Denim Fashion: एवरग्रीन है डेनिम फेब्रिक का फैशन, हर मौसम में देता है अलग लुक

Denim Fashion: एवरग्रीन है डेनिम फेब्रिक का फैशन, हर मौसम में देता है अलग लुक

नए ज़माने के साथ साथ हमें हर कुछ दिनों पर नए नए फैशन ट्रेंड्स देखने को मिल जाते हैं और पुराने ट्रेंड्स धीरे धीरे खोते भी नजर आते है। पर जब बात होती है डेनिम की तो यह एक ऐसा फेब्रिक है जिसका फैशन कभी नहीं जाता है। Denim एक सदाबहार फैशन माना जाता है। इसे हर मौसम और साल के सभी 12 महीने में पहना जा सकता है।

वैसे तो डेनिम को आजकल हर आयु वर्ग के लोग पसंद करते हैं पर अगर बात युवाओं की करें तो युवा इसके पीछे बिलकुल पागल हैं। युवाओं की आजकल की व्यस्ततम जीवन में डेनिम एक सच्चे साथी की तरह है। बारिश के मौसम में जब ठंढ और उमस के कारण यह समझ नहीं आता की कौन सा ड्रेस पहने जो इस मौसम के अनुकूल हो तो ऐसे में आपके लिए सबसे अच्छा डेनिम का फेब्रिक ही होता है। Denim Jeans तो आज हर कोई पहनता है।

डेनिम एक प्रकार का एवरग्रीन फैब्रिक माना जाता है इसीलिए फैशन डिजाइनर्स भी आये दिन डेनिम के साथ नए नए एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं। डेनिम की प्रसिद्धि की बानगी देखिये की अब यह महिलाओं के लिए ब्लाउज, शर्ट, वेस्ट, जंपसूट, ड्रेसेज तथा शॉट्र्स आदि के अलावा कई और ड्रेसेज बना रहा है।

डेनिम खासकर के उमस भरे मौसम के लिए सबसे सही फैब्रिक कहलाता है। आजकल डेनिम के अंतर्गत कट्स व पैटन्र्स आदि में भी बहुत सारे प्रयोग किये जा रहे हैं। यही कारण है की आज इस फेब्रिक की प्रसिद्धि पूरे विश्व में लगातार बढ़ती जा रही है। आज के लेख में जानते हैं Denim Fashion के बारे में विस्तार से।

Denim Fashion: सदाबहार है डेनिम का फैशन, देता है आकर्षक लुक

Denim-Fashion-in-Hindi

डेनिम फेब्रिक देखने में तो अच्छा लगता ही है साथ ही यह एक बेहद स्टाइलिश लुक भी प्रदान करता है जो आपको अपने फैशन को लेकर एक तरह का सुकून भी देता है। कुछ महीने पहले तक बैलबॉटम बहुत ज्यादा चलन में थे, और अब एक बार फिर से हाई वेस्ट Jeans का फैशन वापिस लौट आया है। इसके अलावा आजकल डेनिम शर्ट्स, क्रॉपटॉप, कोल्ड शोल्डर टॉप, जैकेट, शूज़, बैग्स, हैंड बैग्स आदि भी बहुत फैशन में हैं। आइये जानते हैं Denim Style के बारे में।

डेनिम शर्ट और उस पर बीड्स

  • प्लेन Denim Shirt तो हर समय फैशन में रहता है, इसे एक सदाबहार ड्रेस भी कहा जा सकता है।
  • पर आप चाहे तो इस Denim Dress में भी कुछ नए प्रयोग कर के इसमें भी हमेशा कुछ नयापन ला सकते हैं।
  • इस प्रकार के शर्ट्स के अच्छे रेंज मार्केट में उपलब्ध रहते हैं, और आप इनमे से कोई भी सलेक्ट कर सकते हैं।
  • इसके अलावा आप इसे बहुत आसानी से अपने घर में भी बना सकते है।
  • इसके लिए आप डेनिम शर्ट में ग्लू या फिर सुई-धागे की सहायता से बीड्स लगा सकते हैं जिससे शर्ट को नया रूप मिल जाएगा और ये बहुत आकर्षक भी लगेगा।

डेनिम के लॉन्ग शर्ट

  • डेनिम के फेब्रिक में आजकल लॉन्ग शर्ट ड्रेस का भी चलन बहुत फैशन में हैं।
  • पार्टीज़ और अलग अलग समारोहों में बिलकुल जुदा जुदा नजर आने के लिए आप डेनिम लॉन्ग ड्रेस को पहन सकते हैं।
  • आप चाहें तो इस Denim Outfit को वन पीस के जैसे भी बिना किसी पेंट के भी इसे पहन सकते हैं, यह आपको एक ग्लैमरस लुक प्रदान करेगा।
  • सीके अलावा आप चाहे तो तो इसे लेगिंग के साथ भी टीमअप कर के पहन सकते हैं। इस प्रकार पहनने पर भी यह अच्छा लगता है।

