Face Hair Removal Tips in Hindi: चेहरे पर आने वाले अनचाहे बालों से पाएं छुटकारा

Face Hair Removal Tips in Hindi: चेहरे पर आने वाले अनचाहे बालों से पाएं छुटकारा

सुंदरता का आम पैमाना चेहरा होता है इसीलिए महिलाएं हमेशा अपने चेहरे की ख़ूबसूरती को बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहती है और नए नए नुस्खे अपनाती रहती है। चेहरे को ख़ूबसूरत बनाने के ज्यादातर प्रयासों में चेहरे पर पाए जाने वाले अनचाहे बाल व्यवधान डाल देते हैं। आपका चेहरा चाहे जितना भी सुन्दर क्यों न हो अगर उसके ऊपर थोड़े भी बाल आ जाते है तो आपकी सुंदरता मलीन हो जाती है।

पुरुषों के चेहरे पर बाल होना सामान्य सी बात होती है परन्तु अगर यही बाल महिलाओ के चेहरे पर आ जाएँ तो यह उनकी खूबसूरती में बट्टा लगाने का काम करते हैं। बाल आना एक प्राकृतिक प्रक्रिया मानी जाती है जिसके बढ़ने या कम होने पर मनुष्य का बस नहीं होता है। पर यह भी एक सच बात है की महिलाओं का अपने चेहरे बाल रह पाना भी आसान नहीं हो सकता है।

अगर बाज़ार की बात करें तो आज महिलाओं के लिए चेहरे के बालों से छुटकारा पाने के लिए बहुत सारे Facial Hair Removal उत्पाद उपलब्ध हैं जिसकी सहायता से वे अपने चेहरे एवं शरीर के अनचाहे बालों को सफलता पूर्वक हटा सकती है। लेकिन इन बाजार के उत्पादों को बनाने में कई प्रकार के केमिकल का उपयोग किया जाता है जो आपकी स्किन के लिए खतरनाक साबित हो सकता है और नुक्सान भी पहुंचा सकता है।

अब आप सोचेंगे की जब बाजार के उत्पाद खतरनाक हैं तो ऐसे में आप क्या करें इन बालों से छुटकारा पाने के लिए और Chehre ke Baal Kaise Hataye? आप इसके लिए परेशान न हो, इस समस्या से निजात पाने के लिए आप नेचुरल घरेलू नुस्खों की सहायता ले सकते हैं। इन घरेलू Facial Hair Removal for Women के नुस्खों की मदद से आप बिना किसी दुष्प्रभाव के अपने चेहरे एवं शरीर के अनचाहे बालों को हटाने में कामयाब हो सकते हैं। आज के लेख में पढ़ें Face Hair Removal Tips in Hindi.

Facial Hair Removal for Women: कैसे हटाएँ चेहरे पर आने वाले अनचाहे बाल

Face-Hair-Removal-Tips-in-Hindi

औरतों के लिए चेहरे की ख़ूबसूरती Female Facial Hair की वजह से बरकरार नहीं रह पाती है। यह समस्या तब ज्यादा बाद जाती है जब एक बार बाजार के उत्पादों का इस्तेमाल कर लेने के बाद यह बाल जल्दी जल्दी वापिस आने शुरू हो जाते हैं। यह तो सच है की अगर इन बालों को हटा दिया जाये तो वे हट तो जाते है पर कुछ दिनों बाद वे वापस उगने भी लग जाते है और बाद में तो इनकी ग्रोथ पहले से भी ज्यादा तेजी से होने लगती है ऐसे में रोज़ाना इसे हटा पाना असंभव सा हो जाता है।

अगर आप भी ऐसी ही परेशानियों से परेशान हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे परमानेंट घरेलू उपायों बताएँगे जिसकी सहायता से आप अपने चेहरे के बालों को हमेशा के लिए हटा सकती है और इसके लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी। ये Best Facial Hair Removal माने जाते है। आइए जानते है चेहरे पे आने वाले अनचाहे बालों को हमेशा के लिए हटाने के घरेलू उपाय।

