Winter Fashion: इन सर्दियों में अपनाएँ नए ट्रेंडी विंटर फैशन और बने स्टाइलिश

Winter Fashion: इन सर्दियों में अपनाएँ नए ट्रेंडी विंटर फैशन और बने स्टाइलिश

फैशन का आना जाना तो लगा ही रहता है। मौसम के अनुसार भी फैशन में बदलाव आते रहते है। जैसे की अभी सर्दियों का मौसम शुरू होने वाला है तो फैशन में परिवर्तन भी होगा।  

सर्दियों में गरम कपड़े अपनी जगह बना लेते है। कुछ लोग सर्दी से बचने के लिए इतने सारे गर्म कपड़े पहनते है की वह स्टाइलिश नहीं दिख पाते। साथ ही यदि आप सर्दी में कहीं बाहर जाना चाहते है या फिर किसी पार्टी, शादी को अटेंड करना चाहते है तो आपको चिंता होती है की गर्म कपड़ों के कारण आप अपनी अच्छी ड्रेस नहीं पहन पाएंगे क्योंकि वह गर्म कपड़ों में छुप जाती है।    

यदि आप सर्दियों में भी स्टाइलिश दिखना चाहती है तो आज हम इस लेख में आपको बताने जा रहे हैं की आप सर्दियों में किन किन नए ट्रेंड्स को अपनाकर फैशनेबल नजर आ सकती है।

ऐसे बहुत सारे Winter Outfits होते है जिन्हे आप सर्दियों में पहन सकते है। इसके लिए आपको जानकारी होना चाहिए की कौन सा ऑउटफिट फैशन में चल रहा है। आईये आज के लेख में पढ़ते है Winter Fashion के बारे में विस्तार से।

Winter Fashion: आने वाली सर्दियों में अपनाएं सर्दियों के स्टाइलिश फैशन को

बहुत सारे फैशनेबल Winter Clothes रहते है जिन्हे आप आसानी से अपना सकती है और सर्दियों में सर्दी से बचने के साथ साथ फेशनेबल भी नजर आ सकती हैं। जानते है आप किन किन चीजों को अपने वॉर्डरोब का हिस्सा बना सकती है।

आकर्षक स्कार्फ: Winter Scarf

  • रंग बिरंगे स्कार्फ के साथ आप इस सर्दी का मजा ले सकती है। यह स्कार्फ देखने में अच्छे लगते है साथ ही आपकी ड्रेस के साथ भी आसानी से मैच हो जाते है।
  • स्कार्फ को पहनकर आप फैशनेबल तो रहेंगी साथ ही यह आपको सर्दी से भी बचाने में मदद भी करेगा।
  • बाजार में इसकी ढेरो क़्वालिटी मौजूद है और यह ज्यादा महंगी भी नहीं होती है। स्कार्फ को आप जब चाहे निकाल भी सकते है और पहन भी सकते है। इसे आप अपने सुविधानुसार गले में कई तरह से पहन सकते है।

लंबी जैकेट: Long Jacket

  • लम्बी जैकेट्स भी सर्दियों में बहुत ही चलन में रहती है। यह बहुत से लोगो को पसंद आती है। खासकर लेदर लॉन्ग जैकेट्स ज्यादा पहनी जाती है।
  • आप भी इन सर्दियों में लॉन्ग जैकेट्स को अपना सकती है। इसे आप इंडियन और वेस्टर्न दोनों तरीकों के ड्रेस पर पहन सकती है।
  • यह सभी ड्रेस पर बहुत ही खूबसूरत लगती है। यह आपको ठंड से बचाएंगे साथ ही अट्रेक्टिव लुक भी देंगे।

लॉन्ग बूट्स: Long Boots

  • लॉन्ग बूट्स देखने में जितने अच्छे नजर आते हैं वह पहनने में भी उतने ही आकर्षक लगते है।
  • यदि आप कुछ वेस्टर्न पहनने का मन बना रही है तो आपको लॉन्ग बूट पहनना चाहिए। यह बहुत ही अच्छे दीखते है।
  • साथ ही आप लॉन्ग बूट को गर्मियों में भी आसानी से वन पीस या फिर स्कर्ट वाली ड्रेस के साथ पहन सकती है। इसका फैशन कभी ख़त्म नहीं होता है।

