Wide Leg Trousers: इस समर सीजन महिलाओ की पसंद बनती जा रही है वाइल्ड लेग ट्रॉउज़र

Wide Leg Trousers: इस समर सीजन महिलाओ की पसंद बनती जा रही है वाइल्ड लेग ट्रॉउज़र

गर्मियों के सीजन में ज्यादातर लोग कम्फर्टेबल ड्रेस पहना ही पसंद करते है। इसलिए इस बार समर सीजन में स्कूल कॉलेज की गर्ल्स और कामकाजी महिलाएं एंगल फिट ट्रॉउज़र और टाइट जीन्स पहना इतना ज्यादा पसंद नहीं कर रही।

इस समर सभी लेडिस के बीच वाइल्ड लेग ट्रॉउज़र ज्यादा पसंद किया जा रहा है क्योंकि यह काफी ज्यादा कम्फर्टेबल होते है और समर्स में तो इससे अच्छे और कम्फर्टेबल बाहर पहन कर जाने वाले ऑउटफिट और कोई हो नहीं सकते हैं ।

यह आपको एक स्टाइलिश लुक देता है और साथ ही इसमें कई प्रकार की वैराइटी भी मार्किट में आपको आसानी से उपलब्ध हो जाती है। इन ट्रॉउज़र की सबसे अच्छी बात यह है की ये कैज़ुअल और फॉर्मल्स दोनों टाइप में आते है। फेमिनिन लुक के लिए वाइड लेग ट्राउजर्स गर्ल्स की पहली पसंद है।

इस लेख में हम आपको आज वाइड लेग ट्राउजर्स के बारे में बताने जा रहे हैं की यह किस तरह के होते है और इन्हे कैसे केरी कर के आप अच्छे लग सकते है। इस लेख में पढ़े Wide Leg Trousers.

Wide Leg Trousers: पढ़े नए ट्रेंड के वाइड लेग ट्राउजर्स के बारे में

Wide-Leg-Trousers-in-Hindi

प्लीटेड वाइड लेग ट्राउजर्स

Pleated-Wide-Leg-Trousers

  • इस टाइप के ट्राउज़र्स में फ्रंट साइड पर प्लीट्स होती है।
  • किसी किसी ट्राउजर्स में साइड में प्लीट्स होती है।
  • इस टाइप के ट्राउजर्स थोड़े घेरे वाले होते है।
  • यह कई प्रकार के कपड़ों के फैब्रिक में बनाये जाते है।
  • इसमें सबसे ज्यादा बॉटम प्रिंट वाले ट्रॉउज़र पसंद किये जाते है।
  • इस ट्राउजर्स में वेस्ट पर एक बेल्ट होता है फिर उसके नीचे से प्लीट्स स्टार्ट होती है।
  • कम प्लीट्स और प्लेन ट्राउज़र्स फॉर्मल्स में भी पहने जा सकते है।
  • प्रिंटेड और कलरफूल प्लीटेड Wide Leg Pants या ट्राउजर्स को कैज़ुअल में पहना ज्यादा पसंद किया जाता है।
  • विंटर्स में पहनने के लिए इस टाइप के ट्रॉउज़र वेलवेट में भी उपलब्ध है।
  • फॉर्मल ट्राउजर्स को शर्ट और टॉप के साथ पहन सकते है।
  • और कैज़ुअल ट्राउजर्स को चाहे तो प्लेन टॉप या फिर क्रॉप टॉप आदि के साथ भी पहन सकते है।

क्रॉप्ड थ्री फाेर्थ वाइड लेग ट्राउजर्स

Cropped-Three-Firth-Wide-Leg-Trousers

  • अगर कुछ नया ट्राय करना है तो इस टाइप के ट्राउजर्स को ट्राय कर सकते है।
  • क्रॉप्ड थ्री फाेर्थ वाइड लेग ट्राउजर्स अपने नाम से दर्शाते है की इनका लेंथ साइज ¾ होगा।
  • यह आपको डेनिम में भी आसानी से मिल जाते है।
  • मतलब वो गर्ल्स जो डेनिम पहना पसंद करती है उन्हें इसे ज़रूर ट्राय करना चाहिए।
  • यह थोड़ा घेरे वाला होता है और बाकी ट्राउजर्स की तरह होता है।
  • जो लोग समर में डेनिम पहना चाहते ये उन लोगो के लिए यह एक परफेक्ट ऑप्शन है।
  • इस क्रॉप्ड थ्री फाेर्थ वाइड लेग ट्राउजर्स को श्रग वाले टॉप या जेकेट् के साथ केरी कर सकते है।
  • इसे जो भी लड़की या महिला केरी करती है वो किसी डीवा से कम नहीं लगती है।
  • यह एक काफी स्टाइलिश लुक देता है
  • इस पैटर्न को कई सेिलब्रिटी भी पसंद करती है।

