Rose Water for Hair: गुलाब जल से पाए दमकते बाल

Rose Water for Hair: गुलाब जल से पाए दमकते बाल

खुबसूरत त्वचा और खुबसूरत बाल भला कौन नही पाना चाहता चाहे लडकियाँ हो या लडके आज कल कोई भी अपनी स्किन और बालों की केयर करने में पीछे नही रहना चाहता | हेल्थी और सुन्दर स्किन व बालों से एक अलग ही पर्सनालिटी डेवलप होती है जिसे हर कोई पाना चाहता है |

बालों व चेहरे की सुन्दरता बरकरार रखने के लिए सभी न जाने क्या-क्या करते है | पर बहुत बार हम ये भूल जाते है की हमारे आस-पास ही ऐसी प्राक्रतिक चीजे है जिन्हें आजमाकर हम अपनी स्किन व अपने बालों का अच्छे से ख्याल रख सकते है |

अगर हम अपनी स्किन व बालों के लिए केमिकल युक्त उत्पादों का इस्तेमाल करते है तो इससे हमारे बाल और स्किन सुन्दर दिखने के स्थान पर और भी ज्यादा हार्मफुल हो जाते है इसलिए बालों के लिए हमेशा हर्बल और प्राक्रतिक चीजो का ही उपयोग करना चाहिए इसी तरह चेहरे पर भी कभी केमिकल वाले क्रीम आदि का उपयोग करने से बचना चाहिए |

आज हम आपको बतायेंगे किस तरह आप नेचुरल तरीके से अपने बालों का ख्याल रख सकते है | आज हम आपको गुलाब जल से किस तरह बालों को सुन्दर बनाया जा सकता है इसके बारे में बतायेंगे साथ ही बालों के आलावा गुलाब जल से आपको और क्या क्या फायदे मिल सकते है इसके बारे में भी विस्तार से बतायेंगे | जानते है Rose Water for Hair के बारे में |

Rose Water for Hair: जाने गुलाब जल के अद्भुत फायदे

Gulab Jal

Gulab Jal का इस्तेमाल बहुत पुराने समय से त्वचा को सुन्दर बनाने के लिए किया जाता आ रहा है | आपने हमेशा सुना होगा की अगर आप भी गुलाबो जैसी महकती और दमकती हुयी त्वचा पाना चाहते है तो Rose Water इसके लिए सबसे अच्छा होता है जिसके इस्तेमाल से सुन्दर त्वचा पाई जा सकती है | पर गुलाब जल बालों के लिए कितना लाभकारी होता है ये आप अभी तक नही जानते होंगे |

गुलाब जल बालों के लिए (Rose Water for Hair):

गुलाब जल के इस्तेमाल से आप बालों से जुडी हर परेशानी से छुटकारा पा सकते है | चाहे रूखे बाल हो या बालों में रुसी की समस्या हो या फिर बालों का कमजोर होना हो हर समस्या से निजात पाने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल करना बहुत लाभकारी हो सकता है| गुलाब जल स्कैल्प और बालोंं के पीएच संतुलन को बनाए रखने में सहायता करता है | गुलाब जल में ठंडक देने वाले बेहतरीन गुण होते हैं जो ड्राई स्किन को मॉश्चराइज़ करते है नियमित रूप से शेम्पू के साथ गुलाब जल का इस्तेमाल करने से बालों का टेक्सचर सुधरता है |

आइये जानते है किस तरह गुलाब जल का इस्तेमाल करने से आपको बालों की समस्या से छुटकारा मिल सकता है–

