Ghee For Hair: घी के इस्तेमाल से करे बालों की सही देखभाल और बढ़ाएं हेयर शाइन

Ghee For Hair: घी के इस्तेमाल से करे बालों की सही देखभाल और बढ़ाएं हेयर शाइन

आयुर्वेद में घी को अमृत के समान माना गया है घी से सेहत को तो तन्दुरस्त बनाया जा ही सकता है साथ ही बालों के लिए भी घी किसी वरदान से कम नही है। बालों की किसी भी समस्या का समाधान देसी Ghee से किया जा सकता है।

अभी तक आपने घी को खाने से सेहत को जो फायदे होते है उनके बारे में तो ज़रूर सुना होगा पर यकीनन आपको ये नही पता होगा की देसी घी बालों के लिए कितना गुणकारी है। देसी घी बालों के लिए पूरा प्रोटीन प्रदान करने का काम करता है।

देसी घी से अच्छा आपको बालों के लिए और कोई कंडिशनर नही मिल सकता। आज कल बढ़ते हुए प्रदूषण और धूल-मिट्टी के कारण बालों की समस्या आम हो गयी है। हर कोई बालों की समस्याओं को लेकर परेशान रहता है।

बालों का झड़ना, असमय ही बालों का सफेद होना, बालों में रुसी, बालों का बेजान होना जैसी समस्याएँ आम हो गयी है। इन सब समस्याओं से निजात पाने के लिए अगर देसी घी का इस्तेमाल किया जाये तो यकीनन बालों की हर समस्या से निजात पाई जा सकती है। जानते है Ghee For Hair के बारे में।

Ghee For Hair: आइये जानते हैं बालों के लिए कितना लाभकारी होता है घी का इस्तेमाल

Desi Ghee for Hair Growth

  • देसी घी के इस्तेमाल से बालों में चमक आती है और बाल घने, रेशमी व मुलायम हो जाते है। लम्बे, घने और काले बालों के लिए देसी घी से बालों पर मसाज करना बहुत लाभकारी होता है।
  • देसी घी में अगर प्याज का रस मिलाकर बालों पर लगाया जाये तो इससे बालों का झड़ना बन्द हो जाता है।
  • बालों में कमजोरी आने के कारण बाल टूटकर गिरने लगते है। देसी घी और प्याज के रस को मिलाकर बालों में लगाने से बालों में मज़बूती आती है। साथ ही बालों में शाइनिंग भी आने लगती है और बाल लम्बे भी होने लगते है।
  • अगर बाल बहुत ज्यादा पतले हो गये है और कमजोर हो गये है तो इसपर घी को हल्का सा गरम करके इससे बालों की अच्छे से मसाज करना चाहिए और कुछ देर के लिए बालों को तौलिये से ढंककर रखना चाहिए।
  • हो सके तो बालों को धोने के एक दिन पहले रात में देसी घी को गरम करके बालों पर अच्छे से मसाज करे और अगले दिन बालों को धोये। इससे धीरे-धीरे बालों का झड़ना बिलकुल बंद हो जायेगा।
  • देसी घी का हेयर मास्क बनाकर भी बालों पर लगाया जा सकता है इससे दो मुंह बालों से छुटकारा मिलता है।

बालो की ग्रोथ के लिए घी: Ghee for Hair Growth

घी में ऐसे कई जरूरी पोषक तत्व है जो बालों की लम्बाई को बढ़ाने में बहुत मदद करते है। अगर आपके बालों की लम्बाई नही बढ़ती और आप अपने बालों की ग्रोथ को लेकर चिंता में हैं तो घी आपकी इस चिंता को दूर कर देगा आइये जानते है कैसे –

