शराब की लत दुनिया की सबसे खराब लत है एक बार अगर ये लत लग जाये तो इसे छुड़ाना बहुत मुश्किल हो जाता है। अगर घर में किसी को शराब की आदत लग जाये तो ये आदत एक हसते खेलते परिवार को बर्बाद कर सकती है। शराब के नशे में इंसान अपने होश खो बैठता है उसे सही गलत का कोई अंतर नजर नहीं आता है।
कई बार शराब की लत में इंसान इतना ज्यादा डूब जाता है की वो घर में हिंसा तक करने पर उतारू हो जाता है और अपने ही माँ-बाप, बीवी और बच्चों से मार-पीट तक करने लगता है। शराब के बहुत ज्यादा सेवन से इंसान की किडनी तक पूरी तरह खत्म हो जाती है। शराब की लत से इंसान अपने ही हाथों अपनी जिंदगी खत्म कर लेता है।
शराब की इस लत को समय रहते छुड़ाना बहुत आवश्यक है। इससे पहले की परिवार और बच्चों पर इसका गलत प्रभाव पड़े शराब की लत छोड़न जरूरी है। बहुत बार लोग इस लत को खुद से छोड़ने के कई सारे प्रयास भी करते है पर कुछ दिन के बाद वापस इस लत को लगा लेते है। ऐसे में उस इंसान के साथ साथ परिवार के लोगो को भी उन्हें इस लत से बहार लाने की कोशिश में उनका पूरा साथ देना चाहिए और उनका मनोबल बढ़ाना चाहिए। उन्हें बताना चाहिए शराब के बिना जीवन बहुत सुन्दर और सुखी है।
परिवार की मदद से इंसान को इस लत से बाहर निकाला जा सकता है। ऐसी बहुत सारी दवाएं है जो शराब को छुड़ाने में मददगार साबित होती है साथ ही ऐसे कई घरेलू नुस्खे भी है जिनसे आप शराब को छोड़ सकते है।जानते है Sharab Chudane Ke Upay के बारे में।
Sharab Chudane Ke Upay: जाने कैसे छुड़ाए शराब की लत को
शराब से मुक्ति के कारगर उपाय (Sharab Mukti ke Upay):
अजवाईन
अजवाईन किसी भी प्रकार के नशे से मुक्ति दिलाने में एक सबसे असरदार भूमिका निभाती है। इसे किस तरह प्रयोग करना है शराब छोड़ने के लिए यह हम आपको बताते है।
कैसे करे उपयोग
- आप ½ किलो या 1 किलो अजवाईन ले लीजिये।
- अब आपने जितनी भी अजवाईन ली है आपको उससे 8 गुना ज्यादा पानी लेना है जैसे की अगर आपने ½ किलो अजवाईन ली है तो आपको 4 लिटर पानी लेना है या अगर 1 किलो अजवाईन ली है तो आपको 8 लिटर पानी लेना है।
- अब आपको इसे इतना पकाना है की ये 1 से डेढ़ किलो रह जाये मतलब अगर आपने ½ किलो अजवाईन ली है तो उसमे 4 लिटर पानी लीजिये और उसे गैस पर इतना उकालिये की ये 1 किलो रह जाये।
- अब इसे एक बोटल में भरकर रख लीजिये और जो लोग भी शराब पीते हो या किसी भी तरह का नशा करते हो उन्हें दिन में 2-3 बार भोजन से पहले 1 कप इसे पीला दीजिये। ऐसा करने से धीरे धीरे अपने आप उनकी शराब पीने की इच्छा खत्म होने लगेगी और एक दिन पूरी तरह शराब की लत छुट जाएगी। ये एक बहुत ही कारगर नुस्खा है हर तरह के नशे की लत को छुडवाने के लिए।
सेब का रस
सेब का रस बार बार पीने से और भोजन के साथ सेब खाने से भी आपकी शराब पीने की आदत पूरी तरह से कम हो जाती है।
कैसे करे उपयोग
- यदि उबले हुए सेबों को शराब पीने वाले को प्रतिदिन दो से तीन बार खिलाया जाए तो कुछ ही दिनों में शराबी की शराब पीने की आदत धीरे-धीरे खत्म हो जाती है।
