Khatmal Bhagane Ke Upay: घरेलू उपायों द्वारा अपने घर से खटमल को भगाएं

Khatmal Bhagane Ke Upay: घरेलू उपायों द्वारा अपने घर से खटमल को भगाएं

खटमल एक ऐसा जीव होता है जो सिर्फ रात में या फिर अंधेरे में बाहर निकल कर काटता है। रात को सोते वक़्त कभी कभी कुछ काट लेता है तो अक्सर हमें लगता है की यह मच्छर या फिर चींटी में से कोई होगा पर यह खटमल भी हो सकता है। Khatmal एक बहुत ही सूक्ष्म दिखने वाला जीव होता है कई बार तो यह इतना छोटा होता है की आपको नजर भी नही आता। खटमल ऐसा जीव होता है जो आपके बिस्तर या फिर किसी लकड़ी के पलंग इत्यादि पर भी हो सकता है।

खटमल सीलन वाले स्थान या फिर आपका बिस्तर या पलंग गन्दा हो तो ये आपके बेड पर भी हो सकता है। Bed Bugs की खास बात यह होती है की ये हमारा खून चूसकर ही जिन्दा रहता है। अगर आपने कभी किसी खटमल को मारा होगा तो आपने देखा होगा उसे मारने पर उसके अंदर से खून निकलता है ये वही खून रहता है जिसे उसने रात में जब आप सो रहे होंगे तो चूसा होगा। खटमल का घरों में होना अच्छा भी नही होता है।

खटमल अगर एक बार आपके घर या बिस्तर में हो जाये तो ये बहुत परेशान कर देते है। कई बार खटमल आपके घर में आपके आस-पडोस वालो के यहाँ से भी आ सकते है अगर एक खटमल भी कहीं से आ जाये तो वो एक खटमल ही अनगिनत खटमल उत्पन्न कर सकता है। इसलिए इन्हें जड़ से खत्म करना बहुत आवश्यक रहता है।

अगर आपके घर में छोटे बच्चे हो तब तो आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए की आपके घर में खटमल न पनप पाए और अगर कभी खटमल हो भी जाएँ तो आप कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर उन्हें जड़ से खत्म कर दे। खटमल को मारना स्वास्थ्य की दृष्टि से आपके और आपके घर के बच्चों के लिए बहुत ही आवश्यक होता है। खटमल के काटने पर कई बार आपको कई तरह के इन्फेक्शन का भी सामना करना पड़ सकता है। एक बार अगर आपके घर में खटमल हो जाते है और अगर आपने समय रहते उन्हें खत्म नही किया तो वो आपके पूरे घर के फर्नीचर को भी खराब कर सकते है साथ ही आप जब भी अंधेरे में सोना चाहेंगे दिन हो या रात तब ये खटमल आपको काट काट के लाल चिट्टे आपके शरीर पर कर देंगे साथ ही साथ आप चैन की नींद तक नही सो सकते है इसके कारण। जानते है Khatmal Bhagane Ke Upay के बारे में विस्तार से

Khatmal Bhagane Ke Upay: जाने खटमल को भागने के अचूक उपाय

Khatmal-Bhagane-Ke-Upay-in-Hindi

आज हम आपको यहाँ Khatmal Marne ka Upay बतायेंगे जिन्हें आजमा कर आप खटमल को आसानी से अपने घर में जड़ से खत्म कर सकते है।

बिस्तर और पलंग को धूप में रखे: जब भी आपको लगे आपके घर में खटमल हो गये है तब आप बिना देर करे सबसे पहले अपने बिस्तर को धूप दिखाए साथ ही अपने लकड़ी के फर्नीचर जहाँ भी खटमलो के होने की गुंजाईश हो उन्हें भी धूप में रखे। जहाँ तक सम्भव हो 2-3 महीने में बिस्तरों को धूप दिखा लेनी चाहिए साथ ही बेडशीट आदि को डेटोल से अच्छे से साफ़ करे।

