Honey Bee Sting: मधुमक्खी के डंक से उपचार के कुछ सरल और असरकारी उपाय

Honey Bee Sting: मधुमक्खी के डंक से उपचार के कुछ सरल और असरकारी उपाय

मधुमक्खी को अंग्रेजी में हनी बी (Honey Bee) कहा जाता है। मधुमक्खी के जाल आपको कहीं भी देखने को मिल जाते है। मधुमक्खी आसानी से कंही भी अपने छत्ते बना लेती है। आपने अपने घरों के आस पास मधुमक्खी के छत्तों को देखा भी होगा।

मधुमक्खी के छत्ते किसी भी बगीचे, जंगल, बड़े पेड़ो पर और कभी कभी घरों की छत पर भी देखने को मिल जाते है। मधुमक्खी का शहद स्वास्थ्य की दृष्टि से भी लाभप्रद होता है। बहुत से लोग मधु के लिए मधुमक्खी को अपने आस पास पेड़ो पर रहने देते है। पर जब मधुमक्खी काट लेती है तो इससे असहनीय जलन और दर्द की अनुभूति होती है। साथ ही मधुमक्खी काटने पर अपना डंक छोड़ देती है जिससे शरीर को बहुत कष्ट पहुंचता है।

ऐसा भी हो सकता है की आप किसी गार्डन में घूम रहे हों और आपको नही पता हो की उस के आस पास कहीं मधुमक्खी का छत्ता हो ऐसे में अगर आपको कभी मधुमक्खी काट ले तो आप तुरंत घरेलू उपचार को अपनाकर मधुमक्खी के डंक के कारण होने वाली सूजन और जलन को कम कर सकते है। मधुमक्खी के काटने पर समय पर उपचार करना बहुत आवश्यक होता है नही तो ये स्वास्थ्य पर कई तरह के दुष्प्रभाव भी डाल सकती है।

कई बार मधुमक्खी के काटने पर दर्द के साथ साथ बुखार भी आ सकता है जो शरीर के लिए और भी ज्यादा नुकसानदायक हो सकता है। इसलिए मधुमक्खी के काटने पर तुरंत घरेलू उपायों को अपनाकर इससे होने वाले नुकसानों से बचने की कोशिश करनी चाहिए। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में मधुमक्खी के काटने पर आप किन उपायों को अपना सकते है ये बतायेंगे। आज का हमारा ये आर्टिकल आपके लिए मधुमक्खी के काटने पर इसके इलाज में बहुत कारगर होने वाला है। तो आइये अब जानते है Honey Bee Sting के बारे में।

Honey Bee Sting: मधुमक्खी के काटने पर क्या करे?  जाने इससे बचाव के सरल उपाय

मधुमक्खी के काटने पर क्या करे: What to do for a Bee Sting

  • मधुमक्‍खी के काटने पर सबसे पहले आप डंक को काटे हुए शरीर हिस्‍से से तुरंत बाहर निकाले लेकिन ध्‍यान रहें कि डंक को अपने हाथों से निकालने की कोशिश न करें क्योंकि इससे हाथों में भी जहर फैल सकता है और हो सकता है की इससे आपको किसी तरह का कोई और इन्फेक्शन भी हो जाये।
  • इसलिए शरीर के अंग से डंक को निकालने के लिए किसी चीज या धातु का प्रयोग करें ।
  • मधुमक्‍खी के काटने पर डंक को तुरंत बाहर निकाल देना इसलिए भी जरूरी होता है क्योंकि हो सकता है की इसका जहर फैलने पर आपको कोई और नुकसान हो जाये । इसलिए प्राथमिक उपचार में सबसे पहले इसके डंक को निकाले।

मधुमक्‍खी के काटने पर ईलाज: Bee Sting Treatment

सबसे पहले आप ये देख ले की आपको मधुमक्खी ने ही काटा है? मधुमक्खी के कटाने पर अत्यंत तीव्र जलन और खुजली होती है और डंक वाली जगह पर लाल रंग का एक छोटा सा तिल जैसा बन जाता है। अगर ऐसा कुछ हुआ हो तो इसका मतलब है की ये मधुमक्खी का काटा हुआ ही है। अब आप इन उपायों को अपनाकर इसके जहर से आसानी से बच सकते है।

