Aloe Vera For Face: अपना रूप निखारने के लिए करें गुणकारी एलोविरा का इस्तेमाल

Aloe Vera For Face: अपना रूप निखारने के लिए करें गुणकारी एलोविरा का इस्तेमाल

हर कोई चाहता है की उसकी त्वचा साफ़ और निखरी हुई हो। कई लोगों की कुदरती चमकती हुई त्वचा होती है। इसके अलावा जिनकी त्वचा कुदरती अच्छी नहीं होती वो भी चाहते है की उनकी त्वचा भी चमकती दमकती दिखे। इसके लिए वह तरह तरह के फेस पैक, क्रीम्स, ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं।इसका फायदा तो होता बल्कि साथ ही साथ नुकसान भी है।

आजकल हमारी त्वचा प्रदूषण, धूल और मिट्टी के सम्पर्क में ज्यादा आती है तो वो नमी खोने लगती है और इससे हमारी त्वचा को नुकसान भी होता है। हमारी फेस की त्वचा बहुत सेंसिटिव होती है अगर आप जरा सी भी लापरवाही करते है तो आपकी त्वचा बेकार हो सकती है। क्या आप जानते है प्रकृति ने हमें ऐसे कई प्राकृतिक तत्व दिए हैं जिससे हम स्वस्थ्य त्वचा पा सकते है? बहुत सी ऐसी चीज़े हैं जिनका उपयोग करके आप त्वचा ख्याल रख सकते है।

आज बात करते है एेलोवेरा के बारे में। बहुत से लोग एेलोवेरा का पौधा घर पर लगाते है। लेकिन क्या आप जानते है की एेलोवेरा में इतने सारे पोषक तत्व पाए जाते है की यह किसी औषधि से कम नहीं है। यह एक एेसी औषधि है जिसका उपयोग कई बीमारियों को दूर करने में किया जाता है जैसे कि जोड़ों का दर्द, कब्ज की परेशानी आदि।  जिस प्रकार एलोविरा जूस से शरीर स्वस्थ होता है उसी तरह एेलोवेरा त्वचा के लिये भी फ़ायदेमंद माना गया है।

एलोविरा आजकल सौंदर्य उत्पादों में बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाता है। इसके एंटी-बैक्टीरिया और एंटी-वायरल गुण आपकी त्वचा और बालों को स्वस्थ रखने में मदद करते है। इसका उपयोग प्राचीन समय से ही होता आ रहा है। एक बार इसके फायदे जानकर इसका उपयोग करेंगे तो ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना छोड़ देंगे। आइये आज जनते है किस तरह Aloe Vera Face Mask को  बनाये और इसके क्या क्या फायदे है। आइये जाने इस लेख में Aloe Vera For Face.

Aloe Vera For Face: त्वचा को सुन्दर और स्वस्थ बनाने में सहायक है एलोविरा

एलोविरा का प्रयोग भारत में ही नहीं बल्कि बहुत से देशों में एक औषधि के रूप में किया जाता है। इसके गुणों को देखते हुए यह किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं मानी जाती है। इसका उपयोग दवाई बनाने के लिए भी किया जाता है। इसका दूसरा नाम ग्वारपाठा है। एलोवीरा के अंदर कई रासायनिक तत्वों के गुण भी पाए जाते हैं। जिसमें अमीनो-एसिड, विटामिन एवं खनिज लवण पाए जाते हैं।

त्वचा के लिए एलोविरा के लाभ: Aloe Vera for Skin benefits

एलोवीरा में कई पोषक तत्व होते है जो विभिन्न प्रकार की त्वचा की स्थितियों या सूखी त्वचा, कॉस्मेटिक बीमारियों, बालों और खोपड़ी की समस्याओं से निपटने में प्रभावी होते हैं। एलोवीरा का जेल चेहरे पर उपयोग करने से चेहरे में चमक और ताज़गी आती है। आइये जानते त्वचा के लिए क्या फायदे है।

सनबर्न के इलाज के लिए

  • एलोवीरा के जेल में दो हार्मोन Axim और Gibberellins पाए जाते हैं जो कि सूरज से झुलसी त्वचा की रक्षा करते हैं।
  • यह त्वचा को एक सुरक्षात्मक परत प्रदान करता है जो नमी को बनाए रखने में मदद करता है। एलोवीरा एंटीऑक्सिडेंट्स और खनिजों में भी समृद्ध है जो घाव को जल्दी भरने में मदद कर सकते हैं।

