Home Remedies for Keloids: घरेलु उपचार से पाएं केलॉइड से निजात

Home Remedies for Keloids: घरेलु उपचार से पाएं केलॉइड से निजात

केलॉइड एक अलग तरह का निशान होता है जो शरीर की त्वचा के ऊपरी भाग में होता है। यह निशान कई बार किसी चोट के बाद हो जाता है। यह निशान आमतौर पर गुलाबी कलर में होता है या फिर यह नीले कलर में भी हो सकता है।

केलॉइड का निशान मुलायम होता है और इसे छूने पर चोट लगने के दर्द का अनुभव होता है। ज्यादातर यह निशान आपको पीठ, सीना, बाँहो या हाथों के ऊपरी हिस्सों में देखने को मिलता है। केलॉइड होने का सबसे बड़ा कारण है की बॉडी में अनुचित मात्रा में कोलेजन होना।

बॉडी में कोलेजन का निर्माण तब होता है जब आपको कोई चोट लगी हो। चोट लगने पर कोलेजन उस घाव को भरने का काम करता है। केलॉइड के निशान से छुटकारा पाने के लिए आप क्रीम, रेटीनॉएड से युक्त पदार्थ, स्टेरॉएड, सर्जरी और इंजेक्शन का भी इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन जब आप किफायती घरेलु उपचार से इस केलॉइड के निशान से राहत पा सकते है तो आपको इतने महंगे उपचार करने की जरूरत नहीं है।

इस लेख में हम आपको केलॉइड से राहत दिलाने वाले कुछ इफेक्टिव घरेलू उपचार बताने जा रहे है। तो इस लेख में पढ़े Home Remedies for Keloids.

Home Remedies for Keloids: केलॉइड से छुटकारा पाने के लिए अपनाएँ ये घरेलु उपचार

Home-Remedies-for-Keloids-in-Hindi

एलोवेरा जेल से दूर करें केलॉइड

  • एलोवेरा कई प्रकार की त्वचा सम्बन्धित समस्या से राहत दिलाता है।
  • एलोवेरा में प्रकृतिक रूप से एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक के गुण मौजूद होते है जो त्वचा को फायदा पहुँचाते है।
  • केलॉइड की स्टार्टिंग स्टेज से हीं एलोवेरा का इस्तेमाल करने से आपको काफी अच्छे परिणाम मिल सकते है।
  • अगर आपका केलॉइड का निशान काफी ज्यादा पुराना है तो एलोवेरा का इस पर कम असर होगा ।
  • आप को केलॉइड का निशान हटाने के लिए दिन में 2 बार एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना चाहिए।
  • आप चाहे तो एलोवेरा जेल की जगह पर डायरेक्ट एलोवेरा पत्तियों से निकलने वाले जेल का भी प्रयोग कर सकते है।
  • यह आपके चोट के दाग धब्बो को भी कम करता है।

केलॉइड में निम्बू भी फ़ायदेमंद

  • केलॉइड में होने वाले दाग को हटाने के लिए आप निम्बू के रस की मदद ले सकते है।
  • निम्बू में मौजूद गुणकारी तत्व त्वचा के ऊपरी सेल्स को हल्का करने में सहायक होते है।
  • केलॉइड से छुटकारा पाने के लिए आप निम्बू का रस एक कटोरी में निकाल ले।
  • इसके बाद एक कॉटन बॉल को इस रस में भिगो दें और केलॉइड की जगह पर कॉटन बॉल से निम्बू का रस लगाए।
  • अच्छे परिणाम पाने के लिए दिन में कम से कम 2 बार ऐसा ज़रूर करे।

