चाहे गर्मी हो या सर्दी धूप का असर हर मौसम में होता है। अधिकतर लोग धूप में निकलने से पहले सनस्क्रीन का उपयोग करते है। क्योंकि यह सूर्य से आने वाली UV किरणों से त्वचा की रक्षा करती है साथ ही त्वचा को टैनिंग से भी बचाती है।
कुछ लोग धूप में जाने से पहले चेहरे को भी कवर कर लेते है। जिससे पता चलता है की वे अपनी त्वचा की रक्षा के लिए कितने जिम्मेदार होते है।
हम सभी चाहते है की हमारी त्वचा सूर्य की किरणों से बची रहे और हमेशा निखरी हुई लगे। पर जानकारी के अभाव में हम कुछ ऐसी चीजें इस्तेमाल कर लेते है जो की धूप में जाने के बाद त्वचा पर बुरा प्रभाव डालती है।
कुछ चीज़ो को लगाने के बाद धूप में जाने से हमारी त्वचा को नुकसान पहुँचता है साथ ही त्वचा पर एलर्जी होने का खतरा भी बढ़ जाता है। जानते है वह कौन कौन सी चीजें है जो धूप में निकलने से पहले नहीं करनी चाहिए ताकि हमारी त्वचा सुरक्षित रहे।
Avoid Such Cosmetics Before Going Out in Sun: इन चीजों का इस्तेमाल न करे
दही का पैक
- वैसे तो दही का पैक त्वचा के लिए फायदेमंद होता है किन्तु धूप में निकलने से पहले कभी भी दही का उपयोग नहीं करना चाहिए।
- दही में उपस्थित तत्व धूप के संपर्क में आने के बाद त्वचा पर गलत असर डालते है।
- ऐसा करने से त्वचा पर इरिटेशन की समस्या भी हो सकती है और रैशेस भी आ सकते है।
- दही युक्त कोई भी फेसपैक लगाकर धूप में निकलने से चेहरे की ड्राइनेस बढ़ सकती है।
बोटोक्स
- बोटोक्स के बाद कुछ समय के लिए धूप में निकलना हानिकारक होता है।
- बोटोक्स करने के बाद यह सुझाव दिया जाता है की जिस दिन यह ट्रीटमेंट किया गया है उस दिन धूप में न निकले।
- सूर्य के कारण प्राकृतिक तरीके से होने वाले रक्त वाहिकाओं के फैलाव होने के कारण यह बोटोक्स को ख़राब कर सकता है।
फेसिअल के बाद
- फेसिअल के बाद भी धूप में ना निकलने की सलाह दी जाती है।
- यदि फेसिअल के बाद धूप में निकलते है तो फेसिअल का असर ख़त्म हो जाता है।
- निखार आने की जगह स्किन डल हो जाती है और यह मुहांसो की समस्या का कारण भी बनता है।
बेकिंग सोडा का उपयोग
- बेकिंग सोडा एक नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट होता है जिसे लगाने से चेहरा या शरीर का कोई भी अंग साफ़ और चमकदार बनता है।
- परन्तु इसे लगाने के बाद धूप में कभी नहीं निकलना चाहिए।
- हमेशा प्रयास करे की इसे सुबह लगाकर आप शाम को ही बाहर निकले यदि आपको खास काम ना हो तो।
निम्बू का रस
- यदि धूप में निकलने से पहले ऐसा कोई फेसपैक लगाया हो जिसमे निम्बू का रस मिला हो, तो ऐसा करना चेहरे के लिए नुक़सानदेह हो सकता है।
- निम्बू में उपस्थित एसिड और ब्लीचिंग एजेंट के कारण चेहरे पर रैशेस और पिम्पल काफी मात्रा में हो सकते है।
- याद रखे, यदि निम्बू से संबंधित कोई सामग्री चेहरे पर लगा रही है तो धूप में निकलने से 3 या 4 घंटे पहले ही लगाए।