Rose Water Benefits in Hindi: गुलाब की तरह सौन्दर्य देता है गुलाब जल

Rose Water Benefits in Hindi:  गुलाब की तरह सौन्दर्य देता है गुलाब जल

गुलाब एक ऐसा फूल है जो कि अपनी खूबसूरती से सबका मन अपनी ओर आकर्षित कर लेता है।

गुलाब के फूल को लोग प्यार का प्रतीक भी मानते है। यह गुलाब देखने में जितना सुन्दर और अद्भुत है। इसके उपयोग के उससे कई अधिक फायदे भी है।

गुलाब का उपयोग कई कार्यो में किया जाता है जैसे इसकी आकर्षक सुगंध के लिए इसका उपयोग इत्र के रूप में करते है। साथ ही गुलाब के फूलों का इस्तेमाल खाद्य सामग्री में भी किया जाता है। गुलाब के फूलों का उपयोग सौन्दर्य प्रसाधनों में भी बहुत किया जाता है।

गुलाब से निर्मित गुलाब जल स्किन, आँखों और बालों के लिए बहुत लाभकारी होता है। यह त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। गुलाब जल में भी कई चमत्कारिक गुण पाए जाते हैं। आइये जानते है Rose Water Benefits in Hindi.

Rose Water Benefits in Hindi: जानिए कैसे और किन चीजों में कर सकते है उपयोग

Rose-Water-Benefits-in-Hindi

स्किन के लिए लाभकारी

स्किन से जुडी कई समस्याओं के समाधान के लिए गुलाब जल फ़ायदेमंद होता है।

मुंहासो और दाग धब्बो को कम करे

  • गुलाब जल चेहरे पर होने वाले दाग-धब्बे और मुंहासो से चेहरे को बचाता है।
  • इसका नियमित इस्तेमाल करने से चेहरा साफ हो जाता है। साथ ही चेहरे पर निखार भी आता है।
  • चेहरे पर होने वाले धूल के कण को भी यह पूरी तरह से साफ कर देता है।

त्वचा को निखारने में मददगार

  • त्वचा को निखारने के लिए आपको गुलाब जल का प्रतिदिन उपयोग करना होगा।
  • इसके उपयोग से त्वचा के छिद्र खुल जाते है। साथ ही त्वचा को पोषक तत्व भी प्रदान करते है।

उपयोग विधि

  • गुलाब जल का नियमित उपयोग करने के लिए इसे एक कॉटन पर लगा ले।
  • उसके बाद इस गुलाब जल में भीगे हुए कॉटन को चेहरे पर लगाए।
  • गुलाब जल के सही असर के लिए पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से धो ले और फिर इसका उपयोग करे।
  • रोज ऐसा करने से चेहरे को ठंडक भी मिलेगी।

सूर्य की किरणों से त्वचा की देखभाल

  • गुलाब जल में पाए जाने वाले पोषक तत्व सूर्य की हानिकारक किरणों से भी त्वचा की रक्षा करती है।
  • गुलाब जल के इस्तेमाल से सनबर्न और टेनिंग नहीं होती है। साथ ही इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा में ठंडक के साथ साथ नमी भी बनी रहती है।

उपयोग विधि

  • जब कभी भी आप बाहर धुप में जाये तो उससे पहले अपनी त्वचा और चेहरे पर कॉटन की मदद से गुलाब जल को लगा ले।
  • ऐसा करने से तेज धुप का प्रभाव भी आपकी त्वचा पर नहीं पड़ेगा।

झुर्रियों को दूर करे

  • गुलाब जल के उपयोग से त्वचा पर आई झुर्रियों को भी कम किया जा सकता है।
  • चहरे की झुर्रियों को कम करने के लिए आप इसका इस्तेमाल सीधे भी कर सकते है या फिर इसे पेस्ट के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते है।

उपयोग विधि

  • पेस्ट बनाने के लिए मुल्तानी मिटटी ले और उसमे दो चम्मच निम्बू के रस के साथ तीन चम्मच गुलाब जल को अच्छे से मिला ले।
  • इस मिश्रण को चेहरे पर लगाए और सूखने दे।
  • पेस्ट के सूख जाने के बाद पानी से अच्छी तरह से धो ले।
  • ऐसा नियमित रूप से करने पर चेहरे की झुर्रियां कम होने लगेगी और चेहरा भी फ्रेश दिखेगा।

आँखों के लिए लाभकारी

  • गुलाब जल का उपयोग आँखों के लिए भी किया जाता है।
  • आँखों के नीचे होने वाले काले घेरे इसके उपयोग से ठीक हो जाते है साथ ही आँखों की थकान मिटाने के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है।

उपयोग विधि

  • आँखों के नीचे होने वाले काले घेरे को हटाने के लिए कॉटन की मदद से गुलाब जल को ले और इसे आँखों पर 10 मिनट के लिए रख दे।
  • यह नियमित रूप से करे। आँखों के काले घेरे कम होने लगेंगे और इससे आँखों को ठंडक भी मिलेगी जिससे थकान भी दूर हो जायेगी।

बालो में चमक लाये

  • बालों के लिए भी गुलाब जल उपयोगी होता है।
  • यह बालों को मुलायम बनाने के साथ साथ चमक भी लाता है।
  • गुलाब जल बालों के लिए एक कंडीशनर का कार्य भी करता है।

उपयोग विधि

  • इसके इस्तेमाल के लिए रात को सोने से पहले अपने बालों में गुलाब जल को अच्छे से लगा ले और इसे बालों में रात भर के लिए रहने दे। सुबह के समय हर्बल शेम्पू की सहायता से बालों को अच्छी तरह से धो ले।
  • ऐसा नियमित करने से बाल मुलायम होते है साथ ही उनमे चमक भी आ जाती है।
  • यदि आप इसे कंडीशनर की तरह उपयोग करना चाहती है तो बालों में शेम्पू करने के बाद बालों पर गुलाब जल को लगा ले।

घुंघराले बालों के लिए उपयोग विधि

  • यदि आपके बाल घुंघराले है तो ग्लिसरीन और गुलाब जल को समान मात्रा में मिला ले और इस मिश्रण को कॉटन की मदद से अपने स्कैल्प पर लगाए।
  • कुछ समय के लिए इसे लगा रहने दे। फिर आधे घंटे बाद शेम्पू से बालों को धो दे।

अन्य फायदे

  • यदि किसी को नींद नहीं आ रही है तो गुलाब जल की कुछ बूंदो को आँखों में डालने से राहत मिलती है साथ ही एक आरामदायक नींद भी आ जाती है। यदि थकान लग रही है तो वह भी ऐसा करने से दूर हो जाती है।
  • गुलाब जल घाव की जलन को कम करने का कार्य भी करती है। यदि घाव पर इसे लगाया जाये तो जलन नहीं होती है साथ ही यह एक एंटी सेप्टिक की तरह भी कार्य करती है जिससे घाव को भरने में मदद मिलती है।
  • होठो की नमी लाने के लिए भी गुलाब जल लाभकारी होता है। इसके लिए चुकुन्दर को पीसकर उसमे कुछ बुँदे गुलाब जल की मिला ले और फिर इसे होंठो पर लगाए।
  • ऐसा करने से होंठो की नमी बनी रहेगी साथ ही होंठ गुलाबी और चमक दार भी रहेंगे।

उपरोक्त चीजों के लिए आप गुलाब जल का उपयोग कर सकते है। इस एक ही चीज से आपको कई लाभ मिल सकते है। तो फिर देर किस बात की है आज से ही इसे अपने सौन्दर्य प्रशाधनो में शामिल कर ले।

Subscribe to