Latest Indian Jewellery 2018: नए जमाने की ट्रेंडिंग ज्वेलरीज

Latest Indian Jewellery 2018: नए जमाने की ट्रेंडिंग ज्वेलरीज

आज कल के इस वाट्सएप्प और फेसबुक की इमोजी वाले जमाने में कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं जो की पुराने जमाने की भरी और ओल्ड ज्वेलरी पसंद करता हो। आज कल लेटेस्ट ट्रेंड में इमोजी वाली और सिंपल लुक वाली ज्वेलरी को ही पसंद किया जाता है।

सिंपल ज्वेलरी वो नहीं जिसमे कई प्रकार के बारीक़ लटकन हो। आज कल वैसे भी महिलाओं और लड़कियों को ट्रेडिशनल ज्वेलरी की जगह सिंपल ज्वेलरी ही ज्यादा पसंद आती है। सिपल ज्वेलरी में ज्यादा भारी भरकम डिजाइन शामिल नहीं होता, इसमें आम तौर पर पतली सी चैन से बनी और साथ ही थोड़े बहुत बीट्स वाले ज्वेलरी आते हैं।

कॉलेज गोइंग गर्ल्स और टीनएजर्स में आजकल इमोजी वाली ज्वेलरी बहुत पसंद की जा रही है। आज तक इन इमोजी का बस वाट्सएप्प और फेसबुक तक हीं इस्तेमाल किया जाता था लेकिन अब इसे ज्वेलरी की डिजाइंस में भी इस्तेमाल करने लग गए है लोग।

इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे की आज कल महिलाओं में और लड़कियों में ज्वेलरी के कैसे ट्रेंड्स फेमस है और किस तरह की ज्वेलरी आपको मार्किट में आसानी से मिल जायेगी। पढ़े Latest Indian Jewellery 2018.

Latest Indian Jewellery 2018: जाने लेटेस्ट ज्वेलरी ट्रेंड्स के बारे में

Latest-Indian-Jewellery-2018-in-Hindi

ज्वेलरी में नेकलेस

  • आजकल के लोग पुराने ज़माने वाले लव नेकलेस ज्यादा पसंद नहीं करते है।
  • आजकल एक सिंपल लव नेकलेस ज्यादा पसंद किये जा रहे हैं, इसमें एक सिंपल चेन और एक पेंडल होता है।
  • पेंडल की डिज़ाइन को आप अपनी पसंद के अनुसार सिलेक्ट कर सकते है, उसमे आप अपने लवर के नाम का पेंडल भी बनवा सकते है, दो रिंग्स को जॉइंट करवा के भी पेंडल बनवाये जा सकते हैं, या फिर हार्ट बीट की डिज़ाइन वाला पेंडल भी बहुत चलन में है।
  • इन सभी पेंडल की डिज़ाइनस को आप सिंगल चेन के साथ साथ मल्टीप्ल चेन में भी डलवा सकते है।
  • वैसे आज कल सबसे लेटेस्ट में इमोजी की डिज़ाइन वाले पेंडल चल रहे है और इसे आप सिंगल चेन या फिर मल्टीप्ल चेन के साथ भी पहन सकते है।
  • अगर आप मल्टीप्ल चेन के साथ पहनते है तो आपको अलग अलग साइज की चेन लेनी चाहिए, इससे ज्यादा बेहतर लुक नजर आता है।

ज्वेलरी में स्टड या इयररिंग्स

  • आप सोच रहे होंगे की इयररिंग्स की डिजाइनस में आज कल क्या नया ट्रेंड चलन में ज्यादा है।
  • आज कल इयररिंग्स में कई प्रकार के डिज़ाइन बाजार में उपलब्ध है ।
  • गर्मियों के मौसम में हैंगिंग इयररिंग्स से ज्यादा लोग स्टड पहना पसंद करते हैं ।
  • स्टड में आप क्यूट टाइप के या फिर इमोजी टाइप के इयररिंग्स पहन सकती हैं। ये आपको बाजार में आसानी से मिल जायेंगे।
  • वैसे आज कल लड़कियाँ कॉलेज में और ऑफिसेज में वाट्सअप की इमोजीस वाले इयररिंग्स पहनाकर जाना ज्यादा पसंद कर रही वो भी येलो कलर में।
  • अगर आपको येलो कलर नहीं पहना हो तो बाजार में आपके लिए दूसरे बहुत सारे कलर्स जैसे गोल्डन, सिल्वर आदि कलर के भी इमोजीज वाले स्टड इयररिंग्स उपलब्ध हैं।

