Kids Rain Jackets: इस बरसात चुने अपने बच्चों के लिए आकर्षक और कलरफुल रेनकोट

Kids Rain Jackets: इस बरसात चुने अपने बच्चों के लिए आकर्षक और कलरफुल रेनकोट

मानसून जैसे ही आता है अपने साथ कई सारी खुशियों को भी लाता है। मानसून की ठंड और बारिश सभी को काफी ज्यादा पसंद होती है। इसका भी अपना अलग मज़ा होता है।

इस मज़े को सबसे ज्यादा छोटे बच्चे एन्जॉय करते है। अपने अपने घर में देखा ही होगा की सभी बच्चे बारिश देखकर ही काफी खुश हो जाते है और उस बारिश में भीगना भी काफी ज्यादा पसंद करते है।

अपने बच्चों को बारिश का मज़ा लेने दे लेकिन उन्हें भीगने से बचाने के लिए आप उन्हें रेनकोट ज़रूर पहनाएं। रेनकोट ऐसा होना चाहिए जो बच्चों के सबसे अलग और रंगबिरंगा दिखाए। बच्चों को भी ज्यादातर कलरफुल रेनकोट ही पसंद आते है।

अपने बच्चों को इस मानसून की झमाझम बारिश को एन्जॉय करने से ना रोके और उन्हें उनके पसंद के कलर प्रिंट और पैटर्न के रेनकोट पहना कर प्रोटेक्ट भी करे। इस लेख में पढ़े Kids Rain Jackets.

Kids Rain Jackets: जाने बच्चों के ट्रेंडी और स्टाइलिश रेनकोट के बारे में

Kids-Rain-Jackets-in-Hindi

जर्सी लाइन्ड रेनकोट

  • इस टाइप के रेनकोट को बच्चे काफी ज्यादा पसंद करते है और साथ ही यह बच्चों के फैशन ट्रेंड में हमेशा ही चलता है।
  • इस तरह के रेनकोट की बनावट जर्सी जैसी होती है।
  • साथ ही इस टाइप के रेनकोट का वेट काफी कम होता है।
  • इस टाइप के रेनकोट में लाइनिंग आती है जो इस रेनकोट को एक अलग ही लुक देती है।
  • इस तरह के रेनकोट ज्यादातर बच्चों के लिए वाइब्रेंट कलर्स में ही मिलते है।
  • साथ ही काफी अच्छे बच्चों के लायक प्रिंट्स में ही यह रेनकोट मार्केट में उपलब्ध होते है।
  • इस टाइप के रेनकोट में दो जेब होती है और फ्रंट में चैन होती है।
  • यह बच्चों के हिसाब से सॉफ्ट और कम्फर्टेबल होता है।
  • यह एक बेसिक टाइप का रेनकोट होता है स्पेशली बच्चों के लिए। इस प्रकार के Kids Raincoats बच्चों के लिए बहुत ही अच्छे होते है।

टोपाज रेनकोट

  • इस टाइप के रेनकोट बच्चों के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छे होते है।
  • यह टोपाज रैनकोट हर टाइप के सीजन के हिसाब से बहुत ही अच्छा होता है।
  • यह रेनकोट ठंड से बचाने के साथ साथ बारिश से बचाने में भी मददगार होता है।
  • इससे बच्चों को बारिश के मौसम में लगने वाली ठंड की समस्या भी नहीं होती है।
  • यह रेनकोट एक साइड से वुलन होता है और एक साइड से रेनकोट होता है।
  • इसे दोनों साइड से पहन सकते है।
  • इसी के साथ इस टाइप के रेनकोट कई प्रिंट्स में आसानी से मिल जाते है।
  • इस टाइप के रेन कोट आप प्लेन डिजाइन में भी मार्केट से खरीद सकते हैं।
  • इसके अलावा इस रेनकोट में काफी सारे दूसरे कलर भी उपलब्ध होते हैं।
  • इसमें ज्यादातर बच्चों के हिसाब से ब्राइट कलर इस्तेमाल किये जाते हैं।
  • इसमें दोनों साइड जेब होती है। इस टाइप के रेनकोट में बच्चे बहुत ही क्यूट लगते है।
  • यह बच्चो के लिए एक बेहतरीन Rain Jacket साबित होगी।

पोचू पैटर्न रेनकोट

  • पोचू पैटर्न टॉप को लोगो ने काफी पसंद किया है अब इसके बाद मार्केट में पौंचू पैटर्न रेनकोट की एंट्री हुई है।
  • इस रेनकोट को बच्चों में काफी पसंद किया जाता है क्योंकि इसे पहनना बहुत आसान होता है और साथ हीं यह बहुत कम्फर्टेबल भी होता है।
  • इस पोचू पैटर्न रेनकोट में बारिश से बचने के लिए कैप भी अटैच की गई है।
  • इस टाइप के रेनकोट में काफी प्रिंट्स मार्केट में आसानी से मिल जाती है।
  • इसी के साथ यह बच्चों के ऊपर काफी ज्यादा अच्छा भी लगता है।
  • इस टाइप के रेनकोट में कलर प्रिंट की काफी ज्यादा रेंज मार्केट में उपलब्ध है जिसमे बच्चों को उनके पसंदीदा कार्टून की प्रिंट भी आसानी से मिल जायेगी।
  • लेकिन इस टाइप के रेनकोट ज्यादातर बेबी गर्ल्स के लिए होते हैं, बॉयज इस टाइप के रेनकोट को कम ही पहनना प्रेफर करते हैं।
  • यह रेनकोट देखने में भी बेहद खूबसूरत लगते है। इसमें किसी प्रकार का कोई जेब नहीं होता है।
  • Childrens Raincoats में यह एकदम न्यू पैटर्न रेनकोट है।