पुदीना: पुदीना खटमलो को मारने में बहुत लाभकारी सिद्ध होता है। आप पुदीने की पत्तियों को तोड़कर अपने बिस्तरों के नीचे रख दे साथ ही पलंग और सभी फर्नीचर में भी पुदीने की पत्तियां बिछा दे। पुदीने की गंध खटमल को सहन नही होती है। पुदीने की गंध के कारण खटमल मर जायेंगे।

केरोसिन का तेल: घर के पलंग और सभी लकड़ी के फर्नीचर में केरोसिन का तेल (मिट्टी का तेल) छिड़क दीजिये। केरोसिन के तेल की गंध से खटमल फर्नीचर से बाहर निकल कर मर जायेंगे।

वेक्यूम क्लीनर: वेक्यूम क्लीनर से अपने घर के सारे फर्नीचर और हर कोने की अच्छे से सफाई कीजिये। कम से कम हफ्ते में एक बार ऐसा ज़रुर कीजिये इससे धीरे धीरे सारे खटमल खत्म हो जाते है।

नीम के पत्ते: नीम के पत्तों को तोड़कर उसे थोड़ा बारीक़ करके अपने पूरे पलंग और बिस्तर के नीचे अच्छे से बिछा दीजिये। नीम की गंध से भी खटमल मर जायेगा।

बीन की पत्तियां: बीन की पत्तियों को भी आप अपने बिस्तर या पलंग के नीचे फैलाकर बिछा सकते है इससे भी खटमल खत्म हो जाते है ये पुराने समय से खटमल को मारने का एक घरेलू उपाय है।

कायेन पेपर: कायेन पेपर एक तरह की लाल मिर्च होती हैं जो कि गिनी राज्य में मिलती है इससे खटमल बहुत जल्दी भागते है आप खटमल मारने के लिए इसका पाउडर बना कर खटमल पर इसका छिडकाव कर सकते है।

टी ट्री तेल: टी ट्री तेल की बोटल आपको बाज़ार में मिल जाएगी आप उसे खरीद कर उसमे थोड़ा सा पानी मिलाकर चाहे तो बिना पानी मिलाये भी आप इसे अपने घर के फर्नीचर पर छिडक सकते है। कम से कम एक हफ्ते तक आप इस तेल को निरंतर बिस्तर, पलंग और सभी लकड़ी के फर्नीचर पर छिडके इससे बहुत जल्दी ही खटमल खत्म हो जायेंगे।

काले अखरोट की चाय: अखरोट के अन्दर फंगस से लड़ने में सहायक होती है यही कारण है कि जिसकी वजह से इसके उपयोग से खटमल को भी मारा जा सकता है। इसके छोटे- छोटे बैग को आप घर के सभी फर्नीचर, पलंग आदि में रख दें ये बहुत ही जल्दी घर के सभी खटमलो को जड़ से खत्म कर देगा।

लैवेंडर और रोज़मेरी: लैवेंडर और रोज़मेरी की सुगंध खटमल सहन नहीं कर पाते है इसलिए इसके फूलों की पत्तियों को लेकर खटमल वाली जगह पर लगाए या इसका परफ्यूम भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इनकी सुगंध से खटमल जल्दी ही खत्म हो जायेंगे।

बेकिंग सोडा: बेकिंग सोडा खटमल को मार देता है। खटमल छुपे होने की सम्भावना वाली जगह के आस पास बेकिंग सोडा छिड़क दें। इसे 5-6 दिन तक रहने दे इसके बाद हटा दें और अच्छे से सफाई कर दें। यह प्रयोग कम से कम 3-4 सप्ताह तक निरंतर करे। इससे खटमल पूरी तरह खत्म हो जायेंगे।

बाज़ार में आपको खटमल को मारने की बहुत सारी कीटनाशक Khatmal ki Dawa भी मिल जाती है चाहे तो आप उसे उपयोग करके भी खटमल से छुटकारा पा सकते है साथ ही ऐसे कई स्प्रे मिल जाते है जो जल्द ही खटमल का खात्मा कर सकते है। अगर आप चाहे तो आप पेस्ट कंट्रोल भी करवा सकते है।

Subscribe to