शिकाकाई एक ऐसी प्राकृतिक जड़ी बूटी है जिस का इस्तेमाल प्राचीन काल से हीं बालों को स्वस्थ रखने के लिए किया जाता रहा है। मार्केट में जितने भी शैम्पू आते है उसमे शिकाकाई के बहुत ही खास इंग्रीडिएंट् मौजूद होते हैं। यह आपके बालों को घना, कला और लम्बा करने में फ़ायदेमंद साबित होता है।
शिकाकाई एकेशिया कॉनसिना (Acacia Concinna) नाम के पौधे से मिलता है। शिकाकाई बालों के लिए एक प्राकृतिक क्लीन्ज़र की तरह काम करता है। शिकाकाई सिर्फ बालों को स्वस्थ रखने का काम नहीं करता बल्कि यह आपकी त्वचा के लिए भी काफी ज्यादा फ़ायदेमंद होता है।
शिकाकाई त्वचा सम्बंधित कई प्रकार की समस्या को दूर करने में सहायक होता है। आज कल के बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए लोगो का झुकाव ज्यादातर आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स की ओर हो रहा है। इसके चलते शिकाकाई का इस्तेमाल आपके लिए आर्गेनिक प्रोडक्ट में से एक साबित होगा।
इस लेख में हम आपको बता रहे की आपको अपने बालों को और त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए शिकाकाई का किस प्रकार इस्तेमाल करना चाहिए और यह आपको कैसे फायदा पहुंचा सकता है। तो इस लेख में पढ़े Shikakai Benefits.
Shikakai Benefits: जाने शिकाकाई के फ़ायदों के बारे में
बालों के लिए
क्लीन्ज़र की तरह काम करता है
- शिकाकाई को एक प्राकृतिक क्लीज़र के तौर पर भी जाना जाता है।
- शिकाकाई के शैम्पू का इस्तेमाल करने से आप अपने बालों को अच्छी तरह से साफ़ कर सकते है।
- यह आपकी हेयर स्कैल्प को अच्छी तरह से क्लीन कर देता है।
- इसमें किसी प्रकार का केमिकल नहीं मिला होता है इस वजह से यह एक नेचुरल तरीके से आपके बालों साफ़ करता है।
बालों को चमकदार बनाता है
- शिकाकाई में किसी भी प्रकार का कोई एसिड मौजूद नहीं होता है।
- शिकाकाई की पीएच वैल्यू भी कम होती है जिस वजह से यह एसिडिक नहीं माना जाता है।
- साथ ही एसिड ना होने के कारण यह बालों की चमक को किसी भी प्रकार से हानि नहीं पहुँचता है।
- इस वजह से यह आपके बालों को चमकदार बनाये रखता है और ड्राई होने से भी बचा पाता है।
कंडीशनर की जरूरत नहीं
- अगर आप शिकाकाई का इस्तेमाल करते है अपने बालो को वॉश करने के लिए तो आपको कंडीशनर की जरूरत नहीं पड़ती है।
- यह आपके बालों को प्रकृतिक तरीके से सुलझा के रखता है और साथ ही मुलायम बनाता है जिससे की आपको बालों को कंडीशन करने की जरूरत नहीं पड़ती।
बालों के लिए शिकाकाई का तेल
- Shikakai Oil पूरी तरह से बालों के लिए एंटी ऑक्सीडेंट्स का काम करता है।
- शिकाकाई का तेल आपके बालों को पूरा पोषण देता है।
- यह आपके हेयर स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन प्रॉपर करता है और बालों की ग्रोथ में भी मदद करता है।
विटमिन की मात्रा से भरपूर
- शिकाकाई में काफी अच्छी मात्रा में विटामिन पाया जाता है।
- खास तौर पर इसमें विटामिन सी और डी पाया जाता है जो आपकी त्वचा और बालों के लिए फ़ायदेमंद होता है।
- शिकाकाई के शैम्पू के इस्तेमाल से आप अपने बालों को स्वस्थ रख सकते है।
बालों की शाइनिंग लाता है
- शिकाकाई का इस्तेमाल करने से बालों में शाइन आ जाती है।
- यह बालों में उसकी प्राकृतिक चमक की सुरक्षा करने के साथ साथ एक्स्ट्रा चमक भी प्रदान करता है।
