Waxing For Men: अनचाहे बालों से पाए छुटकारा, जाने पुरुषों के लिए वैक्सिंग टिप्स

Waxing For Men: अनचाहे बालों से पाए छुटकारा, जाने पुरुषों के लिए वैक्सिंग टिप्स

आजकल जैसे जैसे समय बदल रहा है ठीक वैसे ही मनुष्य अपने जीवन व दिनचर्या में बदलाव ला रहा है। मॉडर्न जमाने को देखते हुए फैशन में भी तरह तरह के बदलाव आ रहे है। फैशन केवल लड़कियों के लिए नहीं होता है, वक़्त के साथ अब जमाना बदल गया है और बच्चे से लेकर बूढ़ों तक सभी को फैशन ने दीवाना कर दिया है।

अपने देखा होगा महिलाएं खुद को अच्छा दिखाने के लिए तरह तरह के मेकअप और ब्यूटी पार्लर प्रोडक्ट्स का उपयोग करती रहती हैं और फैशन के अनुसार खुद को बदलती भी रहती हैं। पर इस फैशन की बदलती दुनिया को देखकर पुरुष भी अब महिलाओं से पीछे नहीं है। पुरुष भी फैशन के अनुसार खुद को बदलने में लगे हुए है ताकि वो भी औरों से सुन्दर और आकर्षक दिख सके।

अपने देखा होगा महिलाएं वैक्सिंग करती है ताकि उनके हाथ पैर खूबसूरत दिखे पर अब इस बदलते फैशन में लड़के भी वैक्सिंग (Male waxing) कराने में पीछे नहीं हट रहे हैं। खुद को कूल दिखाने के चक्कर में अब लड़के भी वैक्सिंग करा लेते है। जो पुरुष जिम जाते है वे अक्सर अपने हाथ, पैरों और छाती के बाल हटवा देते हैं ताकि उनकी पर्सनालिटी अच्छी लगे।

वैक्सिंग से आप शरीर के अनचाहे बाल हटा सकते है। वैक्सिंग दो तरीके की होती है हॉट वैक्सिंग और कोल्ड वैक्सिंग। आजकल लड़को में क्लीन चेस्ट व क्लीन बॉडी का क्रेज़ बहुत चल रहा है। बहुत से लोग फैशन में चक्कर में या जोश जोश में वैक्सिंग करा लेते है पर सावधानियां बरतना भूल जाते है। अकसर कई लड़के जल्दी जल्दी में गलत वैक्सिंग कर लेते है। आज हम आपको बताने जा रहे वैक्सिंग की कुछ टिप्स जिन्हे जानकार आप वैक्सिंग के दौरान होने वाली गलतियों से बच कर रह सकें। आइये जानते है Waxing For Men in Hindi.

Waxing For Men: पुरुषों में वैक्सिंग करवाने का चलन बढ़ रहा है, जाने वैक्सिंग के टिप्स

Waxing-For-Men-in-Hindi

वैक्सिंग बाल हटाने की एक पद्धति का नाम है। वैक्सिंग में बालों को जड़ से हटाया जाता है। शरीर में किसी भी जगह पर वैक्स किया जा सकता है जैसे- हाथ, पैर, पीठ, चेहरा, पेट, चेस्ट आदि। वैक्सिंग भी तरह तरह की होती है जैसे - सॉफ्ट वैक्स, हार्ड वैक्स, फ्रूट वैक्स, चॉक्लेट वैक्स आदि। आजकल बाजार में कई सारे वैक्स के प्रोडक्ट आते है जैसे- Hair Wax for Men, Wax cream for Men, Wax roller Heater, Wax strips इत्यादि

बाल हटाने की तुलना में वैक्सिंग सबसे अच्छा मानी जाती है और इसके कई सारे लाभ भी है। वैक्सिंग करते समय बहुत दर्द होता है। लड़कियों की तुलना में लड़कों के बाल मोटे और कठोर होते है। इसलिए वैक्सिंग के समय पुरुषों को बहुत ज्यादा दर्द होता है। अगर आपकी बॉडी टोंड और आकर्षक है तो वैक्सिंग आप पर अच्छी लगेगी।

अगर बात Body Hair Removal for Men की करें तो सबसे पहले बात बालो की आती है। शरीर के बाल एक प्राकृतिक कवर होते हैं जो मानव शरीर को उपहार दिया जाता है। बहुत से लोग ऐसा बोलते है की पुरुष के शरीर के बाल होना मर्दानगी का प्रतीक है। लेकिन बहुत सी महिलाएं इसे असहज महसूस करती हैं, खासकर तब जब वे बगैर कपड़े के होते हैं। कई सारे लड़को को भी शरीर के बालों से असहज लगता है क्योंकि वे अपनी त्वचा को नीट एंड क्लीन रखना चाहते है। बालों को हटाने के लिए अब कई सारी नई तकनीक आ गई है।

