Cavity Symptoms: दांतों में होने वाली कैविटी के क्या होते हैं प्रमुख लक्षण

Cavity Symptoms: दांतों में होने वाली कैविटी के क्या होते हैं प्रमुख लक्षण

आपके दांत उपरवाले द्वारा दिया गया वो नेमत है जिसके जरिये आप अलग अलग तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद उठा सकते हैं। हम अपने दांतों के द्वारा अच्छे और स्वादिष्ट व्यंजनों का तो मजा लेते हैं पर हम इनका अच्छे से ख्याल नहीं रखते हैं, इसी का परिणाम होता है दांतों में होने वाला कैविटी।

दांतों में होने वाले इन कैविटी को कैरीज़ के नाम से भी जाना जाता है, ये दरअसल दांतों में हो जाने वाले छोटे छोटे सुराख़ या फिर छेद होते हैं जो दांतों में होने वाली सड़न की वज़ह से होते हैं।

इसके होने का कारण डाइट में जरूरी मिनरल्स की कमी, दांतों में स्वच्छता की कमी और दांतों पर बैक्टीरिया और प्लाक बन जाने के कारण होती हैं। जयादातर मौकों पर यह कैविटी अपरिवर्तनशील सावित होती है और इसके इलाज के तौर पर फ्लोराइड ट्रीटमेंट देने, फिलिंग या फिर एक्सट्रेक्टशन यानी दांत उखाड़ने की ज़रूरत पड़ सकती है।

हालाँकि इससे निजात हम कुछ घरेलु उपायों, संतुलत डाइट और टूथ रिमिनरलाइज़ेशन कर के भी प्राप्त कर सकते हैं। आज के इस लेख में हम जानेंगे इसी विषय पर बहुत सारी महत्वपूर्ण जानकारियाँ। पढ़ें Cavity Symptoms.

Cavity Symptoms: जाने दांतों में होने वाले कैविटी के लक्षण और बचाव

Cavity-Symptoms-in-Hindi

Teeth Problems में कैविटी एक सामान्य समस्या है जो बच्चों में ज्यादा होता है, पर यह किसी भी उम्र में हो सकता है। हमारे मुंह में मौजूद अम्ल की वज़ह से दांतों के इनेमल खोखले हो जाते हैं जिसके कारण कैविटी का निर्माण होता है। लेकिन कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर दांतों में मजबूती बनाने के साथ प्राकृतिक रूप से कैविटी से लड़ा जा सकता है।

यह बहुत आवश्यक है कि जब दांतों में कैविटी दिखने लग जाए तो जितनी शीघ्र हो सके कैविटी के लक्षणों की पहचान कर ली जाये। इस पहचान को कर के आप Tooth Cavity Treatment शुरू करवा सकते हैं। ऐसा कर के आप इन्हें वक़्त रहते बढ़ने और ज्यादा पीड़ादायक होने से बचा सकते हैं। अगर आपको नीचे बताये जा रहे किसी भी एक या फिर उससे अधिक लक्षण अनुभव होते हैं तो आपके दांतों में भी कैविटी हो सकती है।

कैविटी हो जाने के लक्षण

  • अगर आपकी दांतों में संवेदनशीलता जिसे सेंसिटिविटी भी कहते हैं या फिर दर्द हो तो आपके दांतों में कैविटी होने की संभावना बढ़ जाती है।
  • ऐसे में जब भी आप ठन्डे, मीठे या फिर किसी प्रकार के गर्म खाद्य पदार्थ को खाते हैं तब आपकी दांतों में हल्के दर्द से लेकर तेज़ दर्द की अनुभूति हो सकती है, इसके साथ हीं दांतों में सनसनाहट भी हो सकती है।
  • कैविटी हो जाने पर जब भी आप अपने दांतों से कुछ काटेंगे तब आप को दर्द अनुभव होगा और काटते समय परेशानी भी आएगी।
  • कैविटी हो जाने की सबसे मुख्य लक्षण है अगर आप अपने दांतों पर किसी प्रकार का डार्क रंग का छेद नोटिस करते हैं तब, ऐसे में आपको तुरंत अपने डेंटिस्ट से इसकी जांच करवानी चाहिए।
  • कुछ मामले में कैविटी विशेष तौर पर जो मुंह में पीछे की तरफ के दांतों के मध्य होती हैं को नंगी आँखों से नहीं देखा जा सकता है और ऐसा भी होता है कि इनसे किसी प्रकार का दर्द भी न हो। ऐसे कैविटी को सिर्फ एक्सरेज़, अल्ट्रासाउंड या फिर फ्लोरोसेंट लाइटिंग के जरिये पहचाना जा सकता है, इसीलिए दांतों की जांच नियमित रूप से अपने डेंटिस्ट से करवाते रहना जरुरी है।