केलॉइड में प्याज का रस लाभकारी

  • प्याज का रस कई प्रकार के दाग धब्बो से राहत दिलाने में सक्षम होता है।
  • केलॉइड के निशान को भी हटाने में प्याज का रस लाभकारी होता है।
  • प्याज का रस चोट के बाद निर्माण होने वाले कोलेजन को अधिक बढ़ने से रोकता है।
  • प्याज के रस के लिए आप एक सफ़ेद प्याज ले और उसे छोटे छोटे टुकड़ो में काट ले।
  • अब इन टुकड़ो को एक साफ़ कपड़े में बांध कर पोटली बना ले फिर इसे किसी पात्र की मदद से कुचले।
  • इससे प्याज का रस निकल आएगा और फिर आप इस रस को कॉटन बॉल की मदद से अपने केलॉइड के निशान पर लगाए।
  • ऐसा कम से कम आप दिन में 3 से 4 बार ज़रुर करे तभी परिणाम अच्छे मिल पाएंगे।

केलॉइड में विटामिन ई ज्यादा जरूरी

  • विटामिन ई त्वचा के लिए काफी फ़ायदेमंद माना जाता है।
  • यह त्वचा के सेल्स को सेहतमंद रखता है और दाग धब्बो से बचाता है ।
  • विटामिन ई को प्राप्त करने के लिए आप विटामिन ई के कैप्सूल्स का भी इस्तेमाल कर सकते है।
  • इससे आपको पर्याप्त मात्रा में विटामिन ई आयल मिल जायेगा।
  • इस आयल को आप केलॉइड के स्थान पर हल्के हाथ से लगाए और मसाज करे।
  • इसके अलावा अगर आप चाहे तो विटामिन ई से युक्त क्रीम का भी इस्तेमाल कर सकते है।

केलॉइड में एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल करे

  • केलॉइड के लिए सबसे अच्छा घरेलु उपचार एप्पल साइडर विनेगर (सेब के सिरके) को माना जाता है।
  • केलॉइड के निशान का गुलाबी रंग भी एप्पल साइडर विनेगर के इस्तेमाल से कम हो जाता है।
  • आपको एप्पल साइडर विनेगर केलॉइड से प्रभावित हिस्से पर डायरेक्ट लगाना चाहिए और इस पर धीरे धीरे मसाज करना चाहिए।
  • मसाज आप तब तक करे जब तक की एप्पल साइडर विनेगर को पूरी तरह से आपकी त्वचा सोख न ले।
  • अब इसे सूखने दे और ऐसा दिन में कई बार करे, अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे।
  • कुछ हफ्तों तक इसका इस्तेमाल करने से आपको इसका असर खुद ही महसूस होना शुरू होगा।
  • अगर आपको एप्पल साइडर विनेगर डायरेक्ट त्वचा पर लगाने से जलन या खुजली होती है तो तुरंत इसे पानी से धो ले।

केलॉइड में बेकिंग सोडे का इस्तेमाल

  • बेकिंग सोडा खासकर के केलॉइड के निशान को कम करने में मदद करता है।
  • बेकिंग सोडे को अगर आप केलॉइड में इस्तेमाल करते है तो आपको बेकिंग सोडे के साथ हाइड्रोजन पेरोक्साइड को भी मिलाना चाहिए और इसका पेस्ट तैयार कर लेना चाहिए।
  • अब आप इस पेस्ट को केलॉइड से प्रभावित जगह पर लगाए।
  • इस पेस्ट को कम से कम दिन में 3 से 4 बार ज़रुर लगाए।
  • यह केलॉइड के निशान में हो रही जलन से राहत दिलाता है।

ऊपर दिए लेख में अापने केलॉइड की समस्या से जुड़ी जानकारियां पढ़ी साथ हीं आपने पढ़ा इस समस्या से निजात के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले कुछ घरेलु और आसान उपाय। अगर आप भी केलॉइड की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो ये सारे घरेलु नुस्ख़े अपना सकते हैं। बताये गए सारे नुस्खे काफी किफायती होने के साथ साथ आपके लिए फ़ायदेमंद भी साबित होंगे।

Subscribe to