First Aid Box Contents: फर्स्ट एड बॉक्स में कौन कौन सी वस्तुएं रखी जानी चाहिए?

First Aid Box Contents: फर्स्ट एड बॉक्स में कौन कौन सी वस्तुएं रखी जानी चाहिए?

आये दिन आप लोगों ने न्यूज़ चैनल और अखबारों में किसी ना किसी दुर्घटना की खबरे देखते और पढ़ते हैं। क्या आपको पता है की ज्यादातर दुर्घटनाओं में लोगों की मौत इसलिए हो जाती है क्योंकि उन्हें First Aid अर्थात शुरूआती इलाज नहीं मिल पाती है। शुरुआती इलाज अगर तुरंत नहीं मिलती तो अगर दुर्घटना ज्यादा व्यापक नहीं भी होती है तब भी उपचार में देर की वजह से परेशानी बढ़ जाती है। इसीलिए सरकार और तमाम सामाजिक संस्थान First Aid Box रखने के लिए जागरूकता बढ़ाती है।

फर्स्ट एड बॉक्स दरअसल प्राथमिक उपचार में उपयोग में आने वाले सामग्रियों से भरा एक बॉक्स होता है जिसका इस्तेमाल लोग आपात स्थितियों में तुरंत राहत पहुंचाने के लिए करते हैं। दुर्घटनाओं के समय अक्सर तुरंत डॉक्टरी सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती है ऐसे में इस परिस्थिति में First Aid Kit का बहुत ज्यादा महत्व होता है। यह किट ये तय करती है की आपकी हेल्थ तब तक स्थिर रहे जब तक आप डॉक्टर की निगरानी में ना पहुँच जाएँ।

अगर बात First Aid Box Items की बात करें तो इसमें मुख्य रूप से वो सामग्री रहती है जिसका उपयोग डॉक्टर से मिलने से पहले मरीज की सहायता के लिए किया जा सके। इसमें शुरूआती मदद के लिए सभी उपयोगी वस्तुएं उपलब्ध होती हैं। इस बॉक्स को हम जहाँ काम करते हैं, हमारे घर, कार, बस, ट्रेन आदि सभी ऐसी जगहों पर रखना चाहिए जहाँ दुर्घटनाओं की संभावना बन सकती हैं।

इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए की Medical First Aid Kit ऐसी जगह पर रखा हुआ हो जिसका पता हर किसी को हो ताकि दुर्घटना के वक़्त कोई भी उसका इस्तेमाल तुरंत कर पाए और उसे इस किट को ढूंढने में बहुत समय ना लगे। चलिए अब इसी विषय पर कुछ और महत्वपूर्ण बाते जानते हैं। पढ़ें First Aid Box Contents.

First Aid Box Contents: जानें फर्स्ट एड बॉक्स क्या होता है और इसमें कौन सी सामग्रियां रहती हैं

First-Aid-Box-Contents-in-Hindi

What is First Aid Box: फर्स्ट एड बॉक्स है?

फर्स्ट एड बॉक्स प्राथमिक इलाज करने के लिए कुछ सामान्य मेडिकल सामग्री से भरा एक बॉक्स होता है, जिसे घर, ऑफिस, यात्रा आदि के समय साथ में रखा जाता है। इसे एक जगह से दूसरे जगह तक बड़ी सरलता से लाया और ले जाया जा सकता है।

First Aid Box Items List: फर्स्ट एड बॉक्स में कौन सी सामग्री रखनी चाहिए?

  • फर्स्ट एड बॉक्स में मेडिकल इमरजेंसी से तुरंत राहत पहुंचाने की सभी जरूरी चीजें रहनी चाहिए। आइये जानते हैं Things in First Aid Box के बारे में क्रमवार।
  • सबसे पहले तो सबसे आवश्यक जो वस्तुएँ फर्स्ट एड बॉक्स में होनी चाहिए वो होती हैं सभी छोटे बड़े आकार के बैंडेज साथ हीं जख्म तथा चोट आदि पर लगाने वाले कुछ मलहम और पेन रिलीफ के लिए वोआइनटमेंट्स।
  • इसके अलावा इसमें गाज पेड्स, सीजर्स और ट्वीजर्स भी रखे होने चाहिए।
  • कुछ एंटीसेप्टिक जैसे अल्कोहल या फिर हाइड्रोजन पैराऑक्साइड आदि वस्तुएँ भी इसमें होनी चाहिए।
  • इसके अलावा इसमें कुछ सामान्य दर्दनिवारक दवाएं भी रखने जरूरी होते हैं जिससे आपात स्थिति में दर्द को कम करने के लिए शुरूआती स्तर पर दवाएं दी जा सके।
  • दवाओं, एंटीसेप्टिक और वोआइनटमेंट्स की डेट का ख्याल ज़रूर रखना चाहिए। अक्सर ऐसा देखा जाता है की First Aid Items में मौजूद ज्यादातर वस्तुएँ रखी रखी एक्सपायर कर जाती हैं।
  • इसलिए हर कुछ दिनों पर फर्स्ट एड बॉक्स के सभी सामान की जांच करते रहना चाहिए और ख़राब हो चुकी वस्तुओं को निकालते रहना चाहिए।
  • इन सब के अलावा इस बॉक्स में ग्लब्स, थर्मामीटर, टॉर्च, नीडल, पेट्रोलियम जेली जैसे कुछ और आवश्यक सामग्रियां भी ज़रूर रखने चाहिए।
  • एक और आवश्यक वस्तु इस बॉक्स में होनी चाहिए वो होती है कुछ शार्ट नोट्स जिसमे बॉक्स में रखी सामग्रियों के इस्तेमाल से जुड़ी कुछ बातें रहनी चाहिए जिसका इस्तेमाल कर के आपात स्थिति में कोई अनजान व्यक्ति भी आपकी मदद कर सके।