बेसन है लाभकारी

बेसन हमारे चेहरे की त्वचा में मौजूद मृत कोशिका एवं अवांछित बालों को निकालने में काफी मददगार साबित होता है। इसके अलावा यह चेहरे की त्वचा तथा बालों के रंग को भी हल्का बनाने में मदद करता है।

उपयोग विधि

  • दो चम्मच बेसन, आधा चम्मच हल्दी, एक चम्मच मलाई तथा डेढ़ चम्मच दूध को मिक्स कर के इसका पेस्ट बना लें ।
  • इस पेस्ट को अपने फेस पर अप्लाय करें और इसे 20 मिनट तक के लिए सूखने को छोड़ दें।
  • जब यह सूख जाए तब किसी साफ़ कपड़े की मदद से अपने फेस को अच्छी तरह से रगड़ें और आखिर में फेस को हल्के गर्म पानी से वाश कर लें।
  • इस घरलू नुस्खे को लगातार दो माह तक रोज़ाना दिन में दो बार ज़रूर इस्तेमाल करें।
  • यह घरलू उपचार विधि Facial Hair Removal At Home के लिए बहुत उपयोगी साबित होता है।

घरेलु शुगर वैक्स

चेहरे के अनचाहे बाल को हटा देने के लिए यह घर में तैयार शुगर वैक्स का उपयोग बहुत आसान एवं कारगर घरेलू उपचार होता है।

उपयोग विधि

  • इसके लिए दो चम्मच दानेदार शुगर लें और इसमें एक चम्मच शहद के साथ पानी में मिक्स कर दें।
  • अब इस तैयार मिश्रण को तब तक के लिए गर्म करें जब तक कि इस मिश्रण में बुलबुले न बनने ने लगें। इसके बाद यह भूरे रंग का हो जायेगा। ऐसा होने में करीब एक मिनट का समय लगेगा।
  • अब इसे थोड़ी देर के लिए ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
  • ऊँगली की सहायता से इसे अनचाहे बालों वाली त्वचा पर लगायें। लगते समय इस बात का ध्यान रखें की इसे बालों की ग्रोथ जिस डायरेक्शन में हो रही हो उसी डायरेक्शन में लगायें।
  • अब इस शुगर वैक्स के ऊपर एक साफ़ कपड़े की पट्टी को रखें और बालों के ग्रोथ की दिशा में अपनी उँगलियों को हल्के हल्के चलाएं ।
  • आखिर में कपड़े को बालों की ग्रोथ के विपरीत दिशा में एक झटके में बाहर निकाल दें।
  • Face ke Baal Khatam Karna हो तो इसके लिए अपनी आवश्यकता के मुताबिक़ इसे फिर से दोहराएं।

मूंग और गुलाब-जल

बेसन के जैसे ही मूंग की दाल से बना आटा भी एक प्राकृतिक हेयर रिमूवल के जैसे कार्य करता है। मूंग का आटा तथा गुलाबजल का मिश्रण फेस पर होने वाले मुंहासे और फोड़े फुंसियों आदि को भी खत्म कर देता है।

उपयोग विधि

  • इसके उपयोग के लिए डेढ़ चम्मच गुलाबजल ले कर उसमे दो चम्मच हरी मूंग दाल से बना आटा तथा एक चम्मच निम्बू का रस मिक्स कर के इसका पेस्ट बनायें।
  • अब इस तैयार पेस्ट को अपने फेस पर अच्छी तरह से अप्लाय करें।
  • इसे 20 मिनट तक के लिए ऐसे ही रहने दें और उसके बाद अपने फेस को साफ़ पानी से धो लें।
  • इस घरेलू उपचार का इस्तेमाल दो दिन बीच कर के करें आपको जल्द ही इसका लाभ दिखने लग जायेगा।
  • यह घरेलू उपचार एक Permanent Facial Hair Removal की तरह कार्य करता है।

आज के लेख में आपने Face ke Hair Remove Tips in Hindi के बारे में जाने। यह सभी टिप्स बिलकुल प्राकृतिक होते हैं और इसके किसी प्रकार के कोई दुष्प्रभाव नहीं होते हैं। इसलिए आप इसका इस्तेमाल बहुत ही आसानी से कर सकते हैं और इसके लाभ उठा सकते हैं।

Subscribe to