House Cleaning Tips: इन घरेलू टिप्स को अपना कर रखें अपने घर को हमेशा स्वच्छ

House Cleaning Tips: इन घरेलू टिप्स को अपना कर रखें अपने घर को हमेशा स्वच्छ

हमारे दैनिक जीवन के कार्यों में Ghar ki Safai का कार्य भी बहुत महत्वपूर्ण होता है। इसमें घर की साफ़ सफाई के अंतर्गत फर्श के टाइल्स की सफाई, बाथ रूम की साफ़ सफाई, फर्नीचर की साफ़ सफाई, कपड़ों की साफ़ सफाई और रसोई की साफ़ सफाई भी शामिल होती है।

हमेशा सेहतमंद एवं तंदरुस्त बने रहने के लिए केवल अच्छे खान-पान का सेवन ही जरूरी नहीं होता बल्कि इसके साथ साथ अपने घर और आस पास की स्वच्छता का ख्याल रखना भी बहुत आवश्यक होता है। आपके पूरे परिवार का हेल्थ आपके घर की स्वच्छता पर भी उतना ही प्रभाव डालता है, जितना की आपका खान-पान प्रभाव डालता है।

अगर आपके आस-पास का क्षेत्र के पर्यावरण या फिर नित्य जीवन में उपयोग में आने वाली चीजें गंदगी से भरी हुई होती हैं तो आप इसके संपर्क में आ कर बीमार भी पड़ सकते हैं। ख़ास कर के गर्मियों तथा बरसात के मौसम में अपने आस पास साफ-सफाई रखने की बहुत ज्यादा जरुरत पड़ती है क्योंकि ऐसे वक़्त में बैक्टीरिया बहुत तेजी से फैलने लगते हैं।

वैसे ज्यादातर ऐसा देखा जाता है की घर की साफ़ सफाई का कार्य घर की महिलाएं करती हैं और घर के बाहर की साफ़ सफाई का ख्याल पुरुषों के जिम्मे होता है। इस आम सहमति से लोग अपनी साफ़ सफाई को पुराने समय से करते आ रहे हैं। आज के वक़्त में जब हर कोई बहुत व्यस्त हो गया है तो उसे सफाई के लिए समय नहीं मिल पाता है। ऐसे में आपको आज के लेख में बताये गए उपायों का इस्तेमाल कर साफ़ सफाई करना चाहिए। पढ़ें House Cleaning Tips.

House Cleaning Tips: घर की साफ़ सफाई के उपयोगी घरेलू टिप्स

House-Cleaning-Tips-in-Hindi

स्वच्छ और सुन्दर घर आखिर कौन नहीं चाहता है, ऐसा घर हर किसी को पसंद आता है। पर क्या आपको पता है की आपके घर में रखी हुई हर वस्तु की स्वच्छता का ख्याल अलग अलग किसी ख़ास तरीके से रखा जा सकता है। अगर आप चाहें घर की हर चीज को एक ही तरीके से साफ नहीं किया जा सकता है। आइये जानते हैं Home Cleaning Tips के बारे में।

पंखे को साफ़ रखें

  • हर किसी के घर में पंखे तो होते ही हैं और इन पंखों पर बहुत ज्यादा गंदगी बैठ जाती है।
  • इसलिए समय-समय पर इन पंखे को भी साफ करते रहना जरूरी होता है ।
  • घर की छत पर लगा गंदा पंखा आपके खूबसूरत घर की पूरी सूरत बिगाड़ कर रख देता है और यह देखने में भी बहुत बुरा लगता है।
  • इसमें लम्बे समय तक जमी हुई धूल-मिट्टी भी उड़-उड़ कर आपके खाने में भी पड़ती रहती है।
  • इसे साफ करने के लिए आप तकिए के पुराने कवर का उपयोग कर सकते हैं।
  • पंखे के तीनों ब्लेड को तकिए के पुराने कवर के अंदर डाल दें और अच्छे से रगड़ रगड़ कर इसकी सफाई करें और उसकी पूरी गंदगी को कवर के अंदर ही झाड़ लें ।
  • इस Housekeeping Tips की मदद से ब्लेड भी साफ तो होगा ही साथ ही गंदगी भी नहीं फैल पाएगी।

