Wedding Sandals: बनने वाली हैं दुल्हन तो कपड़ों के साथ सही सैंडल्स का भी रखें ध्यान

Wedding Sandals: बनने वाली हैं दुल्हन तो कपड़ों के साथ सही सैंडल्स का भी रखें ध्यान

हर लड़की अपनी शादी के लिए कई तरह से सपने संजोती है। हर लड़की चाहती है की वह अपनी शादी में बहुत ही सुन्दर और आकर्षक लगे। अपनी शादी के दिन वो इतनी आकर्षक दुल्हन बनें जितनी पहले कोई भी ना बना हो।

हर दुल्हन चाहती है की वह जो लहंगा खरीदे वह भी बहुत ही शानदार होना चाहिए। ताकि वह उसमे और भी खूबसूरत दिख सके। लेकिन ज्यादातर महिलाएं लहंगे तक ही अपनी सोच को सीमित रखती है। परन्तु शादी में सिर्फ लहंगे को ही महत्त्व नहीं दिया जाता बल्कि आपके सर से लेकर पैर तक सभी चीज़े आकर्षक लगनी चाहिए तभी आप एक कम्पलीट दुल्हन लगेगी।

शादी में दुल्हनों को अपने Bridal Sandals के बारे में भी सोच विचार करना ज़रुरी होता है। यदि आपकी Wedding Footwear सही नहीं है तो यह शादी में आपकी परेशानी का कारण बन सकती है। इसलिए आपको अपने फुटवेयर के बारे में भी अच्छे से विचार करने की जरुरत होती है।

यदि आपकी सैंडल्स भी आकर्षक है तो यह आपके ड्रेस में चार चाँद लगाने का कार्य भी करेगी। इसलिए सैंडल्स के बारे में जानकारी होना भी ज़रुरी है। इसके लिए आज के इस लेख में जानते है Wedding Sandals के बारे में विस्तार से।

Wedding Sandals: जाने किस तरह करे वेडिंग सैंडल्स का चुनाव

Wedding-Sandals-in-Hindi

Wedding Shoes for Bride को चुनते समय कुछ बातों का जरूर ध्यान देना चाहिए जैसे -

कम्फर्टेबल सैंडल्स चुने

  • Wedding Shoes चुनते समय इस बात का ज़रूर ध्यान दे की वह सैंडल्स आपको कम्फर्टेबल है की नहीं? क्योंकि यह सोचना बहुत ही ज़रूरी होता है।
  • यदि सैंडल्स आपके लिए आरामदायक नहीं है तो आप अपनी शादी को सही ढंग से एन्जॉय नहीं कर पाएंगी।
  • एक अनकम्फर्टेबल सैंडल आपके पैरों की तकलीफ़ को भी बढ़ा सकता है।साथ ही कई शादी में आपको स्टेज पर घंटो तक खड़ा रहना पड़ता है फिर यदि आपकी सैंडल्स सही नहीं है तो आपको खड़े होने में भी परेशानी होंगी। साथ ही यदि आप इसे पहन कर घंटो खड़ी भी हो जाती है तो यह दूसरे दिन आपके पैरो में दर्द पैदा कर सकता है।
  • जो सभी लोगो को भी नजर आ सकती है। इसलिए ऐसी सैंडल का चुनाव करे जो की आपके लिए आरामदायक रहे साथ ही अट्रेक्टिव भी रहे।

फ्लैट सैंडल्स का चुनाव कब करे

  • यदि आपकी शादी किसी लॉन या फिर खुली जगह में हो रही है जहाँ पर आपको चलना पड़ सकता है तो ऐसी जगहों के लिए फ्लेट सैंडल्स का ही चुनाव करना चाहिए क्योंकि यदि आप इसके लिए हिल्स चुनती है तो यह ऐसी जगहों पर यह धस सकती है।
  • जो की आपके लिए असुविधा का कारण बन सकती है। इसलिए आउटडोर शादियों के लिए दुल्हन को फ्लेट सैंडल्स का ही चुनाव करना चाहिए।

