आजकल के फैशन परस्त दुनिया में लोग क्या पहने और क्या ना पहने की दुविधा में हमेशा परेशान रहते हैं। इस सोच में बहुत सारा टाइम गंवा देते हैं की फलां ड्रेस फलां अवसर पर सही लगेगा या फिर नहीं लगेगा।
इस दुविधा की स्थिति से बचने के लिए कुछ ऐसे भी ड्रेसेज होते हैं जिसे आप किसी भी मौसम में और किसी भी ओकेजन पर पहन सकते है और अपनी छवि से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच सकते हैं।
ऐसी हीं एक ड्रेस होती है गिंगम स्टाइल (Gingham Style) की ड्रेसेज। गिंगम स्टाइल की ड्रेसेज को वैसे समर सीजन का ड्रेस कहा जाता है पर इसका इस्तेमाल बाकी मौसमों में भी कर सकते है और यह आपको एक आकर्षक व्यक्तित्व प्रदान करेगा।
फिलहाल गर्मियों के बाद मॉनसून आ रही है और ऐसे मौसम में भी गिंगम स्टाइल के ड्रेस बहुत ज्यादा फैशन में हैं और लोगों के द्वारा पहने जा रहे है। आज के इस लेख में हम इसी गिंगम स्टाइल के ड्रेसेज के बारे में जानेंगे। पढ़ें Gingham Dress.
Gingham Dress: गिंगम स्टाइल के ड्रेसेज पहन कर दें खुद को एक आकर्षक लुक
वैसे तो देखा गया है की फैशन वीक के दौरान रैंप वॉक पर मॉडल्स द्वारा पहनी गई ड्रेसेज सामान्य तौर पर तुरंत से आम फैशन में नहीं दिखती है लेकिन पिछले दिनों फैशन वीक में शामिल हुई गिंगम स्टाइल की ड्रेस फैशन शो से जल्दी हीं समर और मॉनसून सीजन की फेवरेट ड्रेसिंग में शामिल हो गई है। लड़कियां इसे बहुत ज्यादा पसंद कर रही हैं। यह ड्रेस एक इजी लुक प्रदान करने वाला स्टाइल माना जाता है।
क्या है गिंगम
- गिंगम का मतलब होता है प्लेट वाली स्टाइल के ड्रेस, इसमें कपड़ों के उपर छोटे-बड़े चेक्स बने होते हैं, आजकल यंग लड़कियों में ये बहुत ज्यादा ट्रेंड में है।
- यह गिंगम स्टाइल दरअसल 17वीं सदी में यूरोप के देशों से निकल कर 18वीं सदी आते आते अमेरिका, जापान, जर्मनी, इंडोनेशिया तथा मलेशिया तक पहुंच गया और इसके बाद यह धीरे धीरे वर्ल्ड फैशन के पटल पर शामिल कर लिया गया।
- भारत में हाल हीं में यह कुछ महीने पगले आयोजित हुए एक फैशन वीक में दिखा। इसे कंगना रनोट, प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, काजोल सहित बॉलीवुड के कई दूसरी अभिनेत्रियों ने भी पहना था।
- हालांकि अगर इसे ज्यादातर नर्सिंग ड्रेस, टेबल क्लॉथ तथा स्कूल के यूनिफॉर्म के रूप में बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता रहा है। अब धीरे धीरे बदलते वक़्त में यह एक ट्रेंडी और फैशनेबल ड्रेस बन कर उभरा है।
आइये जानते हैं आजकल कौन कौन से गिंगम स्टाइल के ड्रेस ट्रेंड में चल रहे हैं।
रिसोर्ट वियर
- आज कल रिसोर्ट वियर ड्रेसेज में गिंगम फेब्रिक का बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाने लगा है क्योंकि यह फेब्रिक रिसोर्ट वियर ड्रेसेज के लिए सबसे मुफीद माना जाता है।