कौन कौन से तरीके हैं बाल हटवाने के: Hair Removal for Men

बहुत से लड़कों को आपने देखा होगा जो अपने अनचाहे बाल हटाने के लिए शेविंग या जीरो मशीन का उपयोग करते है। बहुत से लोग हेयर रिमूवल क्रीम का उपयोग भी करते है। आईये जानते है आप कितने तरीके को से बाल को हटवा सकते है।

रेजर या ब्लेड से बाल हटवाना: Shaving

  • पुरुषों के लिए रेज़र का सीधा उपयोग चेहरे के बालों को हटा देता है, हालांकि रेज़र का उपयोग शरीर के दूसरे हिस्सों जैसे हाथों के हिस्से, पैरों पर और यहां तक कि निजी क्षेत्रों को शेविंग के लिए भी किया जा सकता है।
  • शेविंग के माध्यम से हटाए गए बाल 3 दिनों में वापस बढ़ जाते है फिर वापस से इसे काटना होता है।
  • कई बार शेविंग के दौरान त्वचा कट भी जाते है और त्वचा को लाल कर देते है अगर ध्यान से नहीं करा जाए तो।

ज़ीरो मशीन का उपयोग: Zero Machine

  • यह भी एक अच्छा तरीका माना जाता है जब बाल काटने की बात आती है।
  • सबसे अच्छी बात यह है की इससे स्किन पर कट लगने का डर नहीं रहता है।
  • आप इससे कई तरीकों से बाल को शेप दे सकते है।
  • आप चाहे तो इससे पूरे बॉडी के बाल भी इससे काट सकते है।
  • यह Body Hair Removal का काम भी अच्छे से कर लेता है।

वैक्सिंग से बाल हटवाना: Waxing

  • यह एक लंबे समय तक बालों को हटाने के लिए उपयोगी प्रक्रिया होती है और इसके इस्तेमाल से बाल कम से कम 4 हफ्ते बाद ही वापस आना चालू होते है।
  • आप चाहे तो सलून में भी वैक्सिंग करवा सकते है या फिर खुद घर पर भी इसे कर सकते है।
  • यदि आप ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते है तो घर पर आराम से इसे कर सकते है।
  • घर पर ऐसा करने के लिए मोम, कपड़े का एक टुकड़ा और गर्म पानी की आवश्यकता होती है ।
  • वैक्सिंग भी कई प्रकार की होती है। आप चाहे तो Half Body Wax या Full Body Wax दोनों कर सकते।
  • जब शरीर से बड़ी मात्रा में बाल हटाना होते है तो वैक्सिंग कराया जाता है।

लड़कों के शरीर में चेस्ट के हिस्से पर सबसे ज्यादा बाल आते है और जब यह ज्यादा बढ़ जाते है तो फूहड़ लगते है। इसलिए इसकी वैक्सिंग करना बहुत जरूरी हो जाता है। जो लोग जिम जाते है वे अक्सर वैक्सिंग कराते है ताकि जिम करते है उन्हें ज्यादा पसीना या पसीने के दुर्गंध न आए।

वैक्सिंग के टिप्स: Body Waxing for Men

  • वैक्सिंग करने के लिए सबसे वैक्सिंग वाले जगह को अच्छे से साफ कर ले ताकि धूल और गंदगी वहां से निकल जाए।
  • वैक्सिंग में दर्द कम महसूस होने के लिए पहले वैक्सिंग छोटे से जगह पर स्टार्ट करें। जैसे अगर पैरों की वैक्स कर रहे है तो पंजे से स्टर्ट करें।
  • यदि आपके बाल कड़क है तो पहले एक बार शैम्पू से वाश कर ले फिर अच्छे से पोछ के वैक्सिंग करें।
  • एक बार वैक्सिंग के बाद वापस बाल को काटने के लिए रेजर या ब्लेड का इस्तेमाल न करें। कई बार ग्रोथ कड़क होने पर वैक्स‍िंग के दौरान ब्लीडिंग की संभावना बढ़ जाती है।
  • Body Wax करने के बाद मॉइस्‍चराइजर लगाएं। इससे त्वचा लाल नहीं होगी और जलन होना कम हो जायेगा।

वैक्सिंग करने के बाद त्वचा खूबसूरत हो जाती है क्योंकि बालों की वजह से स्किन काली दिखने लगती है और उनके हटते ही वो साफ़ और गोरी बाजार आने लग जाती है साथ ही साथ त्वचा पर निखार भी आ जाता है।

Subscribe to