Homemade Body Lotion: खूबसूरत त्वचा पाने के लिए इस्तेमाल करें घर पर बना बॉडी लोशन

Homemade Body Lotion: खूबसूरत त्वचा पाने के लिए इस्तेमाल करें घर पर बना बॉडी लोशन

आज के जमाने में हर चीज़ में मिलावट हो रही है। फिर चाहे वो किराने के सामान हो या खाने पीने की चीज़, हर जगह मिलावट हो रही है। जैसे जैसे किसी भी चीज़ की बिक्री बढ़ते जाती है, वैसे वैसे उन चीजों में मिलावट होने लग जाती है। हम जानते आज कल दूध, घी को कितनी पानी और अन्य चीज़ो की मिलावट हो रही है। इसी कारण व्यक्ति कई सारी रोगों का शिकार हो रहा है।

आज इस आर्टिकल में हम बात करेंगे की किस तरह ब्यूटी प्रोडक्ट में मिलावट हो रही है। बाजार में आजकल जो भी मॉइस्चराइजर, क्रीम्स, ब्यूटी प्रोडक्ट और अन्य प्रोडक्ट मिलते हैं उन सब में बहुत ज्यादा मिलावट हो रही है। यह सभी को बनाने में केमिकल्स का ज्यादा उपयोग हो रहा है। इनमे कई सारे ऐसे भी तत्व होते है जो हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते है।

जब आपकी त्वचा सूर्य की किरणों के सामने आती है और धूल व प्रदूषण के संपर्क में आती है तो उसे नुकसान पहुँचती है इसलिए त्वचा का मॉइस्चराइज होना बहुत जरुरी होता है और इसी से राहत पाने के लिए हम Body Lotion या क्रीम का उपयोग करते है। आइये आज बात करते बात करते है नेचुरल बॉडी लोशन के बारे में। घर पर जो प्राकृतिक रूप से मॉइस्चराइजर तैयार किया जाता है वो बहुत फायदेमंद होता है। इसमें जो तत्व मौजूद होते है वो त्वचा पर किसी भी तरीके से नुकसान नहीं पहुँचाते है।

त्वचा को मॉइस्चराइज करने के लिए बाजार में कई तरह के मॉइस्चराइजर उपलब्ध हैं लेकिन बेहतर होगा कि इसके लिए बाजार के ये उत्पाद उपयोग करने की बजाय प्राकृतिक तरीकों को अपनाया जाए और इसके लिए हम घर में उपलब्ध सामग्री द्वारा ही कुछ ऐसे मॉइस्चराइजर बॉडी लोशन निर्मित कर सकते हैं जो पूरी तरह से प्राकृतिक होते हैं और जिन्हें बनाना बहुत आसान भी है। आइये जानते घर में मौजूद चीजों से कैसे Homemade Body Lotion बनाये।

Homemade Body Lotion: घर पर बनायें दुस्प्रभावरहित बॉडी लोशन और पाएं हेल्दी त्वचा

सर्दी के दौरान कई लोग शुष्क त्वचा के साथ संघर्ष करते हैं। आजकल मौसम बदल रहा है, सर्दियाँ आ रही है, ऐसे में आपको महसूस होगा कि आपकी त्वचा थोड़ी ड्राय हो रही है। आपके चेहरे, पैर और हाथ की त्वचा शुष्क और तंग हो जाती है। कभी-कभी इसके कारण खुजली शुरू हो जाती है और परिणामस्वरूप त्वचा में दरारें और फ्लेकिंग हो सकती है। शुष्क त्वचा की समस्या से निपटने का सबसे अच्छा तरीका है की Homemade मॉइस्चराइजिंग बॉडी लोशन का उपयोग करें। यह न केवल सूखापन से लड़ेंगे बल्कि आपकी त्वचा को पोषण भी देंगे। इससे आपकी त्वचा कोमल और स्वस्थ रहेगी। यह लोशन आपकी Body Care के लिए भी फ़ायदेमंद है।

How Make Body Lotion at Home:

घर पर मिलने वाली चीज़ों से आप आसानी से घर पर बॉडी Lotion बना सकते है। आइये जानते है कैसे बनाये-