मॉइस्चराइज़र के लिए:

  • एलोवीरा एक नेचुरल मॉइस्चराइज़र की तरह काम करता है। इसको लगाने से त्वचा में नमी आती और त्वचा को पोषण मिलता है।
  • एलोविरा जेल एक Aftershave उपचार के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि यह दोनों त्वचा को हाइड्रेट करेगा और रेजर जला को ठीक करने में मदद करेगा।
  • आप त्वचा को मॉइस्चराइज़ रखना चाहते है तो एलोवीरा जेल से चेहरे की मसाज करें या तो आप चाहे तो Aloe Vera moisturizer क्रीम भी लगा सकते है।

एंटी एजिंग के लिए

  • एलोवीरा के पत्तों में बीटा कैरोटीन, विटामिन सी और ई सहित एंटीऑक्सिडेंट्स होते है जो त्वचा की प्राकृतिक दृढ़ता में सुधार करते और त्वचा को हाइड्रेटेड रखने में मदद कर सकते हैं।
  • एलोवीरा के जेल में प्राकृतिक एंटी एजिंग के गुण होते है जो चेहरे से झुर्रियों को हटाने में मदद करते है और चेहरे को नमी प्रदान करते है।
  • यदि आप भी रिंकल फ्री त्वचा पाना चाहते हैं तो एलोवीरा जेल से अपने फेस की मसाज करें फिर 10 मिनट तक इसे सूखने दे और फिर पानी से धो लें।

कील-मुंहासों की समस्या में लाभकारी

  • एलोविरा के एंटीसेप्टिक और एंटी बैक्टीरियल के गुण मुँहासे व कील को कम करने में मदद करते है। यह गुण बैक्टीरिया को त्वचा से हटाने का काम करते है।
  • फुंसी और मुहांसे से होने वाले दाग धब्बे को कम करने के लिए एलोवीरा कारगर साबित हुआ है। इसके लिए आप एलोवीरा के जेल को मुहांसे पर लगाएं।

एलोवीरा फेस पैक: Aloe Vera Face Pack

आप चाहे तो एलोवीरा के जेल का उपयोग करके कई तरह के फेस पैक बना सकते है। आइये जाने-

टैनिंग हटाने के लिए फेस पैक

  • धूल मिटटी और प्रदूषण के कारण त्वचा पर काली परत जमने लगती है इसे टैनिंग कहते है।
  • इसे हटाने के लिए एलोवीरा लें और इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाएं।
  • इसे अपने चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लागू करें।
  • इसे 15 मिनट तक लगे रहने दें उसके बाद में इसे गर्म पानी से धो लें।

तैलीय त्वचा के लिए फेस पैक

  • एलोविरा की पत्तियों को पानी में उबालें और फिर इसे पेस्ट की तरह में पीस लें। लेकिन, आप उन्हें उबालने से पहले पत्तियों से कांटों को हटा दें।
  • इसमें कुछ बुँदे शहद की डालकर अच्छे से मिलाएं और फिर इस पेस्ट को फेस मास्क की तरह चेहरे पर लगा लें और थोड़ी देर बाद पानी से धो लें।

सूखी त्वचा के लिए फेस पैक

  • इसको बनाने के लिए एलोवीरा जेल और ककड़ी का पेस्ट तैयार करें। इसमें कुछ बूंदे नींबू का रस मिलाएं ।
  • यह आपकी सूखी और सुस्त त्वचा के लिए एक अच्छा घरेलू उपाय है।
  • पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लागू करें, इसे लगभग 20 मिनट तक छोड़ दें।
  • फिर इससे गुनगुने पानी से धो लें। इससे अपनी त्वचा मॉइस्चराइज़ हो जायगी।

यदि आप भी अपनी त्वचा को प्राकृतिक रूप से निखारना चाहते है तो नियमित रूप से एलोवीरा जेल का उपयोग करे। इसके अलावा आप चाहे तो बाजार से Aloe Vera Face Wash का भी इस्तेमाल कर सकते है। एलोवीरा से बने कई सारे प्रोडक्ट बाजार में मिलते है। जो आपकी त्वचा का ख्याल रख सकते है।

Subscribe to