Natural Mosquito Repellent: मच्छरों से बचाव के असरकारी घरेलु उपाय

Natural Mosquito Repellent: मच्छरों से बचाव के असरकारी घरेलु उपाय

“देखन में छोटन लगे पर घाव करे गंभीर” ये क्षेत्रीय कहावत मच्छरों के ऊपर बड़ी सटीक बैठती है। Machhar होते तो छोटे छोटे से हैं पर जब ये काटने लगते हैं तो परेशानी पैदा कर देते हैं। ये अक्सर झुण्ड में होते है और जिस घर में ये घुस जाते हैं तब हंगामा शुरू कर देते हैं।

ये मच्छर ना सिर्फ आपके शरीर से खून चूसते है बल्कि साथ हीं साथ Mosquito Diseases जैसे मलेरिया, चिकनगुनिया और डेंगू जैसी घातक समस्याओं की भी वज़ह बन कर सामने आते है। जब य मच्छर किसी इंसान को काटते है तब इससे उस इंसान को खुजली तथा दर्द शुरू हो जाता है।

मार्केट में इन मच्छरो का खात्मा करने के लिए बहुत सारे प्रोडक्ट्स और मेडिसिन उपलब्ध होते हैं पर इनमे से कुछ हीं कारगर होते है। वैसे इन मच्छरों से बचाव के लिए कुछ धरेलू उपाय भी होते है जिसका उपयोग कर के आप मच्छरो के आतंक से बचे रह सकते हैं।

आज के इस लेख में हम ऐसे हीं कुछ असरकारी घरेलू उपायों के बारे में बताएँगे जिनका उपयोग आपको मच्छरो के आतंक से ना सिर्फ बचा कर रखेगा बल्कि साथ हीं उनका खात्मा भी कर डालेगा और आप इन इन मच्छरो के आतंक से बाख पायेंगे। पढ़े Natural Mosquito Repellent.

Natural Mosquito Repellent: जाने घरेलु उपाय जिनसे मच्छरों से होगी बचाव

Natural-Mosquito-Repellent-in-Hindi

मच्छरों के बचाव के बारे में जानने से पहले हमे इस बात की जानकारी रखनी होगी की मच्छरो को अपने आसपास और अपने घर से दूर रखने के लिये क्या करना आवश्यक हो सकता है। इसके लिए आपके अपने घर और आस पड़ोस में कहीं भी पानी को ज्यादा समय तक जमा होने देने से रोकना चाहिए। बहुत समय तक एक स्थान पर जमा हुआ स्थिर पानी एक ऐसा स्थान होता है जहां पर मच्छर प्रजनन कर सकते है और उनकी आबादी धीरे धेरे वहां पर बढती हुई चली जाती है। इससे बचने के लिए और अपने घर मे इन मच्छरों के आने से रोकने के लिए या तो अपने घर के सारे दरवाजे खिड़कियां बंद कर के रखें या फिर। इसके अलावा आप रात को अपने बिस्तर एक मच्छरदानी जरूर लटकाएं, इससे यह सुनिश्चित होगा की आपको रात को सोते समय मच्छर परेशान नहीं करें। फिर आप चाहें तो कीट निरोधी या किसी प्रकार का मच्छर रिपेलेंट कॉइल्स या फिर क्रीम भी कुछ घंटों के लिए लगा सकते हैं। आइये अब जानते हैं कुछ Machar se Bachne ke Upay जिसे आप अपने घर पर खुद इस्तेमाल कर सकते हैं।

मच्छरो से बचाव के घरेलू उपाय (Mosquito Control)

पुदीना

  • पुदीना का उपयोग भी मच्छर से बचाव के लिए किया जाता है। दरअसल पुदीना की मजबूत गंध की वज़ह से मच्छर इससे दूर भाग जाते है।
  • इसके इस्तेमाल के लिए पुदीने से इसका तेल निकाल कर इसका उपयोग करे और इस तेल को अपने शरीर पर लगा लें जिससे मच्छर दूर हो जायेंगे।

तुलसी

  • तुलसी तो एक बहुत हीं ज्यादा गुणकारी पौधा होता है और यह हर भारतीय घर में आसानी से मिल भी जाता है।
  • Mosquito Bites से बचाव के लिए तुलसी के पत्तों इस्तेमाल बहुत कारगर माना जाता है।
  • इससे मच्छर के लार्वा का आसानी से खात्मा किया जा सकता है।
  • इसके लिए आपको अपने घर की खिड़की पर या उसके पास में एक गमले में तुलसी का पौधा लगाने की जरुरत होती है।
  • ऐसा करने से यह मच्छरों के प्रजनन क्रिया को पूरी तरह से रोक देता है और मच्छरों को आपके घर के पास से दूर कर देगा।

