Sea Salt For Skin: डेड स्किन को हटाकर समुद्री नमक आपकी त्वचा को निखारेगा

Sea Salt For Skin: डेड स्किन को हटाकर समुद्री नमक आपकी त्वचा को निखारेगा

आज के जमाने में त्वचा सुन्दर दिखे यह तो सभी की कामना होती है। सुन्दर त्वचा को पाने के लिए आज लोग कई तरीके के सौंदर्य प्रसाधनों का इस्तेमाल भी करते है। साथ ही सुन्दर दिखने के लिए बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट्स भी आते है जिसका उपयोग भी बहुतायत में किया जाता है। लेकिन इन सब के इस्तेमाल से आने वाली सुंदरता स्थायी नहीं होती है।

स्थायी सुंदरता पाने के लिए आप कुछ  घरेलू उपायों की मदद से भी अपनी स्किन को सुन्दर और ज्वा बना सकते है। जी हाँ आज हम इस लेख में आपको Samundri Namak के बारे में बता रहे है। आपको यह तो पता है की  नमक का उपयोग खाने को लजीज बनाने में किया जाता है। लेकिन इसके अलावा यह नमक त्वचा को भी लाभ प्रदान करता है।

Natural Sea Salt त्वचा को निखारने में मदद करता है साथ ही त्वचा को स्वस्थ भी रखता है। त्वचा के लिए समुद्री नमक के अनगिनत फायदे होते है।

Samudri Namak के फ़ायदों को जानने के लिए पढ़ते है Sea Salt For Skin के बारे में विस्तार से। इसके अद्भुत फ़ायदों को जानकर आप भी इसके इस्तेमाल से पीछे नहीं रह पाएंगे।

Sea Salt For Skin: समुद्री नमक जो निखारे त्वचा को, जाने इसके त्वचा सम्बन्धी फायदे

समुद्री नमक स्किन की देखभाल करता है साथ ही इसके इस्तेमाल से स्किन की कई तरह की समस्याएं दूर हो जाती है। Sea Salt Skin Care के कुछ फायदे इस प्रकार है।

डेड स्किन को दूर करे

  • त्वचा में डेड स्किन के होने से त्वचा काली दिखने लगती है साथ ही उसमे रुखापन भी आ जाता है और त्वचा की सुंदरता ख़त्म होने लगती है इसलिए डेड स्किन को हटाना ज़रूरी होता है।
  • ताकि त्वचा में चमक बनी रहे और त्वचा सुन्दर भी बनी रहे। समुद्री नमक डेड स्किन को हटाने में मदद करता है।

कैसे करे इस्तेमाल

  • इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले एक कप समुद्री नमक ले लें और उसमे आधा कप नारियल तेल व बादाम का तेल भी अच्छी तरह से मिला दे।
  • इस मिश्रण को 24 घंटे के लिए रख दे और फिर इसका इस्तेमाल करे। इस मिश्रण को हलके हाथों से लगाए।इसके इस्तेमाल से डेड स्किन दूर होने लगती है।

Sea Salt on Face चेहरे की चमक बढ़ाये

  • चेहरे पर चमक तो सभी को अच्छी लगती है। इस चमक को बनाये रखने के लिए समुद्री नमक का उपयोग करना फ़ायदेमंद होता है।
  • समुद्री नमक के इस्तेमाल से डेड स्किन तो साफ हो ही जाती है साथ ही त्वचा में चमक भी आती है जो चेहरे की सुंदरता के लिए बहुत ज़रुरी होती है।

कैसे करे इस्तेमाल

  • इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में तीन चम्मच समुद्री नमक ले लें और उसमे चार चम्मच निम्बू के रस को मिला ले।
  • इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाने के बाद इसे चेहरे और त्वचा पर अच्छी तरह से लगा कर स्क्रब कर ले।
  • हलके हाथों से स्क्रब करने के बाद गुनगुने पानी से त्वचा को धो लें। इसका इस्तेमाल करने से त्वचा में चमक आने लगती है।