  1. सबसे पहले मधुमक्खी के काटने वाले स्थान पर किसी भी लोहे की चीज से रगड़े। इससे मधुमक्खी का डंक आसानी से निकल जाता है।
  2. बेकिंग सोडा और पानी का घोल बनाकर मधुमक्खी के काटे हुए स्थान पर लगाये। इससे सूजन में आराम मिलता है साथ ही जलन भी धीरे धीरे कम होने लगती है। बेकिंग सोडा को थोड़े से पानी में मिलाकर आप चींटी आदि जीव के काटे हुए सूजन से भी निजात पा सकते है। बेकिंग सोडा सूजन को कम करने में बहुत उपयोगी होता है।
  3. मधुमक्खी के काटने पर ठंडा पानी बहुत फायदेमंद होता है । डंक लगने पर डंक वाली जगह को तुरंत ठंडे पानी में कम से कम 5 मिनट के लिए रखें। ठंडक होने पर दर्द और खुजली में आराम मिलता है साथ ही मधुमक्खी के डंक मारने पर डंक वाले हिस्से पर बर्फ को कपड़ें में बांध कर लगभग 10 मिनट के लिए हल्के-हल्के लगाये। इससे आपको तुरंत आराम मिल जायेगा। ये उपाय मधुमक्खी के डंक को कम कर दर्द से राहत दिलाता है।
  4. गेंदे के फूल के रस में एंटीफंगल तत्व पाये जाते है और इसका इस्तेमाल मधुमक्खी के डंक वाले हिस्से पर करने से डंक से होने वाली जलन और सूजन को कम किया जा सकता है। इसके फूल के रस को मधुमक्खी के डंक वाले हिस्से पर सीधा लगाने से लाभ मिलता है। गेंदे के फूल में मौजूद एंटीफंगल तत्व मधुमक्खी के डंक को निकालने में मददगार साबित होते हैं।
  5. मधुमक्खी के काट लेने पर शहद का इस्तेमाल करना भी बहुत फायदेमंद होता है। ये जहर को फैलने नहीं देता है और इसका एंटी-बैक्टीरियल गुण संक्रमण बढ़ने नहीं देता है। साथ ही मधुमक्खी के काटने पर होने वाली खुजली से भी राहत मिलती है।
  6. तुलसी के पत्ते के रस को मधुमक्खी की काटी हुई जगह पर लगाये, इससे आराम मिलता है और दर्द भी कम होता है।
  7. सिरका भी डंक को बाहर निकालने में मदद करता है। सिरके के इस्तेमाल से भी जहर का असर कम हो जाता है और साथ ही ये दर्द, सूजन और खुजली में भी राहत पहुंचाता है। इसलिए सिरके का प्रयोग करना लाभप्रद रहता है।
  8. सफेद टूथपेस्ट लगाने से भी डंक के दर्द में राहत मिलती है, ये जहर के अम्लीय प्रभाव को कम करता है, इसके इस्तेमाल से दर्द और सूजन में राहत मिलती है। मधुमक्खी के काटने पर तुरंत टूथपेस्ट को लगाये इससे बहुत जल्दी आराम मिलेगा।
  9. एलोवेरा जेल को निकालकर उसे मधुमक्खी के काटे हुए स्थान पर अच्छे से लगाइए ऐसा करने से डंक भी बहार निकलता है और मधुमक्खी के काटने पर त्वचा पर कोई दुष्प्रभाव नही होता। साथ ही एलोवेरा जेल के प्रयोग से सूजन और खुजली में भी आराम मिलता है। एलोवेरा में एंटीबायोटिक गुण होता है जो संक्रमण से भी बचाने में मदद करता है।
  10. प्याज और लहसुन के रस को निकाल कर उसे भी अगर मधुमक्खी की काटी हुई जगह पर लगाया जाये तो इससे दर्द और सूजन में राहत मिलती है।

इस तरह आप मधुमक्खी के काटने पर खुद का या फिर प्रभावित व्यक्ति का उपचार आसानी से कर सकते है। लेकिन इन उपायों से भी आराम नहीं मिल रहा डॉक्टर की सलाह भी ले सकते है।

Subscribe to