- हाल हीं में बोल्ल्य्वूद की प्रसिद्द अभिनेत्री और ब्रिटिश मॉडल एमी जैक्सन ने भी कई मुकन पर गिंगम स्टाइल के रिसोर्ट वियर को पहना था और इसके साथ हीं यह जता दिया था की यह स्टाइल इस सीजन बहुत ज्यादा ट्रेंड में रहने वाला है।
वन पीस ड्रेस
- अगर आपको गहरे रंगों के चेक्स पसंद आते हैं तो आप इस तरह के कपड़ों से बने वन पीस ड्रेस को कैरी कर सकती हैं।
- आजकल गिंगम फेब्रिक के गहरे रंगों के ऐसे वन पीस ड्रेस भी बहुत ज्यादा पसंद किये जा रहे हैं।
- इसके साथ साथ आप चाहें तो हाई हील के साथ कल्च को भी पहन सकती हैं ये कॉम्बिनेशन आपको बिलकुल अलग और आकर्षक लुक प्रदान करेगा।
क्रॉप्ड ब्लाउज
- मॉडर्न और बोल्ड लुक पाने के लिए आप गिंगम स्टाइल के क्रॉप्ड ब्लाउज को पहन सकती हैं।
- आप चाहें तो इसे पैंट्स या फिर डेनिम के साथ कैरी कर सकती हैं यह पेयर आपको बहुत आकर्षक लुक प्रदान करेगा।
- इसके अलावा आप चाहें तो शॉर्ट्स और मिनी स्कर्ट पर भी इसे कैरी कर सकते हैं। ये आपको बोल्डनेस को और ज्यादा बढ़ा देगा और आपको आकर्षक बना देगा।
शर्ट विथ वाइट स्कर्ट
- शर्ट और स्कर्ट का कॉम्बिनेशन आज कल बहुत ज्यादा फैशन में देखा जा रहा है।
- इसमें भी अगर आग गिंगम फेव्रिक के शर्त को वाइट कलर के स्कर्ट पर कैरी करती हैं तो यह आपको बहुत अलग लुक देगा।
- इसके साथ अगर आप अपना फैशन सेन्स और अच्छा करना चाहती हैं तो आप इस ड्रेस पर गहरे रंग के धुप चश्मे के साथ फंकी नेकलेस को भी पहन सकती हैं।
- इसके साथ साथ आप हाथों में घड़ी और ब्रेसलेट को कैरी करेंगी तो यह भी आपको प्रेजेंटेबल बनाएगा।
- इस दौरान आप चाहें तो अपने बालों को खुला भी रख सकती हैं या फिर हाफ बन स्टाइल भी कर सकती हैं।
अन्य स्टाइल
- इसके अलावा आप चाहें तो अपने हिसाब से किसी भी ड्रेस में गिंगम फेव्रिक का इस्तेमाल कर के उसे कैरी कर सकती हैं।
- गिंगम पैटर्न दरअसल सारे रंगों में पसंद किया जाता है, इसके लिए आप अलग अलग बहुत सारे रंगों को भी ट्राय कर सकती हैं।
- गिंगम स्टाइल के फेव्रिक से बने ड्रेसेज के साथ आपको एसेसरीज का ध्यान रखने की जरुरत होती है।
- ऐसे ड्रेसेज पर कुछ एसेसरीज को कैरी करने से आपका लुक और ज्यादा निखर कर सामने आता है और आप महफ़िल में सबसे अलग और आकर्षक नजर आती हैं।
- इस पैटर्न के ड्रेसेज आप पार्टियों, कॉलेज, ऑफिस आदि सभी जगहों पर जा सकते हैं। इसका कोई ओकेजनल अवसर नहीं होता है इसे हर अवसर पर पहना जा सकता है।
- ख़ास कर के ऑफिस में तो यह आपको फॉर्मल के साथ साथ बहुत आकर्षक लुक भी प्रदान करता है जिससे आप अपने कलीग्स के बीच बेहद अच्छी पर्सनालिटी पेश कर पाते हैं।
आज के इस लेख में आपने गिंगम ड्रेसेज के बारे में जाना। गिंगम के फेव्रिक से बने सारे ड्रेस बहुत अच्छे होते हैं और आप इसे कभी भी कहीं भी पहन कर अपने आपक को आकर्षक बना सकते हैं। तो इस सीजन आप भी गिंगम फेव्रिक के ड्रेसेज जरूर बनवाएं और आकर्षक लुक के साथ पायें एक बेहतरीन पर्सनालिटी जिससे आपके आस पास के सभी लोग आपके प्रति आकर्षक हो जाए और आप महफ़िल की जान बन जाएँ।