कोल्ड शोल्डर्स

  • आजकल कोल्ड शोल्डर्स स्टाइल का चलन बहुत ज्यादा है।
  • कुर्ती से लेकर टी-शर्ट तथा टॉप आदि तक सभी में इस कोल्ड शोल्डर स्टाइल को आप देख सकते हैं। इसे हर तरफ फॉलो किया जा रहा है।
  • इस स्टाइल में भी डेनिम का प्रयोग बहुत ज्यादा किया जाता है और इसे लोगो द्वारा पसंद भी किया जाता है।
  • आजकल तो डेनिम का इस्तेमाल टॉप में भी कोल्ड शोल्डर स्टाइल में आपको बाजार में मिल जाएगा।
  • ये दिखने में भी बहुत ज्यादा आकर्षक और काफी कूल भी नजर आता है।
  • इन्हें आप कॉलेज या फिर छोटी-मोटी पार्टीज़ में जाते समय भी कैरी कर सकती हैं।

फैशन में डेनिम के बैग

  • कॉलेज और ऑफिस गोअर्स अच्छे बैग्स के लिए बहुत खोजबीन करते हैं।
  • इन लोगों के बैग्स में ज्यादातर कुछ ना कुछ सामान भरे हुए होते हैं।
  • ऐसे में इन लोगों के लिए ऐसे बैग्स की आवश्यकता होती है जो मजबूत हो।
  • डेनिम बैग्स अपनी मजबूती तथा अपनी स्टाइलिश लुक के कारण मशहूर होते हैं। इसलिए इसे चुनना अच्छा माना जाता है।
  • डेनिम हैंड बैग्स, स्लिंग बैग्स और पर्स आदि की बहुत प्रकार की नई डिज़ाइन मार्केट में उपलब्ध हैं।

डेनिम शूज़ है ट्रेंड में

  • डेनिम फेब्रिक से बने आकर्षक ड्रेसेज और बैग्स के साथ साथ इससे बने शूज़ भी आजकल बहुत ज्यादा चलन में हैं।
  • डेनिम शूज़ को बहुत सारे अलग अलग डिजाइंस में लाया। इसे बैली तथा फ्लोटर्स के डिज़ाइन में भी बाजार में उतारा गया है।
  • फॉर्मल्स के साथ डेनिम से बने स्टेलेटो भी पहने जा सकते हैं, जो की आपको एक अलग और नया लुक देते हैं।
  • वहीं अगर आप डेनिम बेली पहनते हैं तो यह किसी भी इंडियन और वेस्टर्न ड्रेस पर आपको जचेंगी।
  • Denim Wear में अगर बात करे डेनिम फ्लोटर्स की तो यह भी आजकल फेमस हो रहा एक नया डिज़ाइन है जिसे आप डेली यूज में भी आराम से पहन सकते हैं। यह पहनने में बहुत आरामदायक भी साबित होते हैं।

ट्रेंड में हैं डेनिम के ड्रेसेज

  • डेनिम फेब्रिक की सबसे अच्छी बात ये है की इसका साथ बहुत लम्बा चलता है।
  • आप अपने पुराने डेनिम जींस पर आप कुछ भी टीम करके, नए तरह का लुक प्राप्त कर सकते हैं।
  • आप चाहे तो डेनिम जींस पर सफ़ेद शर्ट के साथ Denim Jacket कैरी कर के लंच आदि पर जा सकते हैं।
  • आप अपने घर में या फिर फ्रेंड्स और फैमली के साथ आउटिंग/पिकनिक आदि पर जाने के लिए Denim Shorts पहन सकती हैं।
  • वहीं आप कुर्ती पहन कर एक्ज़ीबिशन आदि विज़िट कर सकती हैं साथ ही आप क्रॉस डेनिम बैग के साथ टीशर्ट और जींस पहन कर फ्रेंड्स के साथ राइड पर भी जा सकती हैं।
  • आप चाहें तो Denim Skirt पहन कर अपने किसी साथी के साथ वाक पर भी जा सकती हैं।

आज के लेख में आपने सदाबहार फेब्रिक डेनिम से बने ड्रेसेज और दूसरे एसेसरीज के बारे में पढ़ा। डेनिम का फैशन हमेशा रहता है इसलिए आप इसे कभी भी किसी भी मौसम में कैरी कर सकते हैं। यह आपको हर मौसम में कूल लुक देगा और आप अलग नजर आएँगी।

Subscribe to