त्वचा को मुलायम बनाये

  • यह त्वचा को मुलायम बनाने में भी मदद करता है। इसका इस्तेमाल करने से त्वचा कोमल होती है।
  • समुद्री नमक के इस्तेमाल से डेड स्किन के साथ साथ आप त्वचा को मुलायम भी बना सकते है।

कैसे करे इस्तेमाल

  • त्वचा को मुलायम बनाने के लिए एक कटोरी ले लें और उसमे दो चम्मच समुद्री नमक को मिला दें।
  • इसके साथ आधा कप नारियल का तेल और दूध भी इसमें मिला दे।
  • अब इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाये और इसे किसी अच्छे कंटेनर में रख ले।
  • इसके बाद नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करे। इससे त्वचा सॉफ्ट होती है साथ ही चमकदार भी बनती है।

मुहासों से दिलाये छुटकारा: Sea Salt For Acne

  • मुंहासो को ठीक करने में भी समुद्री नमक असरकारी होता है साथ ही यह त्वचा से ब्लैक हेड्स को भी हटाता है।
  • यह त्वचा में कसावट भी लाता है जिसके कारण त्वचा में झुर्रियां नहीं होती है।

कैसे करे इस्तेमाल

  • इसका इस्तेमाल करने के लिए समुद्री नमक के साथ नारियल का तेल उपयोगी होता है जो मुहांसो को दूर करने में मदद करता है।
  • इसके इस्तेमाल के लिए कुछ मात्रा में समुद्री नमक को ले लें और उसमे थोड़ा सा नारियल का तेल मिला दें।
  • फिर इस मिश्रण से त्वचा पर हलके हाथों से स्क्रब करे। स्क्रब करने के बाद त्वचा पर साबुन नहीं लगाना है साथ ही गुनगुने पानी से त्वचा को साफ कर ले।
  • इसके बाद त्वचा पर मॉस्चराइजर को लगा ले। ऐसा करने से त्वचा में मुंहासो को दूर करने में मदद मिलती है साथ ही त्वचा में निखार भी आता है।

पैरो के लिए भी लाभकारी

  • समुद्री नमक त्वचा के साथ साथ पैरों के लिए भी लाभकारी होता है।
  • इसके इस्तेमाल से पैर सुन्दर होते है। साथ ही पैरों की अच्छी तरह से सफाई भी हो जाती है।

कैसे करे इस्तेमाल

  • इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले समुद्री नमक ले लें और उसमे पुदीने के तेल की कुछ बुँद मिला दें।
  • साथ ही इसमें एक कप टी ट्री का तेल, एक कप बेकिंग सोडा को भी अच्छे से मिला दे। फिर इस मिश्रण को कांच के कंटेनर में रख दे।
  • इस मिश्रण को पैरों पर स्क्रब करे। नियमित रूप से स्क्रब करने से पैरों की सुंदरता बढ़ती है।

समुद्री नमक के अन्य फायदे

  • समुद्री नमक का इस्तेमाल करने से त्वचा में रंगत आती है साथ ही यह संवेदनशील त्वचा के लिए भी उपयोगी होता है।
  • त्वचा को मुलायम बनाने के साथ साथ यह त्वचा से दाग धब्बो को भी दूर करने में मदद करता है। यह त्वचा की समस्याओं को दूर करने का कार्य भी करता है।
  • त्वचा के साथ साथ इसका इस्तेमाल नाखूनों पर करने से यह नाखूनों को भी मजबूत बनाता है।

अब तो आप समझ ही गए होंगे की नमक खाने के अतिरिक्त भी फ़ायदेमंद होता है। यह त्वचा को अंदर से भी स्वस्थ रखता है और बाहर से भी त्वचा की खूबसूरती को बढ़ाता है। इसलिए अब नमक को खाने के साथ साथ त्वचा के इस्तेमाल में भी लाये। आप भी देखेंगे की आपकी स्किन में किस तरह से निखार आता है। इसके लिए नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करे ताकि इसके अनेक फ़ायदों का लाभ आप उठा सके।

Subscribe to