Charcoal Face Pack: आपकी ब्यूटी निखारने में आपकी मदद करेगा चारकोल फेस मास्क

Charcoal Face Pack: आपकी ब्यूटी निखारने में आपकी मदद करेगा चारकोल फेस मास्क

आजकल के इस बदलते युग के साथ सब कुछ बदल रहा है। आजकल हर कुछ दिन में नया नया फैशन पूरी दुनिया में बड़ी तेजी से आता और जाता रहता है। हर कोई फैशन का दीवाना है चाहे फिर वो लड़की हो या लड़का हर किसी को फैशन ने पागल कर दिया है । इस बदलते हुए फैशन के जमाने को देखकर इंसान खुद के अंदर बदलाव ला रहा है।

आज यह हर कोई चाहता है की वो अच्छा दिखे। हर किसी का सपना है की उसकी त्वचा ग्लोइंग और खूबसूरत रहे। इसके लिए वह तरह तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट को अपना रहे है। आजकल इन प्रोडक्ट्स में भी तरह तरह के केमिकल्स का उपयोग होता है ताकि त्वचा अच्छी और खूबसूरत दिखे। इस प्रकार के प्रोडक्ट्स आज मार्केट में बहुत तेजी से बिक रहे है। इसके अलावा बहुत सी महिलाएं खूबसूरती बरकरार रखने के लिए प्राकृतिक चीज़ो का भी इस्तेमाल करती है।

क्या आप जानते है की बहुत से ब्यूटी प्रोडक्ट में चारकोल का उपयोग भी होता है। खूबसूरती को निखारने के लिए आजकल चारकोल का खूब इस्तमाल किया जा रहा है। चारकोल बहुत अधिक गुणकारी होता है इसलिए यह  क्लींजर, फेस मास्क, स्क्रब्स और यहां तक कि नहाने के साबुन में भी इंग्रीडिएंट्स के तौर पर इस्तेमाल में लाया जाता है। एक्टिवेटेड चारकोल नॉर्मल चारकोल से अलग होता है यह त्वचा के लिए बहुत ही लाभदायक होता है।

यह हमारी त्वचा की सुरक्षा के लिए एक रामबाण की तरह काम करता है। यह हमारी त्वचा को खूबसूरत बनाता है और पूरी तरह से क्लीनिंग कर देता है। इसके अलावा चारकोल के काई सारे अन्य फायदे भी होते है।क्या आप जानते है की चारकोल किस तरह हमारी त्वचा को साफ और खूबसूरत बनाता है? आइये आज इसे लेख में हम आपको बतायंगे की यह काला चारकोल कैसे आपको खूबसूरत बना सकता है और इसे कैसे उपयोग करें। आइये जानते है Charcoal Face Pack.

Charcoal Face Pack: त्वचा में निखार लाने के लिए इस्तेमाल में लाएं चारकोल फेसपैक

क्या होता है एक्टिवेटिड चारकोल?

  • Activated Charcoal को ऐक्टिवेटेट कार्बन भी कहते है, यह कार्बन का प्रोसेड फॉर्म होता है। यह लकड़ी, मलबे, पीट, या अन्य कार्बन स्रोतों से बना होता है।
  • त्वचा के लिए चारकोल का प्रोसेस्ड फॉर्म यूज़ किया जाता है। सक्रिय लकड़ी का कोयला रसायनों को हटाने में अच्छा होता है और उनके अवशोषण को रोकता है।
  • एक्टिवेटिड चारकोल नार्मल चारकोल से बिलकुल अलग होता है और दोनों के उपयोग भी अलग है। इसमें किसी भी तरह के केमिकल का उपयोग नहीं होता है।
  • एक्टिवेटिड चारकोल त्वचा की अंदर से सफाई कर देता है और विषाक्त पदार्थ को बाहर फेंक देता है साथ ही त्वचा को निखार देता है।

चारकोल और एक्टिवेटिड चारकोल क्या फर्क है?

