Benefits of Handshake: हैंडशेक के हैं कई फायदें, जाने इससे जुड़ी जानकारियां

Benefits of Handshake: हैंडशेक के हैं कई फायदें, जाने इससे जुड़ी जानकारियां

हाथ मिलाना सिर्फ सामने वाले का सम्मान करना नहीं बल्कि यह एक सुखद स्पर्श का भी काम करता है। इससे हाथ मिलाने वाले दोनों व्यक्ति को एक दूसरे के लिए स्वस्थ और अच्छी फीलिंग होने लगती है। इससे हम यह समझने लगते है की सामने वाला हमारा वेलविशर है। हाथ मिलाने से आप सामने वाले को जान सकते है और समझ भी सकते है। किसी अपने से हाथ मिलाने से तनाव चिंता आदि समस्याएं काफी हद तक कम हो जाती है।

आप अगर कभी टेंशन में हो या फिर तनाव ग्रस्त हो और आपका कोई अपना आकर आपका हाथ थम ले तो यह आपकी आधी चिंता और फ़िक्र दूर कर देता है। आपको इससे पता चलता है की आपके दुःख और दर्द में आपके अपनों का साथ बराबर बना हुआ है।

वैसे अब विज्ञान भी इस बात को मानता है, हाल ही में एक शोध में यह बताया गया है की अगर आप परेशान है और आपका कोई अपना आपका हाथ पकड़ लेता है तो आपके दिल की धड़कन और सांसो की गति दोनों ही सामान्य हो जाती है। और इसी के साथ हमारी और हमारे सामने वाले व्यक्ति की दिल की धड़कन और ब्रेन वेव एक ही लय में आ जाती है। इस प्रोसेस को ब्रेन टू ब्रेन कपलिंग का नाम दिया गया है।

इस लेख में हम आपको बताने जा रहे की सिर्फ हाथ मिलाने से ही आपको अपनों के प्यार का और उनके साथ का आभास हो जाता है जिससे की आप अपने आप में आत्मविश्वास महसूस करने लगते है। इस लेख में पढ़े Benefits of Handshake

Benefits of Handshake: जाने हाथ मिलाने के फ़ायदों के बारे में

Benefits-of-Handshake-in-Hindi

अपनों से हाथ मिलाने के फायदे

अपनों से मिलती है ताकत

  • एक शोध के दौरान ऐसा देखा गया है की आपका कोई अपना, वो कोई भी हो सकता है जैसे पिता, भाई, दोस्त या फिर आपकी बहन सिर्फ उस व्यक्ति के आपका हाथ भर थाम लेने से ही आपकी मानसिक समस्याएं कम हो जाती हैं ।
  • इसके पीछे यह मानना है की उस वक़्त आपकी और अपने जिस व्यक्ति का हाथ थाम रखा है उसके ब्रेन की वाइब्स सेम तरीके से काम करना शुरू कर देती है।
  • इसी कारण मानसिक समस्याओं का अहसास कम होता है और आपको अपने अंदर ताकत का आभास होता है।
  • इससे आपको लगता है की आपके साथ कोई है आप अकेले नहीं है और आपकी हिम्मत बढ़ जाती है।

दर्द कम करता है

  • आप जब भी अपने आप को अकेला महसूस करते है या फिर किसी सिचुएशन में आपको ये लगता है आप अकेले हो और ऐसे आपको अपने किसी का साथ मिल जाए तो आपको ऐसा लगने लगेगा की अब सब ठीक हो रहा है।
  • हाथ मिलाने से आपके सामने वाले व्यक्ति की पाजिटिविटी आपके अंदर आने लगती है।
  • इस से आपको अपने दर्द से राहत मिलती है और साथ ही आप अपने आप को अकेला भी नहीं समझते है।

टेंशन कम करता है

  • कभी कभी ऐसा होता की आप खुद के लिए समय नहीं निकाल पाते है तो आपको दूसरी चीज़ो का टेंशन होने लग जाता है।
  • वैसे भी भागदौड़ भरी इस लाइफ में स्ट्रेस तो होती ही है और इससे बचने की जगह हम इस पर ही विचार करते रह जाते है।
  • ऐसे में अगर कोई आपका हाथ थाम ले या आपसे हाथ मिलाए तो इससे आपके अंदर की स्ट्रेस कम हो जाता है। सामने वाले की पॉजिटिव वाइब्स आपके अंदर आने लगती है।