  • बालों के ग्रोथ के लिए सबसे जरूरी है उन्हें सही व उचित मात्रा में पोषण मिले बालों को पोषण देने के लिए हम अपनी देसी चीजों को भूलकर खतरनाक केमिकल वाले शेम्पू और केमिकल युक्त उत्पादों को अपनाने लग जाते है जिससे बालों को पोषण तो नही मिलता बल्कि बाल पहले से अधिक रूखे और बेजान हो जाते है।
  • बालों को जरूरी पोषण के लिए आवश्यक है की बालों की नियमित रूप से देखभाल और मसाज की जाये।
  • देसी घी में ऐसे गुण है जो आपके बालों को आवश्यक पोषण देते है इसलिए देसी घी आपके बालों के विकास में सहायक है इसके लिए आपको दो चम्मच देसी घी में एक-एक चम्मच प्याज और आंवले का रस मिलाना है और इसे हफ्ते में एक बार जड़ों में लगाकर मसाज करना है।
  • इसे रात में सोने से पहले लगाएंगे तो रातभर में सिर की त्वचा इसे अच्छे से सोख लेगी और कुछ ही हफ्तों में आपको लंबे खूबसूरत बाल मिलेंगे। इतना ही नही बाल मजबूत भी होंगे और धूल व मिट्टी के कारण जो बाल सफेद हो गये है वो भी धीरे-धीरे काले होने लग जायेंगे।
  • गरम घी से बालों की स्कैल्प्स पर मालिश करने से ब्लड सर्कुलेशन भी ठीक होता है और बालों में जान आ जाती है। तेल के स्थान पर अगर देसी घी से बालों की मसाज की जाये तो बालों का विकास दोगुना हो जाता है।

Ghee for Hair Fall Treatment

  • बालों में हेयर फॉल को रोकने के लिए घी से बने हेयर मास्क का इस्तेमाल करना बहुत लाभकारी होता है।
  • हेयर माक्स बनाने के लिए आप थोड़ा सा देसी घी, थोड़ा सा नारियल तेल, निम्बू का रस और एलोवेरा जेल ले लीजिये इन सभी को अच्छे से मिला लीजिये।
  • अब अपने बालों को सुलझाने के बाद इस मास्क को अपने बालों पर अच्छे से लगा ले कम से कम 3-4 घंटे तक इस मास्क को बालों पर लगा रहने दे। चाहे तो बालों को बांधकर शॉवर कैप लगा ले।
  • इसे हफ्ते में एक बार ज़रूर लगाये, इससे धीरे-धीरे बालों का झड़ना (Hair Fall) कम हो जाता है। हेयर फॉल को रोकने के लिए ये सबसे अच्छा ट्रीटमेंट है।
  • अगर बालों में रुसी की समस्या है तो देसी घी के साथ 3-4 चम्मच बादाम का तेल मिलाकर इससे बालों पर अच्छे से मसाज करे। इससे बालों की रुसी खत्म होने लगती है।
  • निम्बू के रस का भी इस्तेमाल कर सकते है निम्बू रूसी को खत्म करने में बहुत लाभकारी होता है। अगर बालों में ज्यादा खुजली की समस्या होती है तो घी से बालों की मालिश करने से इस समस्या में बहुत आराम मिलता है।
  • बच्चों के सिर में भी अगर देसी घी से मालिश की जाये तो इससे उनके बालों का विकास अच्छी तरह होता है। साथ ही अगर शिशु के बाल पूरी तरह नही आ रहे है तो उसे देसी घी से बालों पर मालिश करे। इससे बालों का उगना शुरू हो जाता है।

इसके अलावा देसी घी से बालों की मालिश करने से नींद भी अच्छी आती है और बाल की काले, मुलायम और रेशमी बन जाते है। बालों की प्राकृतिक चमक लाने के लिए आपको देसी घी को हल्का सा गुनगुना कर बालो पर मालिश करे इसके बाद आप अपने बालों में नींबू का रस डालकर उसे 10 मिनट के लिए छोड़ दे। थोड़ी देर बाद बालों को धो ले। बालों में कंडिशनर करने की आवश्यकता नही रहेगी बाल प्राक्रतिक रूप से शाइन करने लगेंगे।

Subscribe to