Deemak Control Treatment In Hindi: इस प्रकार पाए घर में लगे दीमक से छुटकारा

Deemak Control Treatment In Hindi: इस प्रकार पाए घर में लगे दीमक से छुटकारा

जब भी कीमती और पसंदीदा फर्नीचर के सुरक्षा की बात आती है सबसे पहले ध्यान दीमक की तरफ जाता है। जी हाँ दीमक अच्छी से अच्छी लकड़ी को भी खा कर ख़राब कर देते है। दीमक को अंग्रेजी भाषा में Termite कहा जाता है।

दीमक बहुत ही छोटे चींटी के समान कीड़े होते है। जो की सफ़ेद रंग के होते है। इनका भोजन लकड़ी होता है इसलिए यह कीमती से कीमती और कठोर से कठोर लकड़ी को भी आसानी से चट कर जाते है।

ज्यादातर यह बारिश के मौसम में देखे जाते है। यह पुरानी चीजों जैसे लड़की के दरवाजे, खिड़की और दीवालों पर लगते है। यह ख़ास कर अँधेरे वाली जगहों पर ही ज्यादा देखे जाते है।

Deemak लकड़ी के अतिरिक्त पुस्तकों में भी लग जाती है जिसे वह नुकसान पहुँचाती है।
इसलिए लकड़ी और पुस्तकों को दीमक से बचाना भी ज़रुरी होता है। जानते है दीमक को अपने घर से किस प्रकार से निकाला जा सकता है। जानते है Deemak Control Treatment In Hindi के बारे में विस्तार से।

Deemak Control Treatment In Hindi: जाने कैसे करे अपने घर से दीमक का खात्मा

Deemak-Control-Treatment-In-Hindi

किन कारणों से लगती है दीमक

कई कारणों से घर में दीमक आ जाती है जैसे-

लकड़ी में नमी होने से

  • दीमक ज्यादातर लकड़ी को अपना निशाना बनाते है। यदि उस पर ध्यान नहीं दिया जाए तो यह पूरी लकड़ी को खोखला बना देते है।
  • यदि लकड़ी में नमी या गीलापन होता है तो लकड़ी में दीमक जल्दी अपना घर बना लेते है।

सीलन के कारण

  • सीलन वाली स्थानों पर भी दीमक को आसानी से देखा जा सकता है।

बारिश के मौसम में

  • बारिश के मौसम में घरो में धूप न निकलने और पानी के कारण नमी बनी रहती है। जिस कारण दीमक जल्दी ही अपना घर बना लेते है।

कई दिनों तक जगह का बंद रहना

  • यदि कोई कमरा बहुत दिनों से बंद है तो उस स्थान पर भी आपको दीमक आसानी से देखने को मिल सकती है।

Deemak Control करने के लिए कुछ उपाय अपनाये जा सकते है। जानते है की इसके लिए आप क्या क्या कर सकते है ?

दीमकरोधी दवा का उपयोग

  • कई बार दीमक बार बार सफाई करने पर भी आ जाते है इसलिए बाजार में मिलने वाली दीमक रोधी दवा का उपयोग कर सकते है।
  • आपने देखा होगा की लकड़ी में छोटे छोटे छेद दिखाई देते है और कभी कभी लकड़ी पर पाउडर जैसा भी दिखाई दिया होगा।
  • यह दीमक के कारण होता है इसलिए ऐसे स्थानों पर जहाँ दीमक की आशंका लगे उस स्थान पर दीमक रोधी दवा डाल दे। ऐसा करने से दीमक मर जाते है।

धूप दिखाए

  • यदि दीमक आपके घर में किसी लकड़ी या फिर किसी वस्तु पर लग गयी है तो उसे 3 से 4 घंटे धूप में रखे। धूप में दीमक दूर हो जाती है।
  • धूप दिखाना बहुत ही अच्छा होता है यह दीमक को पूरी तरह से ख़त्म कर देता है। यदि दीमक एक दिन में पूरी तरह से नहीं जाए तो आप उसे एक दो दिन लगातार धूप में रख सकते है ऐसा करने से दीमक उस वस्तु पर बिलकुल भी नहीं रहती है।

