How to Reduce Pain during Waxing: इन तरीको से आपकी वैक्सिंग होगी कम दर्दनाक

How to Reduce Pain during Waxing: इन तरीको से आपकी वैक्सिंग होगी कम दर्दनाक

हर कोई आकर्षक दिखना चाहता है और फैशन के इस दौर में गोरा दिखना और खुद को मेनटेन रखना ही काफी नहीं, इसके अलावा भी कई चीजें जरूरी है।

इन सबके साथ आपको चाहिए एक अच्छी त्वचा। चेहरे की त्वचा को तो ख्याल रखकर अच्छा रखा जा सकता है। लेकिन हाथों और पैरो में मौजूद अनवांटेड हेयर आपकी खूबसूरती छीन लेते है।

इसलिए इनसे निजात पाने के लिए लड़कियाँ वैक्सिंग का सहारा लेती है। वैक्सिंग की मदद से अनचाहे बालों से भी छुटकारा मिल जाता है। लेकिन इसमें होने वाला दर्द परेशान कर देता है।

लेकिन आज के लेख में हम आपको बता रहे है How to Reduce Pain during Waxing. इन उपायों को अपनाकर आप वैक्सिंग के दौरान होने वाले दर्द को काफी कम कर सकती हैं।

How to Reduce Pain during Waxing: वैक्सिंग के दौरान होने वाले दर्द को कम करे

6-Tricks-To-Make-Waxing-Less-Painful

टाइट कपड़े पहनने से बचे

  • जब आप वैक्सिंग करवाने जाते है तो उस दौरान ढ़ीले कपड़े पहने।
  • वैक्सिंग के बाद टाइट या फिटिंग वाले कपडे पहनने से त्वचा पर खुजली या अन्य परेशानी हो सकती हैं।
  • ढीले कपड़े पहनने से न वैक्सिंग के दौरान कोई परेशानी आती है और ना वैक्सिंग के बाद।

वैक्सिंग करने से पहले गुनगुने पानी से स्नान

  • जब आप डायरेक्ट वैक्सिंग करवाते है तो इससे आपको दर्द होना लाजमी है।
  • इसलिए वैक्सिंग कराने से पहले गुनगुने पानी से स्नान ज़रूर करले।
  • इससे आपकी त्वचा के रोमछिद्र खुल जाएंगे और त्वचा भी कोमल हो जाएगी जिससे आपको ज्यादा दर्द नहीं होगा।

कैफीन या अल्कोहल का सेवन ना करे

  • कॉफ़ी पिने से आपको आराम मिलता है लेकिन इससे आपकी त्वचा अतिरिक्त संवेदनशील हो जाती है।
  • इसलिए जिस दिन आपको वैक्सिंग करवानी हो उस दिन सुबह आप कॉफी का सेवन ना ही करे।
  • इससे भी आपको वैक्सिंग के दर्द से छुटकारा मिल सकता है।

दर्द होने पर बोले

  • यदि आपको बहुत ज्यादा दर्द हो रहा है तो पार्लर की महिला को बताने में संकोच न करें।
  • यदि आपको नहीं जमता है तो वे आपके दर्द को आरामदायक बनाने की अपनी पूरी कोशिश करेंगे।

बालों को ट्रिम करले

  • यदि आपके बाल बहुत लम्बे है तो वैक्सिंग करवाने से पहले इन्हे कैंची का उपयोग ट्रिम करले।
  • क्योकि वैक्सिंग के दौरान यदि बाल लम्बे है तो दर्द ज्यादा होता है। छोटे बालो में इतना दर्द नहीं होता है।

त्वचा को ठंडक देना वाला लाइट लोशन लगाए

  • वैक्सिंग करवाने के बाद त्वचा पर लोशन लगाना न भूले।
  • ठंडक देने वाला लोशन लगाने से आपकी त्वचा को कोई परेशानी नहीं होगी और त्वचा हाईड्रेड भी रहेगी।
Subscribe to