सुखी बर्फ

  • इंसान श्वसन क्रिया के दौरान जो कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन करता है वह मच्छरों को अपनी तरफ आकर्षित करता है।
  • सूखी बर्फ एक ऐसा पदार्थ है जिससे बहुत ज्यादा मात्रा में कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन होता रहता है इसलिए इसका इस्तेमाल मच्छरों को इकठ्ठा करने के लिए करते हैं।
  • इसके लिए सूखी बर्फ को किसी एक कंटेनर में रख कर इस कंटेनर की कुछ दूरी पर रख दें।
  • जब आस पास के सारे मच्छर उस सूखी बर्फ के कंटेनर की तरफ अट्रैक्ट हो जाये तो कंटेनर के ढक्कन को बंद कर दे।
  • इस पूरी प्रक्रिया में थोड़ा ज्यादा समय लग जाता है, परन्तु यह मच्छरों से छुटकारा पाने का एक बहुत हीं कारगर तरीका है।

कपूर

  • मच्छरों से बचाव के लिए कपूर एक अच्छा पदार्थ माना जाता है।
  • इसके लिए आपको करीब आधे घंटे तक के लिए कमरे को बंद कर के उसमें कपूर को जलाना होता है।
  • बंद कमरे में कपूर जला देने से उस कमरे के मच्छरों को खत्म किया जा सकता है।

नीम का तेल

  • नीम के तेल बहुत सारे समस्याओं में फायदेमंद साबित होते है और इसका इस्तेमाल औषधि की तरह भी किया जाता है।
  • इसके इस्तेमाल के लिए इस तेल में समान मात्रा मे नारियल का तेल मिक्स करें और इस मिश्रित तेल को अपने शरीर की त्वचा के उपर रगड़ ले।
  • इस उपाय की मदद से आप कई घंटो तक के लिए मच्छर के काटने से बचे रह सकते हैं।

लहसुन

  • लहसुन का इस्तेमाल भी मच्छरों से बचाप के लिए प्रभावशाली माना जाता है।
  • इसके लिए सबसे पहले लहसुन के कुछ टुकड़े ले कर उसे कुछ वक़्त के लिए पानी में डाल कर उबालें।
  • इसके उबल जाने के बाद अपने कमरे में यह उबला हुआ पानी हर तरफ छिड़क दें।
  • ऐसा करने से आपके घर के सारे मच्छरों का खात्मा हो जाएगा।
  • यह घर को मच्छर से मुक्त रखने का बहुत अच्छा उपाय माना जाता है।
  • इसके अलावा मच्छर के काटने से बचे रहने के लिए आप दैनिक लहसुन का स्वान भी कर सकते हैं।

ये तेल रखेंगे आपको मच्छरों से दूर

  • लौंग तथा सरसों के तेलो में मच्छर को दूर भगाने के गुण पाए जाते है, और इसी वज़ह से मच्छर आप से दूर हो जाते हैं। इसका उपयोग आप अपने चेहरे तथा शरीर के अन्य अंगों पर भी कर सकते है।
  • लेवेंडर का तेल एक तीव्र गंध छोड़ता है जिसे मच्छर सह नहीं पाता है। इसे आप अपने कमरे सभी हिस्सों में छिड़क दे या फिर अपने शरीर पर लगा के तो यब आपका बचाव करेगा।
  • टी ट्री आयल के अन्दर एंटी-बैक्टीरियल तथा एंटी-फंगल तत्व मौजूद होते हैं जिससे यह मच्छरो से लड़ पाने मददगार होते हैं। इस तेल की तीव्र गंध मच्छरो को दूर भगाए रखती है। आपको इसके प्रयोग के लिए पानी की कुछ बूंदों में टी ट्री तेल की कुछ बूंदों को मक्स कर के इस मिश्रण को अपने शरीर के सभी हिस्सों पर लगाना होता है।

अन्य ध्यान रखने योग्य बातें

इसके अलावा भी आपको मच्छरों से बचाव के लिए कुछ अन्य बातो का भी ध्यान रखना चाहिए जैसे आपको अपने घरो में या फिर घरो के आस पड़ोस में पानी को ज्यादा समय के लिए इकठ्ठा होने देने से रोकना चाहिए, पूरी बाजू के हीं कपडे पहनने चाहिए, अपने कमरे को मच्छरो के आतंक से बचा कर रखने के लिये उन्हें आप जब भी उड़ता हुआ देखे उन्हें हाथ से मार देना चाहिए, घर के बाहर के मच्छरो को घर के अन्दर के वातावरण मे आने देने से रोककर रखने के लिए अपने घर के सभी खिड़की दरवाजे को अच्छे से बंद कर के रखना चाहिए और मच्छरदानी का भी प्रयोग करना चाहिए।

आज के इस लेख में आपने मच्छरों के आतंक से कैसे अपना बचाव किया जा सकता है इस बारे में जाना। अगर आप भी मच्छरों के उत्पात से परेशान है तो लेख में बताई गई बातों का पालन जरूर करे और इन उपायों को इस्तेमाल कर के स्वस्थ रहें।

Subscribe to