सिंपल रेनकोट में स्टाइलिश प्रिंट

  • अक्सर बच्चे उन चीज़ो को ज्यादा पसंद करते है जो दिखने में काफी अच्छी होती है।
  • वैसे ही रेनकोट में भी बच्चे उस टाइप के रेनकोट को ज्यादा पसंद करते जो उन्हें बहुत ज्यादा अट्रैक्ट करते है।
  • इसलिए सिंपल रेनकोट होने पर भी बच्चे अपनी रेनकोट में बस अच्छी प्रिंट चाहते हैं।
  • इसमें ज्यादातर बच्चे कार्टून प्रिंट को पसंद करते है।
  • साथ ही इस टाइप के सिंपल रेनकोट में पोल्का डॉट्स और फ्लोरल डिज़ाइन की प्रिंट भी काफी ज्यादा चलती है।
  • साथ ही अगर बच्चे स्कूल जाते है तो उनके लिए एनिमल प्रिंट और वेजिटेबल प्रिंट भी ज्यादा पसंद की जाती है जिससे वे जल्द ही वेजिटेबल और एनिमल को पहचानना सिख जाते हैं।
  • यह सिंपल टाइप के रेनकोट होने के कारण इसमें कई वैराइटी आसानी से मिल जाती है जो बच्चों को काफी अट्रैक्ट करती है।
  • यह रेनकोट गर्ल्स और बॉयज दोनों के बीच काफी ज्यादा पसंद किये जाते है।

बौ डिज़ाइन के रेनकोट

  • आज कल बौ डिज़ाइन हर चीज़ में काफी ज्यादा छाया हुआ है।
  • बौ डिज़ाइन फुटवियर के साथ साथ कई एक्सेसरीज और ड्रेस में भी काफी पसंद की जा रही है।
  • यह सिर्फ बड़े लोगो में ही नहीं बल्कि छोटे बच्चों को भी काफी अट्रैक्ट करती है।
  • इसलिए रेनकोट के कई प्रकार के पैटर्न में बौ की डिज़ाइन होती है और बच्चे इससे काफी अट्रैक्ट भी होते है।
  • इस तरह के रेनकोट में कई प्रकार की पिंट आपको काफी आसानी से मिल जाती है।
  • साथ ही कलर में भी वाइड रेंज की वैराइटी मौजूद होती है।
  • बस साथ में छोटे छोटे बौ की कई डिज़ाइन या फिर एक बड़े बौ की डिज़ाइन आती है।
  • इस डिज़ाइन में रेनकोट के सभी पैटर्न्स मार्किट में उपलब्ध होते है।
  • इस टाइप के Children's Long Raincoats में भी उपलब्ध है।

ट्रांसपेरेंट रेनकोट

  • इस टाइप के रैनकोट सिर्फ एक ही कलर में उपलब्ध होते है।
  • इसमें सिर्फ कलर के लिए अलग अलग कलर की बॉर्डर आती है। बाकी यह ट्रांसपेरेंट होते है।
  • इसमें आज कल प्रिंटेड ट्रांसपेरेंट रेनकोट भी मिलने लगे हैं।
  • ये प्रिंटेड ट्रांसपेरेंट रेनकोट मल्टी कलर में मार्केट में आसानी से उपलब्ध होते है।
  • इस प्रकार के रेनकोट में बच्चों को पसंद आने वाली प्रिंटेड रेनकोट की डिज़ाइन भी मिलती है जो बच्चों को बहुत पसंद आती है।
  • इन आकर्षक प्रिंट्स के कारण बच्चे अपनी ड्रेस पर अपने फेवरेट कार्टून कैरेक्टर या सुपर हीरो आदि के प्रिंट्स वाले रेनकोट लेना पसंद करते हैं।
  • इस तरह के रेनकोट गर्ल्स और बॉयज दोनों में ही काफी पसंद किये जाते है।

इस ऊपर दिए लेख में आज अपने जाना की आप अपने बच्चों को इस मानसून में किस तरह के रेनकोट दिला सकते है जिसे पहन कर आपके बच्चे बेहद अच्छे लगे और पूरी तरह से बारिश का मज़ा ले सके। इस लेख में दिए सभी तरह के रेनकोट बच्चों के लिए कम्फर्टेबल होते है और साथ ही उन्हें काफी ज्यादा अट्रैक्टिव भी लगते है।

Subscribe to