Summer Outfits for Girls: गर्मियों के मौसम में पहने ट्रेंडी आउटफिट्स

Summer Outfits for Girls: गर्मियों के मौसम में पहने ट्रेंडी आउटफिट्स

गर्मियों के मौसम के आते हीं लोग अपना लुक गर्मियों के अकॉर्डिंग चेंज कर लेते है। गर्मियों में लोगो की पसंद भी बदल जाती है। इस बार की गर्मियों में आप अपनी ड्रेस और एक्सेसरीज के लिए पेस्टल कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं । ये रंग आजकल बहुत चलन में है।

गर्मियों में लोग गहरे रंग के बजाय हल्के रंग के कपड़े पहनना ज्यादा पसंद करते है और साथ ही कपड़ों के पैटर्न में भी बदलाव देखने को मिल जाता है। लोग समर सीजन में कुछ ऐसे कपड़े पहनना पसंद करते है जिसमे ज्यादा स्वेट न आये और साथ ही जो पहने उसमे गर्मी कम लगे।

गर्मियों में आपको अपने लुक को चेंज करने के लिए कुछ अलग ट्राय करना चाहिए। आपको अपने लुक को निखारने के लिए ड्रेस के साथ कुछ एक्सेसरीज को भी कैरी करना चाहिए इससे आपको मदद मिलती है अपने आप को एक नया और आकर्षक लुक देने में।

इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स देंगे जिससे की आप इस समर सीजन में अपने आप को एक नया लुक दे पाएंगे। इस लेख में नीचे दी गयी टिप्स आपके लिए फ़ायदेमंद साबित होगी। पढ़े Summer Outfits for Girls.

Summer Outfits for Girls: जाने लड़कियों के लेटेस्ट समर फैशन के बारे में

Summer-Outfits-for-Girls-In-Hindi

पेंसिल स्कर्ट

  • आप सोच रहेंगे होंगे की पेंसिल स्कर्ट तो पहले चलन में थी लेकिन यह अब फिर से चलन में आ गयी है।
  • फैशन वर्ल्ड में समर के लिए पेंसिल स्कर्ट ने फिर से एंट्री ले ली है। यह एक बहुत ही प्रिटी लुक देता है।
  • पेंसिल स्कर्ट को आज कल की यंग लड़कियों के बीच काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
  • यह एक ट्रेंडी ऑउटफिट है और साथ ही इसे आप कैजुअल वियर से लेकर स्ट्रीट फैशन तक में देख सकते है।
  • ज्यादातर लड़कियाँ इसे मिक्स एंड मैच स्टाइल में कैरी करना पसंद करती है।
  • आप इस पेंसिल स्टाइल स्कर्ट में कई प्रकार की डिज़ाइन और कलर आसानी से मार्केट में देख सकती है।
  • गर्मियों में ज्यादातर पेस्टल कलर के कपड़ों की डिमांड होती है तो इस टाइप की स्कर्ट्स भी पेस्टल कलर्स में उपलब्ध है।
  • अगर आप चाहे तो प्रिंटेड टॉप के साथ प्लेन पेंसिल स्कर्ट भी ट्राय कर सकते है।

लेस स्कर्ट एंड क्रॉप टॉप

  • लेस स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप आपको एक स्टाइलिश लुक देता है।
  • आप एक सोबर लुक के लिए ब्लैक एंड वाइट के कॉम्बिनेशन को अपना सकती है।
  • जिन लड़कियों को ज्यादा फैशनेबल चीज़े पसंद है, ये लुक उन्हें काफी ज्यादा लुभाता है।
  • अगर आप एक आकर्षक लुक पाना चाहती है तो आप भी इस लुक को ट्राय कर सकती है।
  • इसमें आप फ्लोरल प्रिंट की स्कर्ट भी वियर कर सकती है।
  • आप क्रॉप टॉप के अलावा इसे टेंक टॉप और लूज़ टॉप के साथ भी पहन सकती है।
  • इस समर सीजन में यह लड़कियों के बीच काफी ज्यादा ट्रेंड में है।
  • अगर आप चाहे तो आप लेस टॉप के साथ प्लेन स्कर्ट भी वियर कर सकती है।
  • आप क्रॉप टॉप के साथ पेंसिल स्कर्ट भी वियर कर सकती है।
  • अगर आप प्लेन टॉप पहना प्रेफर कर रही है तो आप उसके साथ लेस फेब्रिक की स्कर्ट पहन सकती है।