स्टाइलिश स्वेटर: Stylish Sweater

  • सर्दियाँ शुरू होते ही बाजार में कई तरह के स्वेटर्स भी आने लगते है। आप वी नेक स्वेटर्स को अपना सकती है। यह काफी फैशन में रहता है।
  • साथ ही वी नेक स्वेटर्स में दो तीन रंगो की लाईन वाले स्वेटर भी पहन सकती हैं, यह भी बहुत ही अट्रेक्टिव लगती है। इसे आप सूट सारी या फिर जीन्स के साथ आसानी से पहन सकती है।

कैप जो दे आकर्षक लुक

  • सर्दियों के दिनों में कई तरह की कैप्स भी बाजार में आने लगती है। इस समय फर वाली कैप ज्यादा चलन में है जो की बहुत ही सुन्दर दिखती है।
  • इसे भी आप इंडियन और वेस्टर्न दोनों प्रकार की ड्रेसेज पर आसानी से पहन सकती है।
  • इसके अलावा गोल कैप को भी आप अपने स्टाइलिश स्वेटर्स के साथ पहन सकती है। साथ ही स्कार्फ भी ले सकती है।
  • यह आपको मॉर्डन लुक देने में मदद करता है।

लेदर जैकेट्स: Leather Jackets

  • लेदर जैकेट्स भी सर्दियों में बहुत फैशन में रहते है। इसे पहनना बहुत ही आसान होता है क्योंकि इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है।
  • लेदर जैकेट्स को आप साड़ी, सूट और वेस्टर्न ड्रेस किसी पर भी पहन सकती है।
  • यह आपको अंदर से गर्माहट देता है साथ ही बाहर से रॉयल लुक देता है। यह हर रंग की ड्रेस पर सूट हो जाता है।

स्टाइलिश ग्लब्स: Stylish Gloves

  • यदि ज्यादा ठंड है तो आप ग्लब्स भी पहन सकती है। पहले ग्लब्स पहनने पर वह अच्छे नहीं लगते थे उसके कारण आपके पूरे ड्रेस की शोभा ख़राब हो जाती है। लेकिन आजकल बहुत ही स्टाइलिश ग्लब्स आ गए है जो की आपके ड्रेस की शोभा में चार चाँद लगाने का कार्य करते है।
  • इसलिए यदि आपको ग्लब्स की जरुरत है तो आप एक अच्छा और आकर्षक ग्लब्स भी ले सकती है। लॉन्ग जैकेट्स के साथ ग्लब्स बहुत ही अच्छे नजर आते है।

Stylish Winter Wear से जुड़ी अन्य जानकारी

  • बहुत लोगों को लगता है की सर्दियों में ईयररिंग नहीं पहनना चाहिए क्योंकि कैप्स से यह छुप जाता है। पर ऐसा नहीं है की आप सर्दियों में ईयररिंग तब पहन सकती हैं जब आप कैप कैरी नहीं कर रही हों। ये आपके लुक में चार चाँद लगाने में मदद करेंगे।
  • साथ ही आप नेकलेस और बेंगल्स को भी पहन सकती है। ऐसा सोचा जाता है की सर्दियों में गरम कपड़ों में नेकलेस और बेंगल्स जैसी चीजों को पहनना अच्छा नहीं लगता है। लेकिन ऐसा नहीं है आप लॉन्ग नेकनेस या फाई स्टोन वाला लॉन्ग नेकलेस आसानी से पहन सकती है। साथ ही एक हाँथ में बेंगल्स को पहनकर स्टाइलिश बन सकती है। लोग आपके इस लुक की तारीफ करेंगे। साथ ही वह आपके इस फैशन को भी अपना सकते है।
  • फैशन के साथ साथ सर्दियों में अपना ख्याल भी रखे क्योंकि सर्दी के मौसम में बहुत से लोग जल्द ही बीमार पड़ जाते है और सर्दी का सही ढंग से मजा भी नहीं ले पाते। इससे आपका फैशन धरा का धरा रह जाता है। इसलिए अपनी सेहत का भी ख्याल रखे ताकि आप फैशन को खुल कर अपना सके।

इस तरह आप सर्दियों में के स्पेशल फैशन को अपना सकती है और फैशन के साथ अपडेट भी रह सकती है। आपके वॉर्डरोब में इन चीजों को लेकर आये और इन सर्दियों का मजा अच्छे से ले। जिससे आपको ठंड से भी छुटकारा मिल जायेगा और आप फैशन भी आसानी से कर पाएं ।

Subscribe to