क्या आप एक ही हेयरस्टाइल करके बोर हो चुकी हैं? क्या आप अपने बालों को अलग लुक देना चाहती हैं? जो सरल भी हो और आपको सुन्दर बनाने में मदद भी करे तो अपनाएँ फ्रेंच ब्रेड हेयरस्टाइल।
ये एक ऐसी हेयरस्टाइल है जो कभी आउटडेटेड नहीं होती है। और आसानी से बन भी जाती है। फ्रेंच ब्रेड हेयरस्टाइल को आप घर पर भी आसानी से बना सकते है। यह वेस्टर्न और भारतीय परिधान सभी प्रकार की ड्रेस पर बहुत ही अच्छी लगती है।
फ्रेंच ब्रेड हेयरस्टाइल को बनाने के बहुत सारे तरीके होते है जैसे साइड फ्रेंच ब्रेड हेयरस्टाइल, फ्रेंच ब्रेड बन, साइड फिशटेल ब्रेड आदि जो बनाने के बाद बहुत ही खूबसूरत लगती है। फ्रेंच ब्रेड हेयरस्टाइल को आप छोटे बालों से लेकर बड़े बालों तक में भी आसानी से बना सकती है।
फ्रेंच ब्रेड हेयरस्टाइल अधिकतर चेहरों पर आसानी से सूट कर जाती है जानते है French Braid Hairstyles के बारे में विस्तार से।
French Braid Hairstyles: जानिये कैसे बनाये बालों पर यह हेयर स्टाइल
फ्रेंच ब्रेड को बनाने की विधि
- इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए सबसे पहले अच्छे से बालों को वाश कर के सूखा ले।
- इसके बाद कंघी से बालों को अच्छे से सुलझा ले।
- बाल उलझे रहेंगे तो यह स्टाइल अच्छे से नहीं बन पाएगी।
- इतना करने के बाद अपने सिर के ऊपरी भाग पर से बालों का कुछ हिस्सा ले ले।
- बालों हिस्सा लेने के बाद उनमे दो नॉट वाली एक रेग्युलर ब्रेड बना ले।
- फिर दाहिने साइड से इंडेक्स फिंगर की सहायता से बालों की लेयर लेकर थोड़े लिए गए बालों की ब्रेड के साथ मिलाकर उनकी नॉट बनाएं।
- इस बात का ध्यान दे की जो बाल अपने साइड से लाये है उन्हें ब्रेड के दो हिस्सों के साथ ही गुथे। इसके नीचे जो लेयर है उसे वैसे ही रहने दे।
- फिर उसे प्रत्येक बार ट्विस्ट करे और ऊपर की तरफ आये।
- बाए साइड से भी इसी प्रकार करे।
- इस प्रक्रिया को तब तक करते रहे जब तक की आपके पूरे बाल की ब्रेड ना बन जाए।
- आपको इस बात का भी ध्यान रखना है की नॉट को कसकर बनाये नहीं तो बीच से बाल निकल सकते है।
- अंत में रबर बैंड को लगा दे। इस तरह आप अपने बालों को एक अट्रेक्टिव और स्टाइलिश लुक दे सकती है।
साइड फ्रेंच ब्रेड हेयरस्टाइल
- यदि आप अपने पूरे बालों पर फ्रेंच ब्रेड बनाना चाहती है तो इसे एक साइड से भी बना सकती है। जिसे साइड फ्रेंच ब्रेड हेयरस्टाइल कहा जाता है।
- इस हेयरस्टाइल को करने के लिए सबसे पहले अपने बालों को कंघी की सहायता से सुलझा ले।
- इसके बाद इसे अपनी हेयर लाइन से शुरू करे और बालों को सिर के ऊपर लाये। फिर इसकी सामान्य ब्रेडिंग बना ले।
- ब्रेडिंग बनाने के लिए अपने बालों के तीन हिस्से कर ले। बालों के बाए हिस्से को बाये हाँथ से, दाए भाग को दाये हाँथ से और बीच के भाग को हाँथ की किसी दूसरी अंगुली से पकड़ ले।
- इसके बाद दाए भाग से शुरुआत करे और बालों के दाएं भाग को बीच वाले भाग से क्रॉस कराये। इसी प्रकार बांए भाग के साथ भी करे। ध्यान रखे की जब भी आप बालों को क्रॉस करे उन्हें टाइट रखे।
- इसके बाद दांई ओर के बालों को क्रॉस करने से पूर्व बीच में से थोड़े से बालो को एकत्रित कर ले फिर इन बालों को ब्रेड के मध्य भाग से क्रॉस कराये।
- इस बात का ध्यान रखे की जो बाल जोड़ रहे है वह ब्रेड के बराबर होने चाहिए।
- फिर बायीं ओर शेष बालों को इकठ्ठा करे और बीच के भाग से क्रॉस कराये। इसी प्रकार बालो को क्रॉस करते जाए। जब पूरे बाल समाप्त हो जाए तो अंत में रबर बेंड से बालों को बांध दे।
- इस प्रकार आपका साइड फ्रेंच ब्रेड हेयरस्टाइल बन जायेगा।
फिशटेल ब्रेड हेयर स्टाइल
- इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए सबसे पहले अपने बालों को सुलझा ले।
- इसके बाद अपने बालों को अच्छे से लेकर उसका पोनीटेल बना ले।
- इसके बाद उस पोनीटेल को दो भागो में बाँट ले।
- फिर दाये ओर से बालों के कुछ भाग लें और उसे बाए साइड ले जाए व् ऊपर की तरफ छोड़ दे।
- इसी प्रकार से बाए साइड से बालों को लाकर दाए साइड छोड़ दे। ऐसा करने से क्रॉस जैसा बन जायेगा।
- इस तरह दोनों तरफ से बालों को लेकर चोटी बनाते जाइये । जब पूरे बाल ख़त्म हो जाए तो अंत में रबर बेंड की मदद से बालों को बांध दे।
- इस तरह आपकी एक खूबसूरत चोटी बनकर तैयार हो जाएगी जिसे आप घर या फिर बाहर दोनों जगह उपयोग कर सकते है।
- इस बात का ध्यान रखे की जब आप बालों को बना रहे हो तो बालों की चोटी को कस कर बनाये ताकि बाल बाहर न निकल पाए।
इसी तरह आप फ्रेंच ब्रैड बन, इजी ट्विस्ट फ्रेंच ब्रैड, ब्रैंडेड साइड बन, फ्रेंच ब्रैड पोनीटेल, फ्रेंच ब्रैड हाफ अप आदि को भी आसानी से बना सकती है, और अपने बालों अलग अलग लुक दे सकती है। किसी पार्टी या फिर किसी फंक्शन में जाने के लिए भी इन हेयर स्टाइल का उपयोग कर सकती है यह हर जगह बहुत अट्रेक्टिव लगते है।
फ्रेंच ब्रेड हेयरस्टाइल के बारे में अन्य जानकारी
- हो सकता है की शुरुआत में आपको इन्हे बनाने में थोड़ा कठिनाई आये परन्तु इसका अभ्यास करते रहने से आप इसे आसानी से बना सकती है।
- आप चाहे तो शुरुआत में इसे अपने किसी फ्रेंड या रिलेटिव पर ट्राय कर सकती है ताकि आपको खुद पर बनाने में आसनी हो ।