लहंगे के अनुसार हील्स चुने

  • यदि आपको अपनी शादी में हील्स पहनने का मन है तो आपको हील्स की लम्बाई अपने लहंगे के अनुसार ही चुननी चाहिए क्योंकि यदि यह लहंगे से ज्यादा होती है तो लहंगे की शोभा को ख़राब कर सकती है। इसलिए हील्स का चुनाव बड़ी सोच समझ कर ही करे।
  • साथ ही आपको सिल्वर या फिर सुनहरे रंग की हील्स को चुनना चाहिए क्योंकि इस रंग की सैंडल्स को आप बाद में भी सभी ड्रेस के साथ आसानी से कैरी कर सकते है।
  • इस रंग की सैंडल्स का फैशन कभी भी नहीं जाता है इसलिए ज्यादातर दुल्हनों की यही चॉइस रहती है।

पति की हाइट भी देखे

  • कई बार ऐसा होता है की दुल्हनों को सैंडल्स पसंद आ जाते है और वह उन्हें ख़रीद लेती है। लेकिन आपको इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए की जो Wedding Heels आप खरीद रही है वह आपको तो सूट कर रहा है परन्तु जब आप अपने दूल्हे के साथ स्टेज पर खड़े होंगे तब यह आपके पति की हाइट से ज्यादा न लगे।
  • ऐसे में आप उपहास का कारण बन सकती है। इसलिए इस बात का भी ध्यान रखे और सही हील्स की सैंडल्स का चुनाव करे। जो आकर्षक भी लगे और किसी को कोई परेशानी भी ना रहे।
  • अपने पति की हाइट्स के अनुसार ही हील्स का चुनाव करे ताकि आपकी जोड़ी अच्छी दिखे और लोग आपकी जोड़ी की तारीफ़ कर सके।

ट्रायल जरूर करे

  • आप अपनी शादी के लिए जो भी सैंडल्स खरीद रही है उसे शादी से पहले पहनकर ट्राय ज़रुर करे।
  • ऐसा इसलिए क्योंकि यदि आप एकाएक शादी के दिन ही हील्स को पहनेगी तो हो सकता है की आप उस पर अपनी पकड़ न बना पाए क्योंकि एक तो सभी लोगो का फोकस आप पर होता है और आप भी इस नए माहौल को देख कर अगल ही फील करती है।
  • जिसके कारण यदि आपकी सैंडल्स भी आपके लिए नयी होगी तो आपको इसमें परेशानी हो सकती है। इसलिए शादी के कुछ दिन पहले से अपनी सैंडल्स के साथ प्रेक्टिस ज़रूर कर ले।

आवश्यक जानकारी

  • बाजार में कई ब्रांड्स की ब्राइडल सैंडल्स उपलब्ध है। आप उन्हें भी आसानी से चुन सकती है बस उपरोक्त बातों का ज़रूर ध्यान दे ताकि आपको अपनी शादी में किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो।
  • यदि आप हील्स का चुनाव कर रही है तो उसे हील्स को दोनों पैरों में पहनकर और थोड़ी दूर चलकर देखे की वह आपको कम्फर्टेबल है की नहीं। साथ ही वह आपके पैरों को काट तो नहीं रही है, उसके बाद ही चुनाव करे।
  • शादी के लिए सैंडल्स खरीदते समय यह बात भी जान ले की ऐसी सैंडल्स का कलर ऐसा हो की वह बाद में भी काम में आ सके। नहीं तो आपकी सैंडल्स एक दिन के बाद फिर दोबारा यूज में नहीं आ पाती है। शादी के बाद भी कई फैशन होते है जिसमे आप अपनी पसंदीदा सैंडल्स को पहन सकती है।
  • कई बार कई दुल्हन देखा देखी में भी गलत सैंडल्स का चुनाव कर लेती और फिर उन सैंडल्स को पहन नहीं पाती है। तो इस प्रकार की गलती न करे। अपनी पसंद की ही सैंडल्स चुने और परेशनियों से दूर रहे।
  • स्टाइल से ज्यादा अपने कम्फर्ट को चुने क्योंकि आपको सैंडल्स को कुछ मिनटों के लिए नहीं पहनना है बल्कि कई घंटो के लिए पहनना है। इसलिए आरामदायक सैंडल्स ही ले और उसे ही पहने।

इस तरह आप अपनी शादी में कुछ बातों का ख्याल रखकर अपनी शादी को यादगार बना सकती है साथ ही अपनी शादी में एन्जॉय भी कर सकती है। शादी के लिए अच्छे पलों को चुनें जो आपको ख़ुशी दे न की ऐसे जो आपके लिए परेशानी बन जाए। इसलिए अपनी सैंडल्स पर ज़रूर ध्यान रखें।

Subscribe to