डाई के इस्तेमाल के लिए शिकाकाई
- अगर आप भी अपने बालों को कलर करते है तो आपको भी इसके पहले शिकाकाई इस्तेमाल करना चाहिए।
- अगर आप अपने बालों को डाई करने के पहले शिकाकाई से धोएंगे तो यह आपके बालो पर लम्बे समय तक के लिए कलर को रहने देगा।
डैंड्रफ से छुटकारा दिलाता है
- शिकाकाई से आपके बालों की रुसी कम हो जाती है और कई हद तक ख़त्म भी हो जाती है।
- डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए आप Shikakai Powder for Hair का भी इस्तेमाल कर सकते है।
बालों के लिए शिकाकाई को इस तरह इस्तेमाल करे
शैम्पू ऐसे बनाए
- आपको शिकाकाई का शैम्पू बनाने के लिए 10 ग्राम शिकाकाई का पाऊडर लेना चाहिए।
- 10 ग्राम रीठा लें और उसमे मिक्स कर लें।
- अब इसमें 5 ग्राम आंवला पाउडर डालें और उसमे फिर 750 मिलीमीटर पानी मिला लें
- इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें और फिर अपने बालों को इस शैम्पू से धोए।
- इस शैम्पू से हफ्ते में कम से कम 2 से 3 बार बाल धोए।
हेयर मास्क ऐसे बनाए
- शिकाकाई का हेयर मास्क बनाने के लिए आपको शिकाकाई पाउडर, दही और विटामिन इ आयल की जरूरत होती है।
- तो पहले आप 2 चम्मच शिकाकाई में 2 से 3 चम्मच दही मिक्स कर लें।
- इसके बाद इसमें 2 से 3 बून्द विटमिन इ आयल डालें और पेस्ट बना लें।
- अब इस पेस्ट को अपने बालों की जड़ों में अच्छी तरह लगा लें और 20 मिनट तक लगे रहने दें।
- इसके बाद अपने बालों को धो लें।
- इस हेयर मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में 1 से 2 बार ज़रूर करे। इससे बालों को पूरा पोषण मिलने में मदद मिलती है।
त्वचा के लिए शिकाकाई को इस तरह इस्तेमाल करे
ग्लोइंग स्किन के लिए
- आपको ग्लोइंग स्किन पाना है तो आप 1 छोटी चम्मच शिकाकाई पाउडर लें।
- फिर इसमें एक चम्मच बादाम तेल, क्रीम, हल्दी और 2 बड़े चम्मच शहद को मिला लें।
- आप आपका स्क्रब तैयार हो गया है, अब इसे आप अपने चहरे पर लगा कर थोड़ी देर मसाज करे।
- फिर अपना चेहरा सादे पानी से धो लें। इससे आपके चेहरे पर चमक बढ़ेगी।
बॉडी वॉश की तरह इस्तेमाल करे
- अगर आपको किसी भी प्रकार का स्किन इन्फेक्शन है तो आप शिकाकाई को बॉडी वॉश की तरह भी इस्तेमाल कर सकती है।
- शिकाकाई को बॉडी वॉश की तरह इस्तेमाल करने के लिए आपको शिकाकाई के अलावा चावल का पानी चाहिए होगा।
- चावल का वो पानी जो चावल पकने के बाद निकलता है, इस पानी को शिकाकाई के साथ मिक्स कर लें।
- यह आपको सभी प्रकार के स्किन इन्फेक्शन से छुटकारा दिलाने में सक्षम है।
लोशन की कमी को पूरा करे
- शिकाकाई का इस्तेमाल त्वचा पर किसी लोशन से कम नहीं है।
- अगर आप को कोई चोट या फिर खरोच आ गयी है तो आप शिकाकाई का इस्तेमाल कर सकते है।
- शिकाकाई को लोशन के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए आपको शिकाकाई के पाउडर में थोड़ा पानी मिलाना चाहिए।
- इसके बाद इसे अपनी स्किन पर लगाए फायदा होगा।
इस ऊपर लिखे लेख में आज हमने आपको बताया की आपके लिए शिकाकाई किस तरह से फ़ायदेमंद है और आप अपनी किस किस समस्याओं में शिकाकाई को इस्तेमाल कर सकते है। ऊपर दिए सभी शिकाकाई के बेनिफिट और उपायों का इस्तेमाल करे जिससे की आपके बाल और त्वचा दोनों स्वस्थ रह सके।