किशमिश
किशमिश भी शराब पीने की लत को छुड़ाने में बहुत फायदेमंद साबित होती है।
कैसे करे उपयोग
- जब भी किसी को शराब पीने की तलब लगे तो उसे किशमिश का 1-2 दाना मुंह में डालकर किशमिश को चूसने के लिए दे।
- इसके अलावा उसे किशमिश का जूस बना कर भी दे सकते है। इससे धीरे धीरे शराब पीने की लत खत्म हो जाएगी।
खजूर
खजूर शराब से मुक्ति दिलाने में बहुत कारगर है।
कैसे करे उपयोग
- इसके लिए पानी में कुछ खजूर घिसें फिर दिन में दो से तीन बार इस मिश्रण का सेवन करें।
- इससे जल्दी ही शराब की आदत छूट जाती है। कुछ महीनों तक निरंतर इसे लेते रहे जब तक पूरी तरह शराब की लत छुट न जाये।
करेला
करेला शरीर से विषैले पदार्थों को निकालने में सहायक होता है।
कैसे करे उपयोग
- कुछ करेले की पत्तियों का रस निकालकर उसे छाछ के एक गिलास में 3 से 4 चम्मच मिक्स कर दीजिये।
- इसे एक दिन में 1 बार खाली पेट पिए, ऐसा करने से धीरे धीरे शराब की लत कम होने लगती है।
अदरक
Sharab Chudane ke Gharelu Nuskhe के अंतर्गत आने वाले अदरक के नुस्खों की मदद से भी आप शराब की लत छोड़ने में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
कैसे करे उपयोग
- अदरक के छोटे छोटे टुकड़े ले अब इन पर सेंधा नमक डालें और नीम्बू निचोड़ दे और इन टुकड़ों को धूप में सूखने के लिए रख दे।
- जब अदरक के टुकड़े सूख जाएं तो इन्हें एक डिब्बे में रख लें लीजिए।
- अब जब शराब पीने की अत्यधिक इच्छा जागृत हो तो इसे निकालकर चूसते रहे। ये अदरक मुंह में घुलती नही है और इसे आप सुबह से शाम तक मुंह में रख सकते है।
- इसमें सल्फर की मात्रा होती है इसलिए जब भी आप इसे चूस लेंगे तो आपको शराब का नशा या अन्य कोई भी नशा करने का मन ही नही करेगा।
शराब छोड़ने के लिए दवाइयाँ (Nasha Mukti Medicine):
Selincro 18 mg
- यह एक एलोपेथिक मेडिसिन है जो शराब को छुड़ाने में सहायता करती है।
- अगर शराबी इंसान खुद ही शराब छोड़ने का इच्छुक है तब आप उसे एक दिन में तीन बार सुबह दोपहर और रात को इस दवा को खिलाएं।
- पर अगर ऐसा इंसान जो शराब स्वयं से नही छोड़ना चाहता है उसे आपको इस मेडिसिन को उसके खाने-पीने की चीजो में मिलाकर के उसे खिलाएं।
- इससे उसे उलटी और चक्कर आदि आने की समस्याएं हो सकती है पर इसके सेवन से धीरे धीरे शराब पीने की इच्छा खत्म होने लगती है।
Campral 333 mg
- यह भी एक एलोपेथिक दवाई है। इसे भी आपको ऊपर बताई हुई दवाई की तरह ही देना है।
- ये मेडिसिन भी धीरे धीरे शराब पीने की इच्छा को खत्म कर देती है।
- ये दोनों ही मेडिसिन आपको मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाती है।
होमियोपैथी में भी ऐसी दवाइयाँ है जिसके सेवन से शराब की लत से मुक्ति पाई जा सकती है इसके लिए आपको किसी होमियोपैथी चिकित्सक से पूरा ट्रीटमेंट लेना होता है।
आज के लेख में आपने शराब की लत छुड़ाने के लिए उपयोगी नुस्खों के बारे में जाना। अगर आप या आपके आसपास के किसी व्यक्ति को शराब छोड़नी है तो लेख में बताये नुस्खों का इस्तेमाल करें।