आपने अक्सर अपने घर की दीवारों, दरवाजों, खिड़कियों के आस पास छिपकली जरूर देखा होगा। चाहे किचन हो या फिर स्टोर रूम छिपकलियां घर के किसी भी कोने में मौजूद हो सकती है। महिलाएं और बच्चों तो छिपकलियों से बहुत ज्यादा डरते है। आपने देखा होगा अक्सर आपके घरों में भी जब Chipkali कह़ी दिखाई देती होगी तो आपके घर के बच्चे और महिलाएं उससे देखकर ही घबराने लगने है और इधर उधर भागना शुरू कर देते हैं।
अगर आपके घर में बहुत ज्यादा छोटे बच्चे हो तो छिपकली का घर में होना और ज्यादा खतरनाक हो सकता है क्योंकि छोटे बच्चे नासमझ होते है और वो हर जीव जन्तु को देखते ही उसे पकड़ने के लिए भागते है। यूं तो छिपकली आपके घर के छोटे छोटे कीड़ों को खा जाती है पर फिर भी छिपकली का होना स्वास्थ्य की दृष्टि से भी अच्छा नही होता।
छिपकली अगर किसी खाने की वस्तु में गिर जाये तो वो उसे दूषित और संक्रमित कर सकती है। ज्यादातर छिपकलियाँ किचन में मौजूद होती है इसलिए उसका खाने में गिरने का भी बहुत ज्यादा डर बना हुआ रहता है। बहुत बार छिपकलियाँ गर्मी के दिनों में दीवार से उतरकर नीचे जमीन पर भी चलने लगती है ऐसे में अगर गलती से उस पर अँधेरे में आपका पाँव रखा जाये तो ये भी अच्छा नही होता है।
कुछ लोग तो छिपकली से इतना ज्यादा परेशान हो जाते है की अगर वो छिपकली को देख लेते है तो या तो वो पहले उसे भगाने की कोशिश में रहते है पर कह़ी अगर छिपकली ऐसे कोने में चली जाती है जहाँ से उन्हें नजर नही आती तो ऐसे में वो लोग चैन से सो तक नही पाते है अगर घर में बच्चे हो तो ऐसी चिंता करना जायज़ भी है। परन्तु अब आपको छिपकली को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नही है आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बतायेंगे जिन्हें आज़माकर आप भी छिपकली की चिंता से मुक्ति पा सकते है। जानते है Chipkali Bhagane Ke Upay.
Chipkali Bhagane Ke Upay: इस तरह भगाये छिपकली को अपने घर से दूर
घर से छिपकली भगाने के उपाय: How to get rid of Lizards at Home
लाल मिर्च पाउडर है छिपकलियों को भगाने में कारगर:
- छिपकली को भगाने के लिए आप एक चम्मच तीखी लाल मिर्च पाउडर को लेकर एक गिलास पानी में घोल बना ले और इसे किसी स्प्रे बोटल में भर ले और जहाँ भी छिपकली निकलती है वहां पर इससे स्प्रे कर दे।
- इस स्प्रे के कारण छिपकली निकलना बन्द हो जाएगी। ये एक बहुत ही अच्छा उपाय है छिपकली को घर से भगाने के लिए। पर बस ये ध्यान रखे की स्प्रे सावधानी पूर्वक करे स्प्रे करते समय गलती से भी आपकी आँखों में ये स्प्रे नही जाये। इस स्प्रे को बच्चों से भी दूर ही रखे।
काली मिर्च पाउडर का उपयोग:
- जिस तरह लाल मिर्च पाउडर का स्प्रे बना सकते है उसी तरह एक चम्मच काली मिर्च पाउडर को लेकर एक गिलास पानी में घोल बना ले।
- इसे किसी स्प्रे बोटेल में भर ले और जहाँ भी छिपकली निकलती है वहां पर इससे स्प्रे कर दे छिपकली घर में निकलना बंद हो जाएगी।
कॉफी पाउडर है असरदार:
- ये सबसे अचूक नुस्खा है जिसकी गंध छिपकली बिलकुल भी बर्दाश्त नही कर पाती है।
- कॉफी पाउडर को तम्बाकू पाउडर के साथ मिला लें और इसकी छोटी-छोटी गोलियां बनाकर वहां-वहां रख दें जहां छिपकलियां आती है।
- अगर छिपकलियां इन गोलियों को खा लेगी तो वह मर जाएगी। वैसे तो छिपकली इसकी गंध से ही घर से भाग जाएँगी।
मोर पंख:
- मोर पंख को घर में रखना वस्तु के हिसाब से भी अच्छा माना जाता है साथ ही अगर आप मोर पंख को घर में रखते है तो आप इससे छिपकलियों को भी भगा सकते है।
- जब आप अपने घर के उस हिस्से में मोर पंख रखेंगे जहाँ छिपकलियाँ आती है तो मोर पंख को देख कर के छिपकली घर में बिल्कुल नही आएगी।
- मोर पंख से आप अपने बच्चों की नजर भी उतार सकते है। इसलिए इसे घर में रखना बहुत अच्छा होता है। मोर पंख अगर बहुत ज्यादा पुराना हो जाए तो उसे बदल देना चाहिए।
फेनायल की गोलियां:
- फेनायल की गोलियों को आप अपने घर की अलमारी में तो रखते ही है जिससे कपड़ो में से बदबू नही आये।
- पर अगर आप फेनायल की गोलियों को ऐसी जगह रख दे जहाँ से छिपकली आती हो तो इसकी गंध से छिपकली भी नही आएगी।
प्याज:
- प्याज की खुशबू छिपकलियों को भगाने में बहुत असरदार होती है। प्याज की खुशबू से ही छिपकली भाग जाती है।
- इसके लिए आप प्याज को काटकर घर की लाइट्स और बल्ब पर लटका दीजिये। इससे घर में छिपकलिया आएँगी ही नही।
- ज्यादातर छिपकली रौशनी के पास ही आती है इसलिए लाइट्स पर प्याज लटकाना अच्छा रहता है।
लहसुन की कलियाँ:
- लहसुन का स्वाद और उसकी महक जहां हम सभी को बहुत अच्छी लगती हैं वहीं छिपकली को इसकी गंद बिलकुल पसंद नही आती है।
- यहीं कारण हैं कि लहसुन छिपकलियों को घर से दूर भगा देता है।
- लहसुन से निकलने वाली गंध से छिपकलियां दूर भागती हैं। इसके लिए लहसुन की चार से पांच कलियों को उन जगहों पर रख दें या लटका दें जहां आपकों छिपकलियां दिखती हों छिपकलिया दिखना बंद हो जाएगी।
बर्फ वाला ठंडा पानी:
- अगर आपको घर में अचानक से छिपकली नजर आये तो आप उस पर बर्फ वाला ठंडा पानी स्प्रे करके उसे भगा सकते है। ठंडे पानी से वो जल्दी से भाग जाती है।
बाज़ार में वैसे तो छिपकली को भगाने के लिए कई सारे विषैले पदार्थ आसानी से मिल जाते है अगर आपके घर में बच्चे या पालतू जानवर नही है तब आप चाहे तो इनका उपयोग करके भी छिपकली को भगा सकते है। पर अगर आपके घर में छोटे बच्चे और पालतू जानवर हो तो ऐसे में आपको बाज़ार से लाकर किसी भी तरह की कीटनाशक दवा का इस्तेमाल छिपकली को भगाने के लिए नही करना चाहिए क्योंकि अगर ये दवाई बच्चे के हाथ लग जाये तो घातक सिद्ध हो सकती है। इस बात का विशेष ध्यान रखे।