नारियल के तेल से

  • इसको बनाने के लिए आपको नारियल का तेल और विटामिन ई के तेल की जरुरत पड़ेगी। ठंड के मौसम में यदि नारियल का तेल जम गया है तो पहले उसके गर्म कर लें।
  • इसके बाद नारियल का तेल और विटामिन ई तेल को मिलाए। आप इसे ब्लेंड भी कर सकते है।
  • इन दोनों को अच्छे से ब्लेंड करें ताकि आपका बॉडी लोशन मुलायम बने।
  • जब यह अच्छे से ब्लेंड हो जाये तो आप चाहे तो इसमें एसेंशियल ऑयल भी मिला सकते है। इससे लोशन में खुशबू आती है।
  • इसे एक डब्बे में रख लें। आपका लोशन तैयार हो गया है। अब इसे अच्छे से हाथ और पैरों पर लगाएं।

एवाकाडो से बना लोशन

  • इसको बनाने के लिए आपको एवाकाडो फल और थोड़े से दूध की जरूरत पड़ेगी।
  • सबसे पहले एवाकाडो को कट करके अच्छे से मिक्सर में पीस लें।
  • इसके बाद इसमें थोड़ा दूध मिलाकर वापस से पीस लें या आप चाहे तो इसमें थोड़ा सा शहद भी मिला सकते है।
  • फिर पेस्ट को अपनी सूखी त्वचा पर लगा लें। कम से कम 10 मिनट्स बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें।
  • इससे आपकी सुखी त्वचा मॉइस्चराइज हो जायगी और आपको रूखेपन की समस्या से छुटकारा मिलेगा।

टमाटर से लोशन:

  • इसको बनाने के लिए आपको टमाटर और थोड़े से दूध की जरूरत पड़ेगी। सबसे पहले टमाटर को अच्छे से पीस लें ताकि इसका पेस्ट बन जाये, फिर इसमें दूध मिलाकर मिक्स कर लें।
  • इसके बाद इस पेस्ट को अपनी त्वचा तो लगा लें। फिर थोड़ी बार इसके सूख जाने के बाद इसे धो लें। इससे आपकी त्वचा कोमल और मुलायम बनेगी।

गुलाबजल और ग्लिसरीन

  • ठंड के मौसम में हाथ पैर की त्वचा रूखे हो जाते हैं और फटने लगते है क्योंकि आपकी त्वचा मॉइस्चराइज नहीं हो पाती है
  • इसलिए 1 कप ग्लिसरीन और आधा कप गुलाबजल लेकर एक बोतल में मिला लें और इसे अच्छे से हिलाकर मिक्स करे के रख लें।
  • फिर रोज सुबह नहाने के बाद इससे हाथ पैरों की अच्छे से मसाज करे लें। इससे आपकी त्वचा ड्राय नहीं होगी और खुजली की समस्या भी नहीं होगी।

पपीता लोशन

  • यह तो हम सब जानते है की पपीता हमारी त्वचा के लिए कितना फ़ायदेमंद होता है। इस लोशन को बनाने के लिए आपको पपीता, शहद, निम्बू और बटर की जरुरत पड़ेगी।
  • इसके लिए आप सबसे पहले पपीता को अच्छे से पीस लें और फिर उसमे शहद, निम्बू और बटर को मिलाकर पेस्ट बना ले।
  • फिर इस पेस्ट से मसाज करे लें। फिर करीब आधे घंटे के बाद इसे पानी से धो लें। इससे आपकी त्वचा स्मूथ बनेगी और ग्लोइंग हो जाएगी।

एलोवेरा से

  • इसके लोशन को बनाने के लिए आपको एलोवेरा जेल, दूध और गुलाबजल लगेगा।
  • सबसे पहले नारियल के तेल को गर्म कर लें और फिर थोड़ा गुनगुना होंने के बाद इसमें एलोवेरा के जेल के साथ मिलाकर इसे अच्छे से मिक्स कर लें।
  • जब यह ठंडा हो जाए तो इसमें गुलाबजल मिलाकर अच्छे से मिश्रण बना लें और एक बोतल में रख दे।
  • इस लोशन से रोज अपने बॉडी का मसाज करें, राहत मिलेगा।

इसके अलावा भी कई सारे चीज़ों का इस्तमाल करके आप Best Body Lotion अपने घर पर ही बना सकते है। सबसे अच्छी बात यह है की प्राकृतिक चीज़ों से बने लोशन हमारी त्वचा का ख्याल रखते है और इसके कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं है। यह लोशन आसानी से तैयार भी हो जाते है और प्राकृतिक रूप से त्वचा को कोमल बनाते है। इसलिए यदि आप चाहते है की आपकी त्वचा स्वस्थ रहे तो इनका उपयोग करें।

Subscribe to