कैविटी से बचाव के नुस्खे

लौंग

  • किसी भी प्रकार की दांतों की Cavity Treatment के लिए लॉन्ग एक रामबाण उपाय माना जाता है।
  • लौंग में होने वाले एंटी-इंफ्लेमेंटरी, एनाल्‍जेसिक तथा एंटी-बैक्‍ट‍ीरियल गुणों की वज़ह से यह कैविटी के दर्द को कम कर देता है और दांतों में कैविटी को फैलने से रोक कर रखता है।
  • अगर आपको यह समस्‍या हो तो आप 1/4 चम्‍मच तिल के तेल में 2-3 बूंदें लौंग के तेल की मिक्स कर लें और इस मिक्सचर को रात को सोने जाने से पहले एक कॉटन बॉल में लेकर अपनी कैविटी पर लगाये।

नमक

  • नमक में दरअसल एंटीसेप्टिक और एंटीबायोटिक के गुणों मौजूद होते है और इसी के कारण यह दांतों की कैविटी के उपचार के लिए उपयोग में लाया जाता है।
  • इससे दांतों के दर्द तथा मसूड़ों के सूजन को भी कम किया जा सकता है।
  • नमक दांतों के किसी भी तरह के इन्फेक्शन तथा मुंह में बैक्‍टीरिया को बढ़ने से रोकने में आपकी सहायता करता है।
  • इसके सेवन के लिए एक चम्‍मच नमक को गर्म पानी में मिक्स कर लें और इस पानी के कुल्‍ला करें।
  • जब तक आपकी समस्‍या दूर न हो तब तक आप इस नुस्खे को हर रोज तीन बार करें।
  • इसके अलावा आप आधा चम्‍मच नमक में थोड़ा सा सरसों का तेल और नींबू रस को मिक्स कर के इसका पेस्‍ट बना लें और इस पेस्‍ट से कुछ मिनटों तक के लिए अपने मसूड़ों पर मसाज करें।
  • मुह में रहने वाले बैक्‍टीरिया को खत्म करने के लिए यह एक अचूक उपाय है। इस उपाय को आप कुछ दिन तक के लिए दिन में दो बार इस्तेमाल करें।

लहसुन

  • लहसुन एंटी बैक्‍टीरियल गुणों के साथ-साथ एंटीबायोटिग गुणों से भी भरपूर होता है और इसी वज़ह से यह दांतों के टूटने तथा कैविटी जैसी परेशानियों को दूर करने में सहायता करता है।
  • लहसुन आपको दर्द से राहत दिलाता है, मसूड़ों को स्वस्थ रखता है और साथ हीं दांतों के लिए भी बहुत अच्‍छा माना जाता है।
  • इसके सेवन के लिए आप 3 से 4 लहसुन की कली को मैस कर के उसमे 1/4 चम्‍मच सेंधा नमक डाल कर एक पेस्ट बना लें।
  • इस पेस्ट को अपने संक्रमित दांत पर लगाये और 10 मिनट तक के लिए इसे वैसे हीं छोड़ दें।
  • कैविटी को कम करने के लिए इस नुस्खे को आप कुछ दिनों के लिए रोजाना दो बार जरूर इस्तेमाल करें।

आज के इस लेख में आपने पढ़ा दाँतों में होने वाली कैविटी के लक्षण और बचाव के बारे में। अगर आप भी दांतों की समस्या से परेशाण है तो इस लेख में बताये गए नुस्खे अपना कर आप अपने दांतों का अच्छे से ख्याल रख सकेंगे।

Subscribe to