Pre-Wedding Photoshoot Tips: तस्वीरों में सहेजें अपने पार्टनर संग बिताये खूबसूरत पलों को

Pre-Wedding Photoshoot Tips: तस्वीरों में सहेजें अपने पार्टनर संग बिताये खूबसूरत पलों को

नए जमाने के साथ नई नई ट्रेंड्स भी आते रहते हैं। पहले जहाँ शादियों में शादी की फोटोग्राफी पे ज्यादा तबज्जो दी जाती थी वहीं आजकल शादी के पहले प्री वेडिंग फोटोशूट करवाने का ट्रेंड चलन में है। इसका चलन आजकल इतना ज्यादा बढ़ गया है की लोग सिर्फ एक फोटोशूट के पीछे काफी ज्यादा पैसा खर्च कर देते है। प्री वेडिंग फोटोशूट में शादी के पहले कपल्स अपना फोटोशूट करवाते है।

पिछले कुछ साल से शुरू हुई ये प्री वेडिंग फोटोशूट अब सिर्फ शादी करने जा रहे कपल्स के फोटोशूट तक सिमित नहीं रह गया है। यह अब पूरी फैमिली के साथ भी करवाया जाने लगा है। इसमें आप कई तरह के पोज में फोटो क्लिक करवाते है। पर कुछ मौकों पर ऐसा भी देखा जाता है की अगर आपकी फोटो अच्छी न आए तो आपका ये फोटोशूट करवाना वेस्ट हो जाता है।

अगर आप भी अपना प्री वेडिंग फोटोशूट प्लान कर रहे हैं तो आपको पहले से अपने फोटोशूट के लिए ज़रुरी तैयारी कर लेनी चाहिए। इन तैयारियों में मुख्य होते हैं ड्रेस सलेक्शन, आप फोटोशूट के दौरान क्या पहनेंगे। इसके अलावा फोटोशूट में बैकग्राउंड या लोकेशन क्या होगा और फोटोशूट में सिर्फ कपल शामिल होंगे या पूरी फैमिली, इन सब बातों की प्लानिंग करनी होती है।

इस लेख में हम आपको प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए कुछ ज़रूरी टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आपको अपना प्री वेडिंग फोटोशूट प्लान करने में मदद मिलेंगी। पढ़े Pre-Wedding Photoshoot Tips

Pre-Wedding Photoshoot Tips: रखे इन बातो का ध्यान

Pre-Wedding-Photoshoot-Tips-in-Hindi

पहले फोटोग्राफर से डिस्कशन करे

  • अपने फोटोग्राफर से फोटोशूट के पहले की ये फिक्स कर लें की कौन सी लोकेशन पर शूट होगा।
  • जिस प्लेस पर शूट होगा वहां किस थीम को फॉलो करना है।
  • आपको किस टाइप के पोज में वह शूट करवाना है।
  • वो जगह जहाँ आप शूट करवा रहे है वो किस समय पर ज्यादा खूबसूरत लगती है।
  • आप फोटोशूट करवाने में क्या क्या चीज़े एक्सपेक्ट कर रहे है ये सभी चीज़ो को आपको पहले ही अपने फोटोग्राफर से डिस्कस कर लेना चाहिए।
  • ये डिस्कशन फोटोशूट के लिए ज़रूरी है, इससे आपका फोटोग्राफर आपके अकॉर्डिंग ही अपना सेटअप कर सकेगा और बाद में इससे आप भी संतुष्ट हो सकेंगे।

कौन सी थीम और कॉन्सेप्ट को फॉलो करना है

  • फोटोशूट की थीम और कांसेप्ट आपको पहले से ही डिसाइड कर लेना चाहिए जिससे की आपको बाद में ये न लगे की आपको किसी दूसरे थीम पर फोटोशूट करवाना था।
  • थीम के सलेक्शन से आप क्लियर रहेंगे की कब और कहाँ आपको क्या पहना है।
  • आपको और आपके पार्टनर को फोटोशूट में कैज्युअल लव शो करना है या फिर कुछ ट्रेडिशनल सा शो करना है ये पहले से निश्चित कर लें।
  • आप चाहें तो फोटोशूट के लोकेशन के अकॉर्डिंग भी थीम भी डिसाइड कर सकते है।
  • फोटोशूट बहुत तरह की हो सकती है जैसे बॉलीवुड स्टाइल के फोटोशूट या फिर कुछ और सिंपल।
  • अगर आप ये सभी चीज़े पहले ही डिसाइड कर लेंगे तो आपको आगे आसानी हो जायेगी।

