Bridal Eye Makeup Tips: ऐसे करे दुल्हन की आँखों का मेकअप

Bridal Eye Makeup Tips: ऐसे करे दुल्हन की आँखों का मेकअप

शादी के दौरान लोगो कि निगाहें दुल्हन पर ही रहती है कि वह कैसी दिखती है, खासकर कैमरे कि तो रहती ही है। इसके लिए जरूरी होता है दुल्हन का मेकअप सही ढंग से हो ताकि वह सुन्दर दिख सके।

शादी किसी भी महिला के जीवन में सबसे महत्वपूर्ण घटनाओं में से एक है। इसलिए वह चाहती है की उस दिन वह परफेक्ट दिखे।

चेहरे के मेकअप के साथ साथ आँखों का मेकअप भी बहुत मायने रखता है। यदि आँखों का मेकअप सही नही है तो पूरा लुक ख़राब हो जाता है। इसके लिए चाहिए कि दुल्हन कि आँखों के मेकअप पर विशेष ध्यान दे, जिससे उसकी आँखे सुन्दर और आकर्षक लग सके।

सुन्दर और आकर्षक आँखों के मेकअप के लिए कुछ टिप्स जरुरी होते है। दुल्हन का मेकअप उसके फेस के अनुरूप ही होना चाहिए। आइये जानते है Bridal Eye Makeup Tips के बारे में।

Bridal Eye Makeup Tips: दुल्हन की आँखों को खूबसूरत बनाये

मेकअप करने से पूर्व सुझाव

  • आँखों के मेकअप से एक दिन पहले ही अपनी आईब्रो बनवा ले। क्यूंकि यदि उसी दिन आईब्रो बनवाते है तो भोहो के आस पास लालिमा और सूजन बनी रहती है, जो आपके लुक को ख़राब कर सकती है।
  • साथ ही अच्छी नींद लेना भी जरुरी है ताकि आपका चेहरा फ्रेश लगे।
  • आई मेकअप के लिए टिसू , फाउंडेशन/ कंसीलर, आई लाइनर, मस्कारा,काजल, आईशेडो ,कुछ ब्रश या फिर आप आई लेंस का भी उपयोग कर सकती है।

मेकअप कैसे करे?

कंसीलर का इस्तेमाल

  • सबसे पहले चेहरे और गर्दन को पूरी तरह से साफ कर ले।
  • इसके बाद अपने आँखों पर कंसीलर को लगाये। इससे आँखों पर यदि कोई डार्क सर्कल या धब्बे होंगे तो वह नही दिखेंगे।

आई शेडो का चुनाव

  • इसके बाद आई शेडो का चुनाव करे जो आपकी ड्रेस से मेल करता हो।
  • आप चाहे तो गोल्डन और स्मोकी बालक कलर का कॉम्बिनेशन भी इस्तेमाल कर सकती है यह किसी भी ड्रेस पर सूट करता है।
  • अब एक अच्छी क्वालिटी के ब्रश का उपयोग करे। इसका उपयोग पलकों के दोनों कोने (अन्दर से और बाहर कि ओर) पर करे।
  • इसके बाद एक अन्य कोट पलकों के मध्य में लगाए। अपनी आँखों के कोने की ओर स्ट्रोक दें और उसे अच्छे से मिला ले।

काजल और लाइनर

  • अपनी आँखों पर पतला काजल लगाये, इसके बाद आई लायनर को आँखों पर लगाये।
  • आईलायनर लगाने के लिए अंदरूनी कोने के पास एक पतली रेखा से शुरू करे और अपनी आँखों के बाहरी कोने की तरफ एक मोटी सी लाइन बनाये।
  • आप किस तरह के दिखते हैं, इसके आधार पर आप अपनी आँखों के पैटर्न का चयन भी कर सकते हैं।
  • आप पंखों वाला, फैला हुआ, डबल पंख वाला आदि पैटर्न का उपयोग कर सकती है।

आई लैशेस और मस्कारा

  • मस्कारा लगाने से पलके मोटी लगती है, इसलिए इसका भी उपयोग करे।
  • मस्करा पूरी तरह से सूखने के बाद कर्ल का प्रयोग करें। यह आपके लेशों के लिए एक आकृति प्रदान करता है।
  • यदि आप चाहे तो नकली आई लैशेस का भी इस्तेमाल कर सकती है, जो आपके फेस पर सूट हो सके।
Subscribe to