Dark Knees And Elbows से निजात दिलाएंगे ये असरकारी Gharelu Nuskhe

Dark Knees And Elbows से निजात दिलाएंगे ये असरकारी Gharelu Nuskhe

हमेशा से लोग खूबसूरती के लिए पागल रहे हैं और इस ख़ूबसूरती का मतलब सिर्फ गोरा चेहरा नहीं होता। ख़ूबसूरती सही मायनों में पूरे शरीर की तरफ इंगित करती है। इसमें शरीर के हर हिस्से को साफ़ एवं सुन्दर बनाने पर जोड़ दिया जाता है। पर हमारे शरीर में कुछ ऐसे अंग होते हैं जो बाकी शरीर से डार्क नजर आते हैं। कोहनी और घुटने इन्हीं में से आते हैं जो ज्यादातर बिलकुल काला सा नजर आता है।

कोहनी और घुटनों की डार्कनेस से आजकल सिर्फ लड़कियाँ ही नहीं बल्कि लड़के भी परेशान रहते हैं। वैसे लड़कों के लिए यह बहुत ज्यादा मायने नहीं रखता पर लड़कियाँ अपने चेहरे तथा शरीर के अंगों की ख़ूबसूरती को लेकर बहुत अधिक सजग रहा करती हैं।

जिन महिलाओं की कोहनियां तथा घुटने डार्क हो जाते हैं उन्हें स्लीवलेस ड्रेस और शार्ट ड्रैस पहन पाना अच्छा नहीं लगता है। ऐसे लोग अक्सर अपने घुटनों एवं कोहनियों को ढक कर रखते है और इसके कारण उनमे एक हीन भावना भी जाग जाता है।

अगर आप को भी अपनी डार्क कोहनी और घुटने से परेशानी है तो आज के लेख में हम इस कालेपन से निजात पाने के कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिसे पढ़ कर आप भी अपनी इस परेशानी से निजात प्राप्त कर सकते हैं। ये सभी नुस्खे बिलकुल नैचुरल हैं इसलिए इसके इस्तेमाल से आपको किसी प्रकार का दुष्प्रभाव भी सहना नहीं पड़ेगा और बड़ी आसानी से आप अपनी समस्या से छुटकारा पा लेंगे। पढ़ें Dark Knees And Elbows.

Dark Knees And Elbows: कोहनी तथा घुटनो को सफाई करें इन घरेलू नुस्खों से

Dark-Knees-And-Elbows-in-Hindi

अपने फेस को चमकाने और गोरा बनाने के लिए आजकल लोग क्या कुछ नहीं करते हैं लेकिन क्या आप अपने चेहरे की तरह ही ख़ास ख्याल अपनी कोहनी और घुटने पर भी रखते है? आपने शायद ही कभी अपने शरीर के इन हिस्सों का ख्याल रखा होगा इसीलिए इन जगहों पर कालापन कुछ ज्यादा बैठ जाता है और इसके कारण आपकी सुंदरता भी थोड़ी कम हो जाती है। अगर सच बताऊँ टी घुटने तथा कोहनी की सफाई करना कोई बहुत ज्यादा कठिन कार्य नहीं है और ना हीं इसके लिए आपको बार बार पार्लर जाने की आवश्यकता है। आइये जानते हैं कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे जिसकी मदद से आपके Dark Elbows और Dark Knees भी चमक उठेंगे।

Black Elbows और Black Knees की Skin Whitening के उपाय

बादाम का तेल: Almond Oil

  • बादाम का तेल त्वचा के लिए बहुत फ़ायदेमंद साबित होता है। इसकी मदद से स्किन टोन को और ज्यादा बेहतर बनाने में सहायता मिलती है।
  • इसका उपयोग करने के लिए आप प्रतिदिन सोने जाने से पहले बादाम के तेल को घुटने तथा कोहनी पर लगाएं।
  • ऐसा नियमित तौर पर करने से आपको इसका सकारात्मक प्रभाव जल्द दिखने लग जायेगा।
  • आप चाहे तो बादाम को पीस के उसका पेस्ट भी लगा सकते है, नहीं तो बादाम के पाउडर को दही के साथ मिश्रित कर इसे भी घुटनों तथा कोहनी पर लगा सकते हैं।
  • ये सब उपाय आपको अपनी त्वचा की रंगत को निखारने में सहायक सिद्ध होंगे।

