Mens Pants Style: पुरुषों के आकर्षक और स्टाइलिश पैंट स्टाइल जो आजकल हैं ट्रेंड में

Mens Pants Style: पुरुषों के आकर्षक और स्टाइलिश पैंट स्टाइल जो आजकल हैं ट्रेंड में

आजकल नया नया फैशन पूरी दुनिया में बड़ी तेजी से बदल रहा है। हर कोई फैशन का दीवाना है चाहे फिर वो लड़की हो या लड़का हर किसी से सर पर फैशन का बुखार चढ़ा हुआ है। कपड़ों, खाद्य पदार्थों, डांस, विवाह आदि समारोहों पर भी नए नए फैशन की छाप दिखाई दे जाती है। फैशन कभी एक जैसा नहीं रहता, हर बार ट्रेंड्स के हिसाब से यह बदलता रहता है। यह साल या महीने के हिसाब से भी बदलता है और सीजन से हिसाब भी इनमे बदलाव आते रहते है।

पिछले कुछ वर्षों में, पुरुषों के फैशन में एक क्रांति हुई है। आज के जमाने कई पुराने ट्रेंड्स को भी अपनाया जा रहा है या उसी फैशन को कुछ नया बना के उसे नया नाम दिया जा रहा है। फैशन का शौक सभी के सर चढ़ के बोल रहा है फिर चाहे वह बूढ़ा हो या जवान। आज के ज़माने में हम सभी अच्छे दिखना चाहते है और फैशन के हिसाब से खुद के जीवन में बदलाव लाना चाहते है।

अब पुरुषों का फैशन काफी बदल गया है। आज बात करते है मेन्स के फैशन की। आज के युवा हर स्टाइल अपनाने को तैयार हैं और इसके लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। मेन्स फैशन की बात करे तो उसमे हेयर स्टाइल से जूते तक का ट्रेंड्स आता जाता रहा है। पुरुषों के लिए पोशाकें बनाने में चारकोल ब्लैक, स्मोक ग्रे से लेकर मैरून, ऑलिव और मिंट रंग के इस्तेमाल बहुतायत किए जा रहे हैं।

यदि बात करे मेंस स्टाइल पैन्ट्स की तो पिछले कुछ सालों में पुरुषों में धोती पैंट्स काफी पसंद किए जाने लगे हैं। आज के फैशन डिजाइनर की बात करे तो वे अमेरिकी ट्रेंड्स को फॉलो करते हुए यहाँ भी नई स्टाइल्स के कपड़े बना रहे है। कई पुरुष बॉलीवुड से इम्प्रेस होकर अपनी ड्रेस स्टाइल्स को चेंज कर रहे है।आजकल के यंगस्टर हर जगह अच्छे और स्टाइलिश कपड़े पहनते हैं फिर चाहे वो शादी, पार्टी, घर, ऑफिस आदि कोई भी लोकेशन और ओकेजन हो। आज हम आपको स्टाइलिश मेंस पैन्ट्स के फैशन के बारे में बताने जा रहे। पढ़ें Mens Pants Style के बारे में विस्तार से।

Mens Pants Style: मेंस के फैशनेबल और ट्रेंडी पैंट स्टाइल जो देंगे आपको जबर्दस्त लुक

Mens-Pants-Style-in-Hindi

आजकल के अधिकतर पुरुष फॉर्मल्स पैन्ट्स पहनते है या कभी कभी जीन्स पहन लेते है। उन्हें नहीं पता होता की पैन्ट्स भी कई डिफरेंट स्टाइल्स के आते है। आज हम आपको बता रहे है अलग अलग स्टाइल्स के फैशनेबल पैन्ट्स बारे में।

चिनोस पैंट्स: Chinos

  • जब पुरुषों के स्टाइलिश पैन्ट्स की बात आती है, तो चिनोस निस्संदेह एक बेहतरीन पैंट साबित होती है ।
  • चिनो एक सूती कपड़े या चीनी की तरह के कपड़े से बने आरामदायक पतलून होते हैं।
  • सभी को लगता है चिनोस और खाकी एक ही हैं पर ऐसा नहीं है। चिनोस दरअसल खाकी और दूसरे पैंट के मध्य का होता है और इसका लुक थोड़ा थोड़ा जीन्स जैसा होता है।
  • चिनो हल्के और पतले होते हैं ताकि वे पैर पर कम होने के कारण संकीर्ण हो जाएं, इसमें इलास्टिक होता है जो इसे स्ट्रैचबल बनता है ।
  • ऐसे पैंट्स आमतौर पर फ्लैट वाले होते हैं साथ ही साथ 100 प्रतिशत सिंथेटिक के होते हैं।
  • इसे आप फॉर्मल्स वियर, पार्टी वियर व ऑफिस में आराम से पहन सकते है।
  • चिनोस की सबसे अच्छी बात यही है कि यह डिफरेंट कलर्स में आती है। जैसे - खाकी, नेवी ब्लू, वाइट, ब्लैक आदि।
  • इसके सतरंगी कलर्स और इसका जीन्स लुक इसे दूसरे पैन्ट्स से अलग लुक देता है।
  • इसको आप फॉर्मल्स एंड प्लान शर्ट्स तथा टी शर्ट के साथ पहन सकते है और यह चिनोस ब्लेजर और डेनिम जैकेट के साथ आपको रिच लुक देता है।