समय भी काफी मायने रखता है

  • आपको यह पता होना चाहिए की आप जिस जगह पर फोटोशूट करने वाले है वो लोकेशन किस समय पर ज्यादा खूबसूरत लगता है।
  • इससे आपको यह फायदा होगा की आप उस समय पर अपना फोटोशूट शेड्यूल कर पाएंगे और यह आपके फोटो की खूबसूरती को बढ़ा देंगी।
  • यह थोड़ा मुश्किल हो सकता है की आप ख़राब समय पर अच्छे फोटो ले पाए।

लोकेशंस की लिस्ट तैयार कर ले

  • लोकेशन का डिसीजन आपको पहले से कर लेना चाहिए, क्योंकि कोई भी कपल सिर्फ एक लोकेशन पर फोटोशूट करवाना प्रेफर नहीं करता है।
  • तो पहले ही अलग अलग लोकेशन को देख कर रखना चाहिए। वैसे लोकेशन के डिटेल आपको फोटोग्राफर भी बता सकता है, पर ऐसी कोई जगह हो जहाँ से आपकी और आपके पार्टनर की काफी यादें जुड़ी हों तो आपको उसी लोकेशन पर फोटोशूट करवाना चाहिए।
  • लोकेशन वैसे इतनी भी मायने नहीं रखती है। आपकी फोटोशूट की जगह से ज्यादा आपके फोटोशूट का कांसेप्ट आपकी तस्वीरों को परफेक्ट बनता है।
  • आप लोकेशंस को अपने फोटोशूट कांसेप्ट के हिसाब से भी डिसाइड कर सकते है।

मेकअप करना भूले

  • भले ही आप बेहद खूबसूरत हो पर आपको अपनी तस्वीरों में परफेक्ट लुक पाने के लिए मेकअप ज़रूर करना चाहिए।
  • सिर्फ लड़कियों के लिए नहीं बल्कि लड़कों को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए और मेकअप करना चाहिए।
  • मेकअप आपको और ज्यादा अट्रैक्टिव बनता है, साथ ही आपके कांसेप्ट से आप मैच करें।
  • जिससे की आपकी फोटोज तो अच्छी आती है, साथ ही यह आपकी फोटो को एक परफेक्ट एनवायरनमेंट भी देता है।
  • अगर आप चाहे तो अपने साथ एक मेकअप आर्टिस्ट को भी रख सकते है जो आपका मेकअप करे।

ड्रेसेज और एक्सेसरीज

  • ड्रेसेज और एक्सेसरीज एक बहुत ही इम्पोर्टेन्ट पार्ट होता है फोटोशूट।
  • अगर आप अपने फोटोशूट के समय अपनी लोकेशन के हिसाब से ड्रेस पहनेंगे तो यह आपकी फोटो को परफेक्ट बना देगा।
  • ये बहुत ज़रूरी होता है की आप पहले से ही आपकी ड्रेसेज डिसाइड कर लें और अपनी थीम और लोकेशन के अकॉर्डिंग ही ड्रेस पहने।
  • सिर्फ ड्रेसेज डिसाइड करना ही काफी नहीं होता आपको इसके साथ कुछ एक्सेसरीज को भी पहना चाहिए।
  • एक्सेसरीज सिर्फ लड़कियों के लिए ही नहीं बल्कि लड़कों के लिए भी ज़रूरी होती है।
  • इसमें लड़कों को कब अपनी ड्रेस के साथ वॉच पहना चाहिए और कब किस ड्रेस में एक्सेसरीज की जरूरत है इसका ध्यान रखना चाहिए।

प्रॉप्स का इस्तेमाल करना

  • अगर आपके थीम और कांसेप्ट में कोई फेयरीटेल जैसा फोटोशूट है तो आपको प्रॉप्स का भी इस्तेमाल करना चाहिए।
  • वैसे भी आजकल कई प्रकार के प्रॉप्स इस्तेमाल करने का ट्रेंड है जिसमे आप चाहे तो गानों के लिरिक्स लिखी प्रॉप का भी इस्तेमाल कर सकते है।
  • यदि आपके फोटोशूट के कांसेप्ट में अगर कोई पिकनिक स्पॉट है तो आप उसमे भी प्रॉप्स को इस्तेमाल कर सकते है।
  • प्रॉप्स का इस्तेमाल आपकी थीम और कांसेप्ट के बेस पर ही किया जा सकता है।

आपको ऊपर दिए लेख में प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए कुछ टिप्स बताये गए हैं। अगर आप भी अपना प्री वेडिंग फोटोशूट प्लान कर रहे हैं तो आपको भी ऊपर दी गई सभी बातों का ध्यान रखना चाहिए और साथ ही अपने प्री वेडिंग फोटोशूट को परफेक्ट बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए।

Subscribe to