नमक का उपयोग

  • दीमक को पूरी तरह से दूर करने के लिए नमक बहुत ही प्रभावकारी होता है।
  • नमक में ऐसे गुण होते है जो दीमक को पूरी तरह से ख़त्म करने में मदद कर सकते है। इसलिए जब भी आप ऐसी जगह देखे जहाँ पर दीमक दिख रहे है उस स्थान पर आप नमक को डाल दे।
  • इससे दीमक नष्ट हो जाते है।

लाल मिर्च से दीमक को भगाये

  • दीमक को कड़वी और तीखी चीजें अच्छी नहीं लगती है।
  • इसलिए यदि आप उन स्थानों पर जहाँ दीमक है उन पर लाल मिर्च का छिड़काव कर सकते है ऐसा करने से दीमक ख़त्म हो जाते है और वापस नहीं लगते है।

पेस्ट कंट्रोल

  • आजकल बाजार में ऐसे पेस्ट कंट्रोल आ गए है जो की दीमक को पूरी तरह से ख़त्म कर सकते है। इसलिए यदि आप दीमक को घर से निकालना चाहते है तो पेस्ट कंट्रोल करवा सकते है।
  • यह भी बहुत असरकारी होता है। बारिश के मौसम में तो आप अपने घर में पेस्ट कंट्रोल करवा सकते है इससे दीमक नहीं लगते है।
  • समय समय पर पेस्ट कंट्रोल करवाते रहे।

पेंट का उपयोग

  • आप दीमक की सफाई करके उस स्थान पर पेंट कर दे। ऐसा करने से दीमक नहीं लगते है।
  • इसलिए आप अपने घर के फर्नीचर पर समय समय पर पेंट करवाते रहे।

हींग का उपयोग

  • हींग घरो में आसानी से मिल जाती है। पर आपको बता दे की हींग का उपयोग करने से दीमक को दूर किया जा सकता है।
  • हींग में पाए जाने वाले गुण दीमक को पूरी तरह से नष्ट कर देते है।

अन्य Termite Treatment

  • घर में लगी किसी फर्नीचर पर से दीमक को हटाने के लिए आप नीम के पत्तों का भी इस्तेमाल कर सकते है। जहाँ आपको दीमक दिख रहे है वहां पर नीम के पत्ते डाल दीजिये। नीम के पत्ते कड़वे होते है जिसके कारण दीमक ख़त्म हो जाते हैं। आप चाहे तो नीम के रस का भी छिड़काव कर सकती है।
  • करेले का रस भी दीमक को नष्ट करने के लिए असरकारी होता है इस लिए इसका भी उपयोग किया जा सकता है।
  • टर्मिनेटर की मदद से भी दीमक को दूर किया जा सकता है। यह भी दीमक को भागने में लाभकारी होता है।
  • दीमक का खात्मा करने के लिए आप चाहे तो बॉरिक एसिड का भी उपयोग कर सकते है। इसका दीमक वाली जगहों पर छिड़काव कर दे। दीमक पूरी तरह से नष्ट हो जाएगी।
  • घर में ऑरेंज आयल का स्प्रे करना भी अच्छा होता है यह भी दीमक को नष्ट करने में सहायक होते है।

नोट- दीमक नमी वाले स्थानों पर उत्पन्न हो जाते है इसलिए अपने घर की नियमित रूप से साफ सफाई करते रहे साथ ही पानी को एक जगह पर एकत्रित न होने दे। अपने घर की जगहों को नमी से बचाये। घर में कोई भी स्थान को ज्यादा दिनों तक बंद ना रहने दे। हवा के आते रहने से भी दीमक पनपते नहीं है।

इस तरह आप घरो में लगने वाली दीमक को नष्ट कर सकते है। याद रखे जितना हो सके स्वच्छता रखे। ऐसा करने से दीमक जैसी कीड़े घर में नहीं पनप सकते है। साथ ही बीमारियाँ भी नहीं होती है।

Subscribe to