हाँथ मिलाने के अंदाज से आप के मनोभाव को भी समझ सकते हैं। आइये जानते हैं हाँथ मिलाने के तरीकों से जुड़ी कुछ बातें।

लापरवाही से हाथ मिलाना

  • अगर आपसे हाथ मिलाने वाला व्यक्ति आपसे लापरवाही से हाथ मिलाता है तो इसका मतलब है की वो थोड़ा स्वार्थी है।
  • साथ ही वह अपने आप को ज्यादा इंटेलीजेंट समझता है और आपकी बातों को नज़रअंदाज़ कर देता है।
  • ऐसे लोगो की मानसिकता थोड़ी संकीर्ण प्रकार की होती है।
  • ऐसे लोग ज्यादा ही ज़िद्दी टाइप के होते है और साथ ही तानाशाह वाले स्वभाव के होते है।
  • ऐसे लोगो सिर्फ अपने मतलब के लिए ही आपसे बात करते है और अपना मतलब निकाल लेते है।

सैंडविच तरीके से हाथ मिलाना

  • इस तरीके से हाथ मिलाने का मतलब है की व्यक्ति आपके हाथ को दोनों हाथों से पकड़ कर हाथ मिलाता है।
  • ऐसे लोगो स्वभाव से काफी ज्यादा चतुर, चालक और धूर्त होते है ,
  • ऐसे लोग सामने वाले व्यक्ति से अच्छी और काफी ज्यादा मीठी बाते करते है।
  • वैसे ऐसे व्यक्ति सामने वाले पर अपना असर ज़रूर छोड़ते है।
  • ऐसे व्यक्ति अगर बिज़नेस करते है तो इसमें उन्हें सक्सेस मिलने के काफी ज्यादा चान्सेस होते है।
  • ऐसे लोग अपना काम दुसरो से करवाने में काफी ज्यादा अच्छे होते है और साथ ही ये दुसरो को आकर्षित भी बड़ी जल्दी कर लेते है।

हाथों को हिलाकर हाथ मिलाना

  • ऐसे लोग काफी ज्यादा सुस्त स्वभाव के होते है और साथ ही उन्हें अपने आस पास की दुनिया की भी कोई खबर नहीं रहती है।
  • ऐसे लोग अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभा नहीं पातें और साथ ही लापरवाह स्वभाव के होते है।
  • ऐसे लोगो में बचपना भी काफी हद तक होता है।
  • साथ ही ये लोग कभी किसी को धोखा देने के बारे में नहीं सोचते और ये काफी साफ़ दिल के लोग होते है।
  • ये लोग स्वभाव से काफी सच्चे और सवेंदनशील होते है।

कसकर हाथ पकड़कर मिलाना

  • कसकर हाथ पकड़कर मिलाने वाले लोग समझदार होने के साथ साथ काफी अच्छे स्वभाव के होते है।
  • आपके प्रति अच्छी भावना रखते है और साथ ही सभी प्रकार के लोगो को एक ही नज़रिये से देखते है।
  • ऐसे व्यक्ति आपको रेस्पेक्ट देने के साथ साथ बदले में रेस्पेक्ट पाने की भी आशा करते है।
  • ऐसे स्वभाव के लोग अपनी जिम्मेदारी को अच्छी तरह से समझते है और साथ ही भरोसेमंद भी होते है।

इस लेख में अपने जाना की किस तरह से हाथ मिलना से आपको क्या फायदे होंगे। साथ ही आपको पता चलता है की लोगो के हाथ मिलाने से आप उनको कैसे जान सकते है और समझ सकते है। तो आप भी ऊपर दिए गए हाथ मिलाने के फ़ायदों को समझे और साथ ही आपको पता चलेगा की सामने वाला व्यक्ति कैसे स्वभाव का है।

Subscribe to