ज्वेलरी में डिफरेंट रिंग्स

  • रिंग्स का पहले तो मार्किट में सिर्फ एक ही टाइप आता था वो भी सिर्फ फिंगर्स के लिए।
  • आज कल प्लम रिंग्स का काफी ज्यादा चलन है। मार्किट में आसानी से इसके कई वेराइटीज देखने को मिल जाते है।
  • इसके आलावा सिंपल रिंग्स में मार्किट में आज कल इमोजीज वाली रिंग्स भी मिल रही है। यह काफी सारे साइज़ेज में मिल जाती है।
  • यह गोल्डन, सिल्वर या फिर कलरफुल सभी प्रकार में बाजार में उपलब्ध है। इन रिंग्स को पहन कर दुल्हन के हाथो की मेहँदी का रंग और भी निखार जायेगा।
  • इन रिंग्स में शाइनिंग वाली रिंग को काफी यूनिक तरीके से डिज़ाइन किया गया है और ये अच्छा लुक देता है।

ज्वेलरी में ब्रेसलेट

  • आज कल के ट्रेंड्स के हिसाब से ब्रेसलेट जितना सिंपल और एलिगेंट होता है वह उतना ही ज्यादा पसंद किया जाता है।
  • सिंपल ब्रेसलेट में एक सिंपल चेन और डिफरेंट साइज के बीट्स होते है।
  • ये बीट्स बटरफ्लाई वाले या फिर नार्मल स्टार आदि के हो सकते हैं ।
  • आजकल ब्रेसलेट में भी इमोजीज वाले डिजाइन आ गए हैं और ये भी आजकल ट्रेंड में हैं।
  • ब्रेसलेट को आप अपने हिसाब से कस्टमाइज्ड भी बनवा सकते है, जिसमे सिर्फ आपकी पसंद की ही इमोजीज हो।

ज्वेलरी में एंकलेट

  • एंकलेट सुन कर आप सोच रहे होंगे की अब इसे कौन पहनता होगा, लेकिन ऐसा नहीं है।
  • आज कल एंकलेट का भी काफी चलन है पर ये बात और है की आज कल एंकलेट एक ही पैर में पहने का चलन ज्यादा है।
  • अब इस एक पैर में एंकलेट पहने के चलन में यह ज़रूरी नहीं आपकी एंकलेट ट्रेडिशनल हो।
  • आज कल की एंकलेट्स सिंपल चेन वाली होती है इसमें आपको कई अलग प्रकार के बीट्स मिल जायेंगे।
  • सिंपल एंकलेट में आपको सिंगल चेन और मल्टीप्ल चेन वाली एंकलेट्स भी आसानी से मिल जाएगी।
  • मार्किट में आपको सिंपल एंकलेट में भी कई प्रकार की डिज़ाइन डिफरेंट वैरिएशन में मिल जाएगी।
  • एंकलेट के बीट्स में भी आपको इमोजीज की अलग अलग बहुत सारी डिज़ाइन देखने को मिलेगी, ये भी आजकल चलन में हैं।

ज्वेलरी में बैंगल्स

  • आज कल मार्किट में आपको बेंगल्स के कई प्रकार की लेटेस्ट डिज़ाइन देखने को मिल जाएगी।
  • इसमें आजकल जो ट्रेंडिंग बेंगल्स मार्केट में चल रही है वो थ्रेड बैंगल्स है।
  • इसमें आपको सभी प्रकार के कलर मिल जाते है। आपको थ्रेड बेंगल्स में बीट्स और कुंदन वर्क भी मिल जाता है।
  • इन सभी के अलावा मार्केट में आपको आज कल ब्लैकमेटल और कॉपर की बैंगल्स भी मार्केट में आसानी से मिल जाती है और ये बैंगल्स सिर्फ एक हाथ में पहने के लिए आती है।
  • इसे भी कई महिलाये और लड़कियाँ सूट के साथ पहना पसंद करती है।
  • इसमें आपको बैंगल्स का सेट भी मिल जाता है और साथ ही थ्रेड के अलग अलग फ्यूज़न में भी आपको बैंगल्स मिल जाती है।

अगर आप भी अपने लिए कुछ नया ज्वेलरी कलेक्शन चाहती है तो आपको भी ऊपर दिए इस लेख के अकॉर्डिंग ही अपने लिए ज्वेलरी खरीदना चाहिए जिससे की आप फैशनेबल लगे और आपकी खूबसूरती पर चार चाँद लगे। तो आज ही अपने ओल्ड ज्वेलरी कलेक्शन को ऊपर दिए लेटेस्ट और ट्रेंडी इंडियन ज्वेलरी के कलेक्शन से बदले।

Subscribe to