निम्बू: Lemon

  • निम्बू को एक प्रकार का नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट के रूप में जाना जाता है, साथ ही इसमें विटामिन सी भी बहुत अच्छी मात्रा में मिल जाता है।
  • ये तत्व आपकी स्किन की डेड सेल्स को हटा देते हैं और आपकी स्किन के टोन को बेहतर बनाने में सहायता करते हैं।
  • इसे इस्तेमाल करने के लिए निम्बू को दो हिस्सों में काट लें और अपनी कोहनी तथा घुटनों पर दो मिनट तक के लिए हलके हलके मसाज करें।
  • मसाज के बाद करीब पंद्रह मिनट तक के लिए इस वैसे ही सूखने के लिए छोड़ दें। सूख जाने के बाद इसे गुनगुने पानी की मदद से धो लें।
  • कुछ दिन तक नियमित तौर पर इसका उपयोग करने से आपको इसका प्रभाव दिखने लग जाएगा। इस दौरान बस एक बात का ख्याल रखें की निम्बू का रस लगा लेने के बाद धूप में न जाएँ।

एलोविरा: Aloe vera

  • त्वचा को आकर्षक और हेल्दी बनाने तथा त्वचा संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए एलोविरा एक सरल एवं असरकारी नुस्खा माना जाता है।
  • इसके उपयोग से आप घुटनों और कोहनी के कालेपन की परेशानी से भी छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं। यह एक अच्छा डार्क एल्बो तथा Dark Knees Remedy माना जाता है।
  • इसके उपयोग के लिए एलोवेरा की पत्ती को छील ले और अंदर से उसका जैल बाहर निकाल लें।
  • इसके बाद इस जैल से तीन - चार मिनट तक के लिए अपने घुटनों तथा कोहनी की मसाज करें।
  • मसाज के बाद इसे कुछ देर के लिए सूखने दें और फिर गुनगुने पानी से इसे धो लें। प्रतिदिन दो बार इस नुस्खे का इस्तेमाल नियमित तौर पर करें।

चीनी: Sugar

  • चीनी तवचा पर एक प्रकार के स्क्रब की तरह असर करता है। इसकी मदद से त्वचा की मृत कोशिकाओं को बाहर निकाला जाता है जिससे त्वचा को निखारने में मदद मिलती है।
  • इसके उपयोग के लिए आप दो चम्मच जैतून का तेल ले और इसमें में एक चम्मच चीनी को मिक्स कर दें। इस दौरान ख्याल रखें की चीनी के दाने अच्छे से ना घुल पाएं।
  • अब इस पेस्ट को करीब पांच मिनट तक अपनी त्वचा पर लगाएं और मसाज करें
  • मसाज के बाद कुछ देर के लिए इसे वैसे ही छोड़ दें और फिर सूख जाने के बाद गुनगुने पानी की मदद से इसे साफ़ कर लें।

दही: Curd

  • दही में उपस्थित लैक्टिक एसिड जैसे तत्व त्वचा के लिए बहुत लाभदायक होते हैं। यह ना सिर्फ स्किन टोन को सही करते हैं बल्कि स्किन की सॉफ्टनेस बढ़ने में भी मददगार होते हैं।
  • इसका उपयोग करने के लिए आप दो चम्मच बेसन में दही को मिक्स कर दें और इसके पेस्ट को कोहनी तथा घुटने पर लगाएं।
  • इसके करीब 20 मिनट तक के लिए लगा रहने दें और फिर साफ़ कर दें।
  • इसके अलावा आप दही में सिरका डाल कर इसका पेस्ट भी लगा सकते हैं। इसे भी कुछ देर लगा कर छोड़ दें और फिर धो लें।
  • एक सप्ताह में दो से तीन बार इस नुस्खे का इस्तेमाल आपको फायदा पहुँचाएगा।

नारियल तेल: Coconut oil

  • नारियल तेल त्वचा की सॉफ्टनेस बनाये रखता है और स्किन टोन को भी बेहतर करता हैं।
  • इसमें मौजूद विटामिन इ के गुण त्वचा के लिए बहुत लाभकारी होते हैं।
  • इसके लिए आप रोजाना घुटनों और कोहनी की करीब दस से पंद्रह मिनट तक के लिए नारियल तेल से मसाज करें।
  • कुछ दिनों में इसका असर दिखने लगेगा और आपकी स्किन टोन बेहतर होने लग जायेगी।

हल्दी: Turmeric

  • प्राचीन काल से सुंदरता बढ़ाने के लिए हल्दी का इस्तेमाल किया जाता आ रहा है।
  • Knee Whitening और कोहनी की सफाई के लिए भी हल्दी बहुत मददगार होता है।
  • इसके लिए हल्दी और दूध के क्रीम को मिक्स करके पेस्ट बनायें और इसे कोहनी और घुटनों पर लगाएं इससे आपको लाभ मिलेगा।

आज के लेख में आपने घुटने तथा कोहनी के Skin Lightening के उपयोगी नुस्खे जाने। ये नुस्खे बहुत लाभ पहुँचाते हैं। आप भी इसका इस्तेमाल ज़रुर करें।

Subscribe to