BCG Vaccine in Hindi: इस टीके से अपने बच्चे को रखें टीबी से हमेशा सुरक्षित

BCG Vaccine in Hindi: इस टीके से अपने बच्चे को रखें टीबी से हमेशा सुरक्षित

हम सब जानते हैं की टीबी एक अत्यंत गंभीर बीमारी है और टीबी की यह बीमारी किसी भी व्यक्ति को किसी भी उम्र में हो सकता है। टीबी की इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को बहुत तकलीफ होती है। इसी टीबी से बचाव के लिए बच्चों को BCG का वैक्सीन लगाया जाता है।

टी.बी. का पूरा नाम है ट्यूबरक्लोसिस होता है। यह एक छूत की बीमारी होती है और इस बेमारी को अगर शुरूआती अवस्था में ही नहीं रोका जाता है तो यह जानलेवा भी हो सकता है। इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति धीरे-धीरे कर के मार जाता है। इसीलिए चिकित्सा वैज्ञानिकों ने इसके लिए नवजात अवस्था में हीं दिए जाने वाले BCG के टीके का खोज किया जिससे भविष्य में टीबी के खतरे को खत्म किया जा सके।

टी.बी. रोग को अन्य कई नाम से जाना जाता है, जैसे तपेदिक, क्षय रोग तथा यक्ष्मा आदि। BCG का यह वैक्सीन नवजात शिशु को आरम्भिक दिनों में हीं दे दिया जाता है ताकि शिशु टीबी के खतरे से हमेशा के लिए बचा रह सके और अपना जीवन हेल्दी रह कर बीता सके। डॉक्टरों की राय में बीसीजी का यह टीका शिशु को जन्म लेने से पंद्रह दिनों के अन्दर अन्दर लगवा देना बहुत जरुरी होता है।

आज के इस लेख में हम इसी BCG के वैक्सीन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें जानेंगे ताकि इसे जान कर आप भी अपने बच्चों के जीवन को टीबी मुक्त बनाने के लिए BCG का वैक्सीन जरूर लगवाएं । आज के लेख में पढ़ें BCG Vaccine in Hindi.

BCG Vaccine in Hindi: टीबी के खतरों से बचाने के लिए जरूर लगायें BCG के वैक्सीन

BCG-Vaccine-in-Hindi

BCG का पूरा नाम Bacillus Calmette–Guérin होता है। BCG Vaccine for Newborn बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। यह एक टीका होता है जो मुख्यतः टीबी की समस्या से रोकथाम के लिये नवजात शिशुओं को लगाया जाता है। जिस भी देश में टीबी होने की संभावनाएं ज्यादा होती हैं उन सभी देशों में नवजात शिशुओं को यह BCG का एक टीका जन्म लेने के बाद जितनी जल्दी हो सके लगा देने की सलाह दी जाती है।

BCG टीकाकरण से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी

  • BCG का यह टीका ज्यादातर मामलों में नवजात शिशु को जन्म के बाद हॉस्पिटल में ही लगवा दिया जाता है। बीसीजी के इस टिका के साथ साथ शिशु को ओरल पोलियो का डोज भी पिला दिया जाता है।
  • हमारे देश में भारत सरकार की ओर से BCG का यह टीका सभी बच्चों के लिए एक तरह से अनिवार्य घोषित कर दिया गया है।

क्या है BCG वैक्सीन?

  • BCG एक प्रकार का वैक्सीन होता है जो शिशु को उसी पूरी उम्र भर के लिए टीबी के रोग से बचा कर रखने के लिए दिया जाता है।
  • अगर BCG Vaccine Price की बात करें तो यह BCG का यह टीका बहुत हीं सस्ता होता है और साथ हीं साथ यह सुरक्षित तथा हर जगह बड़ी हीं आसानी से उपलब्ध हो जाने वाला टीका है।
  • बीसीजी का यह टीका सामान्यतया पांच वर्ष से कम आयु के सभी बच्चों को टीबी की समस्या से बचाव के लिए दिया जाता है।
  • टीबी के अलावा इस वैक्सीन के इस्तेमाल से बच्चों में Bladder Cancer के खतरे की भी संभावना खत्म हो जाती है।