डेनिम देगा कूल लुक

  • आप डेनिम स्कर्ट, टॉप और श्रग को भी पहन सकती है।
  • आप डेनिम टॉप के साथ बॉटम वियर के लिए प्लाज़ो या फिर स्कर्ट को भी पहन सकती है।
  • डेनिम की जैकेट या फिर डेनिम टीशर्ट के साथ स्कर्ट कैरी करेगी तो बहुत ही अच्छी लगेंगी।
  • डेनिम और स्कर्ट टीनएजर्स के बीच आजकल बहुत ज्यादा चलन में है।
  • एक परफेक्ट लुक पाने के लिए आप इसके साथ कई प्रकार की एक्सेसरीज को भी कैरी कर सकती है।
  • डेनिम लवर के लिए भी यह एक बहुत ही अच्छा लुक है।

चेक्स पैटर्न ड्रेस

  • गर्मियों में आप भी ट्राय कर सकते है कुछ चेक्स पैटर्न की ड्रेस।
  • आपको चेक्स पैटर्न टॉप में भी मिल जायेंगे और साथ ही स्कर्ट में भी।
  • अगर आप टॉप पर स्कर्ट के अलावा कुछ ट्राय करना चाहते है तो आपको चेक्स आसानी से सभी प्रकार की ड्रेस में मिल जायेंगे।
  • साथ ही इसमें कई प्रकार के कलर कॉम्बिनेशन भी आपको मिल जाएंगे।
  • समर सीजन में वैसे भी ज्यादातर चेक पैटर्न को पसंद किया जाता है। यह आपको पूरी तरह से एक नया लुक देता है।
  • अगर आपने कभी चेक पैटर्न को ट्राय नहीं किया है तो आपको ज़रूर करना चाहिए।
  • आप चेक पैटर्न के टॉप के साथ डेनिम जीन्स, प्लाज़ो या स्कर्ट कुछ भी पहन सकती है।
  • अगर आप स्कर्ट चेक्स पैटर्न में पसंद कर रही हैं तो आपको टॉप प्लेन की पहना चाहिए।

एनिमल प्रिंट ड्रेस

  • समर सीजन में एनिमल प्रिंटेड ड्रेस को भाई बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है।
  • एनिमल प्रिंट्स आपको सभी प्रकार की ड्रेस में आसानी से मिल जाती है।
  • एनिमल प्रिंट के टॉप को आप किसी भी टाइप के बॉटम के साथ कैरी कर सकते हैं।
  • यह आपको टॉप्स और सूट की डिज़ाइन में आसानी से मिल जाते है।
  • एनिमल प्रिंट में ज्यादातर टाइगर प्रिंट और ज़ेबरा प्रिंट पसंद की जाती है।
  • एनिमल प्रिंट का फैशन कभी भी आउटडेटेड नहीं होता है।
  • इस समर आपको एक अलग लुक पाने के लिए एनिमल प्रिंट की ड्रेस को ज़रूर ट्राय करना चाहिए।

डॉट्स डिज़ाइन ड्रेस

  • समर में लाइट कलर्स के साथ हलकी फुलकी डिज़ाइन वाली ड्रेस ही पसंद की जाती है।
  • यह आपकी ड्रेस में कलर कॉम्बिनेशन को शो करती है।
  • आपको यह प्रिंट भी सभी प्रकार की ड्रेस में मिल जाएगी।
  • यह डिज़ाइन ज्यादातर कुर्ते और ट्रेडिशनल वियर पे ज्यादा अच्छी लगती है।
  • इसके अलावा यह कुछ पैटर्न के टॉप में भी अच्छी लगती है।
  • इस प्रिंट की ड्रेस को आप कैजुअल वियर के तौर पर पहन सकती है।
  • यह काफी सिंपल लुक देती है और साथ ही समर के हिसाब से इस प्रिंट का अपना अलग चलन है।
  • यह प्रिंट वैसे तो सभी सीजन में अच्छी लगती है पर समर में इसे यंगस्टर्स के बीच ज्यादा पसंद किया जाता है।

इस लेख में ऊपर हमने आपको बताया की इस समर सीजन में लड़कियों के लिए ऑउटफिट में क्या ज्यादा ट्रेंड में है और आप उस ट्रेंड को अडॉप्ट करेंगे तो यह आपको कैसा लुक देगा।

Subscribe to