  • अगर आपको बालों में रुसी है तो इसके लिए आप रात में सोने से पहले अपने सिर पर गुलाब जल की अच्छे से मालिश कर ले इससे रुसी कुछ दिनों में खत्म हो जाएगी और साथ ही बालों में मजबूती भी आएगी |
  • अगर आपके बाल रूखे और बेजान है तो गुलाब जल के इस्तेमाल से बालों में चमक लायी जा सकती है इसके लिए आप गुलाब जल को कंडीशनर के रूप में बालों में लगा सकते है | इसके लिए बालों को धोने के बाद एक कप गुलाबजल को कंडीशनर के रूप में लगाये| इससे बाल कोमल, मुलायम और चमकदार हो जायेंगे |
  • अगर आपके बाल बहुत कमजोर है तो गुलाब जल में ऑलिव आयल को मिलाकर के बालों पर अच्छे से लगाये | इसे रात में भी लगा कर रख सकते है या चाहे तो 1-2 घंटे के लिए लगाकर रख दे और बाद में बालों को धो ले | ऐसा करने से बाल मजबूत होने लगेंगे और झड़ना बन्द हो जायेंगे जल्दी ही बाल लम्बे होने लग जायेंगे |
  • अगर आपके बाल बहुत ज्यादा फ्रिजी है तो इसके लिए गुलाब जल में एलोवेरा जेल मिलाकर बालों पर अच्छे से लगाते हुए मालिश करे और 1 घंटे बाद बालों को पानी से धो ले |
  • अगर आपको स्केल्स पर जलन महसूस होती है तो उसे दूर करने में गुलाब जल बहुत मदद कर सकता है | गुलाब जल में ऐसे पोषक तत्व होते अहि जो बालों का झड़ना रोककर उसे मजबूत बनाने में मदद करते है |
  • गुलाब जल में ग्लिसरीन मिलाकर इसे बालों पर अच्छे से मसाज करे और आधे घंटे बाद बालों को धो ले इससे बाल रेशमी और मुलायम हो जायेंगे |

गुलाब जल (Rose Water):

  • गुलाब जल में एंटी एजिंग गुण होता हो जो त्वचा से संक्रमण को दूर रखने में मदद करता है | इसके इस्तेमाल से त्वचा पर होने वाले दाग-धब्बो और मुहांसों से छुटकारा मिलता है गुलाब जल त्वचा के रूखेपन को दूर कर स्किन में नमी बनाकर रखता है |
  • यह एक प्राक्रतिक टोनर का काम करता है इससे त्वचा को साफ़ रखा जा सकता है | बाहर से आने के बाद धुल-मिट्टी चेहरे पर जमा हो जाती है इसलिए चेहरे को रोज वाटर (गुलाब जल) से धोना बहुत अच्छा रहता है इससे चेहरे पर ताजगी के साथ ही निखार भी आता है |
  • चेहरे पर नियमित रूप से गुलाब जल का इस्तेमाल करने से झुरियां भी खत्म हो जाती है और लम्बे समय तक स्किन जवां नजर आती है | फेस पेक बनाते समय उसमे गुलाब जल मिलाकर उसे लगाने से भी चेहरे में निखार आता है |
  • गुलाब जल का इस्तेमाल करना आँखों के लिए बहुत लाभकारी होता है | इससे आँखों की रौशनी अच्छी रहती है और आँखों को ठंडक मिलती है | बच्चो की आँखों के लिए भी गुलाब जल का इस्तेमाल किया जा सकता है |
  • गुलाब जल के प्रयोग से आँखों में होने वाली जलन से भी निजात मिलती है| प्रतिदिन सोने से पहले आँखों में गुलाब जल डालना चाहिए इससे आँखों में से धुल और गंदगी को निकालने में मदद मिलती है|

गुलाब जल बाज़ार में भी मिल जाता है इसे घर में भी बनाया जा सकता है| घर में गुलाब जल बनाने के लिए 14-15 गुलाब की पत्तियों को तोड़ लीजिये अब इन पत्तियों को किसी बर्तन में डालकर बर्तन में पानी मिला दीजिये इतना पानी ले लीजिये जिसमे पत्तियां अच्छे से डूब जाये अब बर्तन को ढंककर धीमी गैस पर रख दीजिये| जब पानी में से भाप निकलने लग जाये तब गैस को बन्द कर दीजिये| कुछ देर बाद आप देखेंगे की गुलाब की पत्तियों का रंग निकलकर पानी गुलाबी रंग का हो गया है इस पानी को छानकर किसी प्लास्टिक या कांच की बोतल में भर कर रख लीजिये| इसे फ्रिज में स्टोर कर सकते अहि अब जब चाहे तब गुलाब जल का इस्तेमाल कीजिये और गुलाबो सी त्वचा और रेशमी बाल पाइए।

Subscribe to