फर्स्ट एड बॉक्स दो प्रकार के होते है

  • घर के लिए फर्स्ट एड बॉक्स
  • यात्रा के लिए फर्स्ट एड बॉक्स

घर के लिए फर्स्ट एड बॉक्स

घर में इस्तेमाल किये जाने वाले फर्स्ट एड बॉक्स का सामान्य तौर पर मामूली चोटों या फिर हलके दर्दों का उपचार करने के लिए उपयोग किया जाता हैं। इन प्राथमिक उपचारों के अंतर्गत मुख्य रूप से निम्नलिखित उपचार शामिल किए जाते हैं:

जली त्वचा का इलाज
मोच का इलाज
कटे का इलाज
खरोंच का इलाज
थकान या तनाव का इलाज
जख्म का इलाज
कीड़े के काटने का इलाज
डंक मारने का इलाज

यात्रा के लिए फर्स्ट एड बॉक्स

घर के फर्स्ट एड बॉक्स से यात्रा में ले जाने वाले फर्स्ट एड बॉक्स की सामग्रियां थोड़ी अलग होती हैं। यात्रा के वक़्त इस्तेमाल की जाने वाली फर्स्ट एड बॉक्स कुछ ज्यादा व्यापक होना चाहिए। ऐसा खासकर इसलिए किया जाना चाहिए की ऐसी संभावना बन सकती है की यात्रा के दौरान होने वाली आपात स्थिति के वक़्त आस पास कोई दवा दूकान हो भी और ना भी हो।

इन सामान्य मेडिकल वस्तुओं के अलावा यात्रा के दौरान ले जाने वाली फर्स्ट एड बॉक्स में वायरल श्वसन संक्रमण की समस्याओं को रोकने में सहायक सामग्री का भी होना आवश्यक होता है। इन सामग्रियों के अंतर्गत निम्नलिखित परेशानियों से संबंधित मेडिकल सामग्री होना आवश्यक हो सकता है।

  • खांसी की समस्या
  • बंद नाक की समस्या
  • गले में खरास होना
  • बुखार बढ़ना
  • स्किन रिलेटेड प्रॉब्लम
  • हल्के दर्द की समस्या
  • एलर्जी
  • जख्म
  • पेट सम्बन्धी परेशानी

वैसे अगर एक आदर्श फर्स्ट एड बॉक्स की बात करें तो उसे सही प्रकार से तैयार करने के लिए इसमें निम्नलिखित उपचार सामग्री का होना आवश्यक होता है। आइये जानते हैं First Aid Box Items Names.

  • इलास्टिक वाले बैंडेज
  • चिपकने वाला टेप
  • तेज और साफ़ कैंची
  • थर्मामीटर
  • साबुन
  • सनस्क्रीन लोशन
  • कैलामाइन लोशन
  • पट्टी
  • एंटीसेप्टिक वाइप्स
  • एंटिबाइटिक मलहम
  • हाइड्रोजन पेरोक्साइड जैसे एंटीसेप्टिक घोल
  • हाइड्रोकार्टिसोन क्रीम
  • एस्पिरिन जैसे पेन किलर
  • एसिटामिनोफेन और इबुप्रोफेन जैसी कुछ दवाएं
  • इमरजेंसी फोन नंबरों की एक लिस्ट
  • चिमटी
  • सेफ्टी पिंस
  • जख्म की सफाई के लिए अल्कोहल या फिर एथिल अल्कोहल
  • प्लास्टिक के दस्ताने
  • फ्लैशलाइट

आज के लेख में आपने जाना की Safety and First Aid के लिए फर्स्ट एड बॉक्स कितना आवश्यक है और साथ हीं आपने जाना की इस बॉक्स में कौन कौन सी उपयोगी चिकित्सा सामग्री रखनी जरूरी होती है। इसकी मदद से छोटी चोटों को बड़ा रूप लेने से आसानी से रोका जा सकता है साथ हीं किस प्रकार की आकस्मिक दुर्घटनाओं के दौरान वक़्त रहते मेडिकल हेल्प उपलब्ध करवाया जा सकता है।

Subscribe to