BCG वैक्सीन की शुरुआत

  • BCG के इस वैक्सीन का इस्तेमाल आज भारत सहित बहुत सारे देशों में किया जाता है पर इसका सबसे पहले इस्तेमाल साल 1921 में किया गया था।
  • विश्व स्वाथ्य संगठन के मुताबिक़ BCG के इस वैक्सीन को दुनिया के सबसे सुरक्षित और प्रभावी वैक्सीन्स में से एक माना गया है।

BCG वैक्सीन का Dose

  • BCG का डोज़ अकसर जन्म के समय ही दे दिया जाना चाहिए अगर ऐसा नहीं करते हैं तो जन्म के बाद 15 दिन के अन्दर अन्दर तो ये डोज देना बिलकुल अनिवार्य माना जाता है।
  • BCG के वैक्सीन को उपयोग में लाने का तरीका कुछ इस तरह है की इसे शिशु की त्वचा के अंदर इंजेक्ट कर दिया जाता है।
  • बीसीजी के टीके को शिशु को दे देने बाद शरीर के जिस स्थान पर BCG का टीका दिया गया है उस स्थान को कम से कम एक दिन तक के लिए सूखा रखने की जरुरत होती है।
  • BCG का का यह टीका सिर्फ एक बार ही दिया जाना काफी होता है। पर ऐसा देखा गया है की कभी कभी प्रथम बार टीका देने पर यह कारगर नहीं हो पाता है। ऐसा हो जाने पर सुरक्षात्मक तौर पर इसे 2 से 3 महीने के बाद फिर से उस स्थिति में दोहराया भी जा सकता है।
  • पर यह तभी करना चाहिए जब पहली बार में BCG का यह टीका कारगर नहीं साबित हुआ हो।
  • अब आपके मन में प्रश्न उठ रहा होगा की आखिर BCG का टीका कारगर साबित हुआ है या फिर नहीं इस बात का पता कैसे करेगे तो इसके लिए आप बच्चे की TB skin test करवा सकते हैं। इस टेस्ट की मदद से यह आराम से पता लगाया जा सकता है।

BCG वैक्सीन के दुष्प्रभाव

  • BCG का यह वैक्सीन देने से कुछ शिशुओं पर इसका दुष्प्रभाव भी पड़ सकता है इसकी संभावना भी रहती है।
  • BCG का वैक्सीन बच्चे को दे देने के कुछ वक़्त के बाद भी अगर यह दुष्प्रभाव खत्म नहीं हो पा रहे हों तो आपको अपने बच्चों को तुरंत इस बाबत किसी बाल रोग विशेषज्ञ से संपर्क करना चाहिए।

क्या हो सकते हैं दुष्प्रभाव

  • उलटी की समस्या- अगर वैक्सिनेसन करवाने के बाद आप के शिशु को उलटी होने लग जाती है तो आप इसे टीके के दुष्प्रभाव के एक लक्षण के रूप में देख सकते हैं। अगर इस दौरान बच्चे की उलटी नहीं रुके तो तुरंत अपने डॉक्टर के साथ संपर्क करें।
  • बुखार की समस्या- कुछ बच्चों को BCG का वैक्सीन लगवाने के बाद बुखार चढ़ जाने की समस्या से भी दो चार होना पड़ सकता है। अगर यह बुखार कुछ समय में नहीं उतर रहा हो तो आप को तुरंत हीं अपने डॉक्टर से इस बाबत संपर्क करना चाहिए।

आज के इस लेख में आपने पढ़ा BCG वैक्सीन के बारे में। अगर आपके घर में भी कोई नया मेहमान आने वाला है या अभी अभी को बच्चा हुआ है तो उसके लिए जल्द हीं BCG के टीके का प्लान करें और उसे टीका दिलवा दें ताकि वो अपनी पूरी जिन्दगी टीबी की बीमारी होने से बचा रह सके और एक स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सके।

Subscribe to