स्ट्राइप्ड लेग पैंट्स/ट्राउजर्स

Striped-Leg-Pants-Trousers

  • इस टाइप के ट्राउजर्स वर्सटाइल होते है।
  • डेन्ट कलर स्ट्राइप्ड लेग ट्राउजर्स के साथ आप इसे शर्ट के साथ कैरी कर के फॉर्मल्स की तरह पहन सकती है।
  • अगर कैज़ुअल में पहनना है तो इसे किसी भी ट्रेंडी और मैचिंग टॉप के साथ पहने यह स्टाइलिश लुक देगा।
  • इस टाइप के स्ट्राइप्ड लेग ट्राउजर्स सेटिन और क्रेप फेब्रिक में काफी ज्यादा पसंद किये जाते है।
  • इस टाइप के ट्राउजर्स में फ्रंट में बेल्ट होता है और नार्मल थोड़ा घेर होता है।
  • इस की प्रिंट लाइन्स वाली होती है। इस प्रिंट के सतह थोड़े पेंच वर्क वाले होते हैं। ये ट्राउजर्स आसानी से मार्किट में मिल जाते है।
  • इस बार समर्स में स्ट्राइप्ड लेग पैंट्स कॉलेज गोइंग गर्ल्स काफी पसंद कर रही है
  • इस टाइप के ट्राउजर्स के सतह क्रॉप टॉप और क्रॉप टीस एक स्टाइलिश लुक देता है।
  • चाहे तो फ्रिल वाले इसके साथ पहन सकते है वो भी आज कल इसके साथ काफी पसंद किया जाता है ।
  • इन ट्राउजर्स पैटर्न में हाई वेस्ट स्टाइल ज्यादा फेमस है। ज्यादातर High Waisted Trousers ही मार्किट में उपलब्ध होते है।

फ्लोरल प्रिंट वाइड लेग ट्राउजर

Floral-print-wide-leg-trousers

  • समर्स में वैसे भी ज्यादातर फ्लोरल प्रिंट पसंद की जाती है और यह देखने में भी काफी अच्छी लगती है।
  • वाइड लेग ट्राउजर आसानी से फ्लोरल प्रिंट में भी उपलब्ध होते है।
  • कैजुअल लुक में अगर आप कुछ नया ट्राय करना चाहते है तो फ्लोरल प्रिंट वाइड लेग ट्राउजर एक परफेक्ट ऑप्शन है।
  • विंटर सीजन में इस टाइप के ट्राउज़र्स को लैदर जैकेट के साथ केरी किया जाता है।
  • कॉलेज में ज्यादातर गर्ल्स फ्लोरल प्रिंट वाइड लेग ट्राउजर पहना पसंद करती है क्योंकि यह काफी कम्फर्टेबल भी होते है।
  • इसी के साथ कई एक्ट्रेस भी फ्लोरल प्रिंट वाइड लेग ट्राउजर पहना ज्यादा प्रेफर करती है।
  • यह एक स्टाइलिश लुक देता है और साथ ही कई वैराइटी में मिल जाता है।
  • इसके साथ समर में क्रॉप टॉप और टीस पहना पसंद किया जाता है।
  • इसके अलावा अगर आप कही आउटिंग के लिए जा रहे है तो इसके साथ स्ट्रिप वाले टॉप पहन सकते है।

वाइड लेग जम्पसूट

Wide-leg-jumps

  • वाइड लेग ट्राउजर को इतना ज्यादा पसंद किया जाता है इस वजह से मार्किट में आप इस पैटर्न को फॉलो करते हुए अब जम्पसूट भी आने लग गए है।
  • यह जम्पसूट डेनिम में भी आते है जो ¾ लेंथ में भी मिलते है।
  • इसके साथ यह जम्पसूट में बॉटम वाइड लेग ट्राउजर की तरह होती है जो गर्ल्स पर काफी स्टाइलिश लगते है।
  • कई सेलेब्रटीज़ भी इस पैटर्न को काफी पसंद करती है।
  • जम्पसूट में जिस तरह कई वैराइटी मिलती है उसी प्रकार बॉटम वाइड लेग ट्राउजर जैसी होती है और अपर बॉडी के जम्प सूट में डिफरेंट स्टाइल मिल जाती है।
  • यह कई अलग अलग प्रकार के फैब्रिक में आसानी से मिल जाता है।

इस ऊपर दिए लेख में आप ने आज जाना की वाइड लेग ट्राउजर कितने प्रकार के होते है और इसे आप किस तरह से केरी कर सकते है। यह आपको काफी अलग अलग स्टाइल में मार्किट में मिल जाते है। इसकी वाइड रेंज मार्किट में उपलब्ध होती है जो आपको एक अलग और परफेक्ट लुक देती है।

Subscribe to