  • चारकोल असली कच्चे कोयले को बोलते है और एक्टिवेटिड चारकोल कोयले का प्रोसेड फॉर्म होता है।
  • चारकोल के इस्तेमाल से आपकी त्वचा काली और गन्दी हो जाती है वहीं एक्टिवेटिड चारकोल का उपयोग क्लीनिंग एजेंट, साबुन और Activated Charcoal Mask के रूप में किया जाता है।

Activated Charcoal Mask:

  • यदि आप भी अपनी त्वचा को लेकर चिंतित है और आप भी अपनी त्वचा को गंदगी और धूल मिटटी से बचा के रखना चाहते है तो चारकोल फेस मास्क का उपयोग कर सकते है।
  • आज बाजार में कई तरह के फेस मास्क मिलते है लेकिन एक्टिवेटिड चारकोल मास्क सबसे अच्छा माना जाता है।
  • जब आप इसे अपने फेस पर लगाते है तो यह मास्क चुम्बक की तरह काम करता है और यह आपके चेहरे से तेल, गंदगी, कालापन और अन्य अशुद्धियों को अपनी तरफ खींच लेता है। जिसके कारण हमारी त्वचा साफ़ सुथरी और कोमल बनती है।

कैसे उपयोग करें ?

  • बाजार में इसके कैप्सूल और पाउडर भी मिलते है, आप चाहे तो घर पर भी फेस मास्क बना सकते है।
  • इसके लिए एक्टिवेटिड चारकोल के कैप्सूल या पाउडर ले, मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल ले लें।
  • इन सभी को एक कटोरी में मिलाकर पेस्ट बनाएं और अपने चेहरे पर लगाए।
  • 10 मिनट तक सूखने दे और फिर गुनगुने पानी से अपना चेहरा धो लें। इस मास्क के कई सारे फायदे भी है।

चारकोल फेसपैक के फायदे: Charcoal Face Mask Benefits

प्रदूषण से बचने के लिए

  • एक्टिवेटेड चारकोल आपकी स्किन को प्रदूषण से बचा सकता है।
  • एक्टिवेटेड चारकोल त्वचा से टॉक्सिन को अधिशोषित कर चेहरे से पूरी गंदगी निकाल कर पूरी तरह से क्लीन कर देता है।
  • ये टॉक्सिन के लिए चुंबक की की तरह काम करता है।

पोर्स कम करे

  • कई बार गंदगी के कारण चेहरे के पोर्स खुल जाते है जिसके कारण ब्लैकहैड हो जाते है।
  • यदि आप चारकोल का नियमित उपयोग करेंगे तो ये ब्लैकहैड कम करने में मदद करेगा और त्वचा को साफ़ बनाएगा।

तैलीय त्वचा के लिए

  • यदि आपकी त्वचा तैलीय है तो एक्टिवेटेड चारकोल आपकी मदद कर सकता है।
  • यह मास्क अतिरिक्त तेल स्त्राव और त्वचा को बैलेंस बनाए रखने में मदद करता है।

ड्राई स्किन

  • गर्मियों में सूरज के सीधे संपर्क में आने से स्किन ड्राई और सूखी होने लगती है ।
  • ऐसे में चारकोल स्किन को हेल्दी बनाने के साथ ही उसे सूरज की हानिकारक किरणों के साइड इफेक्ट से भी बचाता है।
  • ये आपके त्वचा पर सनस्‍क्रीन की तरह काम करता है।

मुहांसे के लिए

  • चारकोल में डीटॉक्सीफाइंग और बेहतरीन क्लीनज़िंग गुण होते है।
  • यह मास्क आपके त्वचा के ph स्तर को सामान्य रखता है, जिसके कारण त्वचा पर कील मुहांसे और फुंसी को खत्म करने में मदद करता है और दाग धब्बे हटाता है।

फेस क्लींजिंग

  • फेस को अच्छी तरह से साफ करने के लिए हर हफ्ते एक्टिवेटेड चारकोल का फेस मास्क की तौर पर इस्तेमाल करें।
  • जिन लोगों को ऑयली स्किन की समस्या है वे इसका हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें।
  • इससे आपकी त्वचा ड्राई होने लगेगी।

अन्य फायदे:

  • दांतो के पीलेपन को दूर करने के लिए और गंदगी हटाने के लिए चारकोल की मदद ले सकते है। इसके पाउडर से आप ब्रश करें, आपके दांत चमकने लगेंगे।
  • एक्टिवेटेड चारकोल की मदद से आप अपने बालों को मजबूत और घना बना सकती हैं, इसके लिए आपको अपने शैम्पू में हल्का सा एक्टिवेटेड चारकोल मिलाकर उससे बालों को धोना चाहिए।
  • पानी में से गंदगी हटाने के लिए चारकोल बहुत अच्छा विकल्प है।

इसके अलावा भी कई सारे फायदे है चारकोल के यदि आप भी चाहते है आपकी त्वचा साफ़, खूबसूरत और ग्लोइंग दिखे तो आप भी Charcoal Face Mask का उपयोग करें।

Subscribe to