Onion For Hair Growth: प्याज के इस्तेमाल से अपने बालोंं को बनाये घना और काला

Onion For Hair Growth: प्याज के इस्तेमाल से अपने बालोंं को बनाये घना और काला

बालों की समस्याओं से अधिकांश लोग जूझते रहते है। बालों का झड़ना, असमय बालों का सफेद होना, बालों में रुसी होना, बालों में रूखापन आदि कई तरह की समस्याएँ होना सामान्य बात है। पर अगर समय रहते बालों की इन समस्याओं का उचित इलाज नही किया जाये तो आगे चलकर बाल बहुत कमजोर और पतले हो जाते है। बालों के झड़ने और सफेद होने के बहुत सारे कारण हो सकते है जैसे खाने-पीने में पोषण की कमी का होना, बढ़ता हुआ धूल, मिट्टी और प्रदूषण, बहुत ज्यादा तनाव लेना या धुम्रपान करना आदि कई कारणों से बाल कमजोर होकर गिरने लगते है, साथ ही बालों की ग्रोथ भी रुक जाती है।

गिरते बालों को रोकने के लिए और बालों की रिग्रोथ करने के लिए कई घरेलू नुस्खे अपनाना बहुत कारगर होता है और इन्हीं नुस्खो में से एक है प्याज के नुस्खे । प्याज का रस बालों के लिए बहुत उपयोगी होता है। पुराने समय से Onion for Hair Loss का उपयोग बालों को सुन्दर, कोमल और मुलायम बनाने के लिए किया जाता है। एक प्याज के रस की मदद से बालों की हर तरह की समस्याओं का निदान होता है। नारियल के तेल में प्याज के रस को मिलाकर अगर बालों पर लगाया जाये तो इससे बाल काले होने के साथ साथ घने भी होते है।

कई बार बालों के झड़ने की वजह से बाल इतने ज्यादा कम हो जाते है की गंजापन नजर आने लगता है ऐसे में उस स्थान पर अगर प्याज के रस से मालिश की जाये तो धीरे धीरे खाली स्थान पर वापस नये बाल उगने लग जाते है।

प्याज में सल्फर पर्याप्त मात्रा में होती है जो बालों के विकास में बहुत सहायक होती है। बालों का रंग अगर भूरा हो या बाल कम उम्र में ही सफेद हो रहे हो तो प्याज के रस से बाल काले होने लग जाते है। आइये अब जानते है Onion For Hair Growth के बारे में।

Onion For Hair Growth: जाने प्याज के असरकारी उपाय जिनसे आपके बाल रहेंगे हमेशा स्वस्थ

प्याज से बालों का विकास: Onion For Hair Growth

  • प्याज का रस निकालकर नारियल के तेल को हल्का सा गुनगुना करके उसमे प्याज का रस मिलाकर इससे बालों में अच्छे से मसाज करने से बालों को पोषण मिलता है साथ ही ऐसा सप्ताह में कम से कम 2-3 बार ज़रुर करे।
  • इससे बालों का गिरना और झड़ना बंद हो जाता है और बालों में मज़बूती आने लगती है। रात में प्याज के रस से बालों में मालिश करके सो जाये और सुबह में उसे गुनगुने पानी से धो ले।
  • अगर बालों में से प्याज की गंध आ रही हो तो उसे दूर करने के लिए हर्बल शेम्पू से बालों को अच्छे से धो ले।
  • इस तरह प्याज के रस का इस्तेमाल करके आप सुंदर और काले घने बाल आसानी से पा सकते है।
  • प्याज के रस से बालों में किसी भी तरह का कोई नुकसान नही होता है इसलिए इसे महिला और पुरुष दोनों ही उपयोग में ला सकते है।

प्याज का मास्क बालों के लिए: Onion Hair Mask

  • प्याज का हेयर मास्क बनाने के लिए आप एक प्याज, शहद दो चम्मच, जैतून का तेल दो चम्मच, आंवला पाउडर दो चम्मच और काली मिर्च पाउडर आधी चम्मच ले लीजिये।
  • अब हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले प्याज को छीलकर उसे ग्राइंड कर लें और फिर इस पेस्ट को निचोड़ ले।
  • प्याज के रस को एक कटोरी में अलग कर ले अब इसमें आंवला पाउडर, शहद और जैतून का तेल और काली मिर्च का पाउडर डाल लें और फिर इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर ले।
  • अब इस हेयर मास्क को अपने बालोंं में अच्छे से लगा ले एक घंटे बाद बाल जब अच्छे से सुख जाये तब बालों को धो ले।

झड़ते बालों से पाएं राहत: Onion for Hair Loss

  • डैंड्रफ से छूटकारा पाने के लिए ऑलिव ऑयल और प्याज का रस मिलाकर लगाएं। इस मिश्रण को बालोंं की जड़ों में अच्छे से लगा लें और इसको 2 घंटे तक लगा रहने दे। हफ्ते में 3 बार इसे लगाने से कुछ ही दिनों में डैंड्रफ की समस्या से राहत मिल सकती है।
  • नारियल तेल में प्याज का रस समान मात्रा में मिलाएं और इससे जड़ों में अच्छे से मालिश करे फिर आधे घंटे के बाद बालोंं को धों ले। इससे बाल झड़ना बंद हो जायेगा और बाल मजबूत होने लगेंगे।
  • प्याज के रस को सिर पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें और बाद में शहद को हाथों में लेकर बालोंं की जड़ तक मसाज करे इससे प्याज की महक कम हो जाती है और बालोंं को पोषण भी मिल जाता है। आधे घंटे बाद इसे किसी अच्छे शैंपू से धो लें। इससे बालों का रूखापन भी खत्म हो जाता है और दोमुहे बाल भी खत्म हो जाते है। बाल रेशमी और मुलायम हो जाते है।
  • नींबू और प्‍याज के रस का प्रयोग बालोंं की ग्रोथ के साथ रूसी के इलाज में भी मदद करता है। नींबू का रस स्केल्स को साफ करने के साथ बालोंं का झड़ना भी कम करता है। इससे बाल रेशमी और मजबूत होते है।
  • अंडा बालों के लिए बहुत लाभकारी होता है। प्याज और अंडे से बना हेयर पैक को बालों पर लगाया जाये तो इससे बाल लम्बे होते है। इस पैक को बनाने के लिए प्‍याज के रस में अंडे के सफेद हिस्‍से को मिक्‍स कर ले फिर इस पैक को 25-30 मिनट अपने गीले बालोंं में लगाकर शैंपू कर दें। इससे अपने आप धीरे धीरे बालों की लम्बाई बढने लगेगी और बाल घने होने लगेंगे।
  • रात को सोने से पहले प्याज़ के रस में जैतून का तेल और नारियल तेल को मिलाकर बालों पर अच्छे से मालिश करें और सुबह शैंपू करके सर धो लें। इससे बालों की ग्रोथ अच्छी होती है साथ ही बालों में चमक भी आती है।
  • प्याज के रस में नीम का रस मिलाकर इसे बालों में लगाने से भी रुसी खत्म होती है साथ ही अगर प्याज के रस में लहसुन का रस मिलाकर के लगाया जाये तो इससे बालों में होने वाली खुजली से आराम मिलता है। इस प्रयोग से बाल काले भी होते है बालों के लिए प्याज का रस हर तरह से लाभकारी होता है।

तो ये थे प्याज के कुछ असरकारी फायदे जिसकी मदद से आप अपने बालों को अच्छा पोषण प्रदान कर सकते हैं।

Subscribe to