फ्रिज की सफाई करें

  • ख़ास कर के गर्मियों के मौसम में फ्रिज का उपयोग काफी अधिक होता हैं ऐसे में अलग अलग प्रकार की वस्तुओं को रखने से फ्रिज से दुर्गंध आने लग जाता है और इस वजह से फ्रिज गंदा भी हो जाता है।
  • ऐसी स्थिति में स्पंज या फिर किसी भी सामान्य कपड़े पर थोड़ा सा बेकिंग सोडा डाल कर इस House Tips की मदद से फ्रिज की सफाई करें।
  • हर सप्ताह में कम से कम एक बार इस विधि से फ्रिज की सफाई करें। इस विधि से फ्रिज की सफाई तो होगी ही साथ ही साथ बदबू भी दूर हो जायेगी।

कॉफी सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें

  • आम तौर पर हम भारतीय अपने हाथों से खाना खाना पसंद करते हैं। खाना खाने और बनाने के बाद भी अक्सर हमारे हाथों से लहसुन और प्याज की गंध आने लग जाती है।
  • इस गंध को ख़त्म करने के लिए आप अपने हाथों में अच्छी तरह से कॉफी पाऊडर को रगड़ें।
  • ऐसा करने से आपके बदबूदार हाथ खूशबूदार भी हो जाएंगे और बिलकुल साफ-सुथरे भी नजर आएंगे।

किचन स्पंज से करें सफाई

  • आप ज्यादातर अपने किचन के बर्तनों की साफ सफाई के लिए स्पंज का इस्तेमाल करते हैं। स्पंच के इस्तेमाल से गंदी बदबू आने की समस्या बढ़ जाती है।
  • बदबू की समस्या से बचने के लिए समय समय पर इसे साफ करते रहना जरूरी होता है।
  • इसकी सफाई के लिए आप स्पंज को सिरके में भिगो कर दो मिनट तक के लिए माइक्रोवेव में रख दें।
  • ऐसा करने से स्पंज में मौजूद सभी बैक्टीरिया मर जाएंगे और बदबू खत्म हो जाएगी। इससे Kitchen ki Safai अच्छे से हो पायेगी।

बाथरूम साफ़ रखें

  • बाथरूम की सफाई का ख़ास ख्याल रखने की जरूरत होती है। इसलिए बाथरूम में लगे सभी सामान को नया तथा चमकदार बनाए रखने की जरुरत होती है।
  • इसके Cleaning Tips के अंतर्गत आप बेबी ऑयल का उपयोग कर सकते हैं यह इस कार्य के लिए सबसे बेहतर होता है।
  • इसके लिए कॉटन के कपड़े के एक टुकड़े में बेबी ऑयल लगाएं और उससे टैप्स को साफ करें।
  • ऐसा करने से वे एकदम नई की तरह चमक उठेगी।

सिंक पाइप

  • अक्सर हर घर में यह समस्या देखने को मिलती है की किचन की सिंक पाइप गंदगी की वजह से ब्लॉक हो जाती है।
  • ऐसे में इसकी सफाई के लिए आप एक कप नमक तथ बेकिंग सोडा के साथ आधा कप विनेगर को मिलाएं और फिर इस मिश्रण को अपने सिंक पाइप में डाल दें।
  • डालने के बाद करीब दस मिनट तक के लिए उसे एेसे ही रहने दें। इससे पाइप में जमी सारी गंदगी बिलकुल साफ हो जाएगी।

फर्नीचर की सफाई

  • सभी घरों में लकड़ी के फर्नीचर तो होते ही हैं, इनके बिना घर का पूरा इंटीरियर अधूरा अधूरा सा लगता है।
  • यह जितने आकर्षक होते है इसके साफ़ सफाई पर भी आपको उतना ही ज्यादा ध्यान रखने की जरुरत पड़ती है।
  • इसकी सफाई के लिए आप 1/4 कप सिरके में एक कप पानी को मिक्स कर के सफाई करें।
  • सफाई के बाद इसे एक सूखे कपड़े की मदद से अच्छे से पोंछ लें।

आज के लेख में आपने कई सारी Home Cleaning टिप्स के बारे में जाना। इन टिप्स को अपना कर आप अपने घर की साफ़ सफाई का ख्याल रख सकते हैं और स्वच्छता न होने की वजह से होने वाली समस्याओं से बच सकते हैं।

Subscribe to