कार्गो पैंट्स: Cargo

  • कार्गो पैन्ट्स का फैशन पहले 1990 के दशक के समय पर खूब था। आम तौर पर आर्मी वाले जवान इसे पहनते थे।
  • कार्गो पैन्ट्स की पहचान उसकी बड़ी और ढीले जेब से होती है। इसमें करीब 7 - 8 जेब होते है।
  • कार्गो पैंट कठोर कपड़े और कठोर सिलाई से बने होते हैं।
  • कार्गो पैन्ट्स को खास कर मिलिट्री मेंस के लिए बनाया गया था पर यह धीरे धीरे फैशन में आ गया और सभी लोग इसे पहनने लग गए।
  • इसका उपयोग आप आउटडोर एक्टिविटीज और जिम के लिए भी कर सकते हैं।
  • कार्गो पैन्ट्स में इलास्टिक नहीं होता है और यह पहनने में बड़ी आरामदायक भी होती है।
  • आप इसके ऊपर टी-शर्ट, फंकी प्रिंटेड शर्ट और ब्लेज़र्स पहन सकते है।

जॉगर्स: Joggers

  • जॉगर्स कमर पर लोचदार खिंचाव वाले कपड़े से बने ढीले पतलून होते हैं। यह नीचे से ढीले या पतले होते है और किसी किसी में इलास्टिक भी होता है।
  • मेन्सवेयर में चलने वाले सबसे लेटेस्ट ट्रेंड्स में से एक जॉगर्स है। यह पहनने में काफी कम्फर्ट और आरामदायक अनुभव देते है।
  • इनका लुक पूरा स्पोर्टी होता है। यह मुलायम सूती या पॉलिएस्टर से बने होते हैं।
  • जॉगर्स जीन्स जैसे दिखते हैं पर असल में यह लोअर की केटेगरी में आते है।
  • जॉगर्स को स्वेटपैन्ट्स भी कहते है। इसका ज़्यादातर उपयोग जिम जाने वाले लोग करते है। पहले जॉगर्स थोड़े ढीले आते थे पर अब यह बिलकुल फिट एंड नैरो बॉटम आते है।
  • यह पहनने में इतना कम्फर्ट अहसास देते हैं की बहुत से लोग इसे ऑफिस में भी पहनते है। इसे पहने के बाद ऐसा लगता है की अपने लेगिंग पहनी हो।
  • आप इसके साथ टी शर्ट और स्वेटशर्ट पहने सकते है। यदि आप इसके साथ डेनिम जैकेट पहनते है तो यह आपको एक रॉयल लुक देगा।

ट्रैक पैंट्स: Track pants

  • ट्रैक पैन्ट्स कपास या पॉलिएस्टर से बने होते हैं। इसमें कमर की साइड में इलास्टिक फिट होता है और इसमें जेब होती है।
  • ट्रैक पैन्ट्स पहनने में काफी कंफर्टेबल होती हैं, जिसके किनारे में स्ट्राइप पट्टी लगी होती है।
  • यह पट्टी कभी एक तो कभी दो होती है। पहले यही सिंपल आते थे पर अब यह फैशनेबल और ट्रेंडी लुक में भी आ रहे है।
  • पहले तो ट्रैक पैन्ट्स जॉगिंग, खेल या जिम करने के लिए पहने जाते थे। पर अब ट्रैक पैन्ट्स स्ट्रीट फैशन बन गया है।
  • अब आप इसे पार्टी और फॉर्मल्स के लिए भी पहन सकते है।
  • आप चाहे तो इसे ट्रैक सूट के साथ भी पहन सकते है और या तो जैकेट्स के साथ भी कैरी कर सकते हैं।

डेनिम जींस पैंट: Denim jeans

  • जीन्स को बहुत पुराने समय से पहना जाता आ रहा है।
  • जब भी आप आरामदायक पैंट के बारे में सोचते है तो आपके दिमाग में सबसे पहले डेनिम जीन्स का नाम आता है।
  • ये पैंट बहुत सारे अलग-अलग रंगों और शैलियों में आते हैं। आज के फैशन के हिसाब से डेनिम जीन्स सबसे बेस्ट है।
  • यदि आज के दौर की फैशन की बात करे तो कटी-फटी जीन्स और एंकल जीन्स ट्रेंड् में चल रही है।
  • यदि आप पार्टी या कही घूमने जा रहे है तो डेनिम जीन्स के अलावा कोई अच्छा ऑप्शन नहीं है।
  • यह बहुत कम्फर्टेबल और स्ट्रेचेबल आती है। इसका लुक स्टाइलिश और रॉयल होता है।

ऊपर बातये गए स्टाइल्स के अलावा भी बहुत सी स्टाइल के पैन्ट्स आते है,जैसे- स्ट्रिप पैन्ट्स, चेक्स पैन्ट्स आदि । जैसे जैसे ट्रेंड्स बदलता है वैसे वैसे इंसान खुद को बदलने की कोशिश करता है ताकि वो फैशन की दुनिया में पीछे नहीं रह जाये।

Subscribe to