Itching All Over Body: खुजली से छुटकारा पाने के लिए घेरलू उपचार

Itching All Over Body: खुजली से छुटकारा पाने के लिए घेरलू उपचार

आज के जमाने में हर व्यक्ति चाहता है की वो स्वस्थ रहे और उसे कोई सी भी बीमारी न हो। लेकिन किसी ना किसी गलती के कारण उसे कई बीमारियों का सामना करना ही पड़ता है। जब आपका शरीर स्वस्थ नहीं रहता तो आपका शरीर किसी भी बीमारी की चपेट में आ सकता है। खुजली की समस्या भी एक सामान्य बीमारी की तरह होती है।

खुजली त्वचा पर एक तरह का सेंसेशन होता है, जिसमे उस स्थान को बार बार खरोचने की इच्छा होती है। जब भी आपको खुजली होती है तो जब तक आप उसको खुजा नहीं लेते तब तक आराम नहीं मिलता है। त्वचा में रूखेपन या किसी एलर्जी के कारण भी कई बार खुजली होने लगती है। इसे प्रुरिटस के रूप में भी जाना जाता है। यह कोई गंभीर बीमारी नहीं है। यदि यह ज्यादा समय तक रहती है तो इसका संबंध लिवर या किडनी से हो सकता है।

यह आज के जमाने में बहुत आम समस्या बन गई है। यह हर किसी को हो सकती है। खुलजी के पहले दिमाग में एक तरह का सेंसेशन होता है, उसके बाद हम अपने आप खुजाने लगते है। कई लोगो को खुजली ने बहुत परेशान कर रखा है। खुजली होने के कारण कई बार आपको शर्मिंदगी भी होने लगती हैं। खास कर के तब जब आपके साथ कोई और हो या आप भीड़ में खड़े हो और आप खुजली करने लग जाते हैं। जब अब एक बार शरीर के किसी हिस्से को खुजाने लगते है तो आपको बार बार उसे खुजाने को जी करता है।

कई बार व्यक्ति बिना खुजली भी खुजलाता है, ऐसा व्यक्ति के तनाव में होने या अकेलापन महसूस करने के कारण होता है। क्या आप जनते है खुजली कैसे जन्म लेती है ? खुजली होने के कौन कौन से मुख्य कारण है ? इससे छुटकरा पाने के क्या उपाय है ? आइये आज इस लेख में बातयेंगे की यह कैसे होती है और इससे कैसे निजात पाएं। आइये जानते है Itching All Over Body.

Itching All Over Body: शरीर में खुजली की समस्या होने पर क्या करना चाहिए?

खाज खुजली एक प्रकार की संक्रामक समस्या और चर्म रोग हैं। खाज-खुजली एक प्रकार की कीड़े से फैलती है, जिसका नाम सरकोप्टस स्कैबी है। यह इसने सूक्ष्म होते है की इन्हें नंगी आँखों से देखना असंभव है। इन्हे सुक्ष्मजीव कहते है, इन्हें देखने के लिए माइक्रोस्कोप का उपयोग करना पड़ता है। खुजली आपको शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकती है। यह ज्यादातर सर, पैर, जांघों के बीच आदि जगह पर होती है। किसी किसी को तो फुल Body Itching भो होती इसमें पुरे शरीर में खुजली होती है।

Itchy Skin Causes: खुजली के कारण

खुजली होने कई सारे कारण है। आइये जानते है इनमे से कुछ -

  • सुखी त्वचा इसका सबसे बड़ा कारण है। जब आप नहाते हैं और नहाने के बाद हाथ या पैरों पर क्रीम नहीं लगते तो त्वचा थोड़ी देर बाद सुखने लगती है और खुजली चालू हो जाती है।
  • जब आपके खून में गंदगी आ जाती है तो यह भी खुजली को जन्म देती है।
  • दवाइयाँ जैसे - एंटी फंगल या एंटी बैक्टीरियल के रिएक्शन से भी खुजली होने लगती है।
  • गंदे कपड़े पहनना और ठीक से नहीं नहाने से भी कई बार खुजली होती है।
  • शरीर में फुंसी या छोटे छोटे दाने होने और लाल चकते हो जाने से भी खुजली होने लगती है।
  • त्वचा पर पसीना आने से भी Itchy Skin की समस्या होती है।
  • गर्भावस्था के दौरान कुछ महिलाएं त्वचा में खुजली का अनुभव करती हैं।

खुजली होने के लक्षण: Itching Symptoms

  • शरीर पर छोटे छोटे दाने जैसा हो जाना।
  • त्वचा का लाल हो जाना या चकते पड़ना ।
  • त्वचा में खुजलाहट का अनुभव होना।
  • ज्यादा खुजली होने पर त्वचा में जलन महसूस होता है।

खुजली से छुटकारा पाने के घेरलू उपाय: Itching Remedies

बेकिंग सोडा:

  • इसमें एंटी-इन्फ्लामेट्री गुण पाए जाते है जो हमारे त्वचा से गंदे बैक्टीरिया को साफ़ करता है और त्वचा को साफ़ बनाता है।
  • प्रभावित स्थान पर नियमित रूप से बेकिंग सोडा को लगाएं आपको जल्दी लाभ मिलेगा। यही त्वचा को सूखा होने से बचाता है।

लहसुन का रस:

  • इसमें एंटी फंगल के गुण होते है।
  • यही हमारे त्वचा को फंगल इन्फेक्शन से लड़ने की ताकत रखता है।
  • इसलिए खुजली से छुटकारा पाने के लिए लहसुन को बारीक काट लें और खुजली वाली जगह पर लगा ले।

तुलसी का उपयोग:

  • पुराने जमाने से ही तुलसी को औषधि के रूप में इस्तेमाल कर रहे है।
  • खुजली से निजात पाने के लिए तुलसी की कुछ पत्तियों को पानी में डाल कर कुछ देर तक उबालें और इस पानी का सेवन दिन 3 से 4 बार करें।

एलोवेरा का उपयोग:

  • खुजली को दूर करने के लिए एलोवीरा जेल का इस्तेमाल करें, क्योंकि एलोवीरा में एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल के तत्व पाए जाते है जो त्वचा से संबंधित रोगों को दूर करने तथा संक्रमण से लड़ने में मदद करते है।
  • इसके जेल को प्रभावित स्थान पर लगाएं आपको जल्दी आराम मिलेगा।
  • एलोवेरा त्वचा के लिए मॉइस्चराइजर का काम करता हैं और त्वचा को साफ़ रखता है।

नारियल का तेल:

  • नारियल के तेल में ऐसे पोषक तत्व पाए जाते है जो त्वचा से रूखापन हटाते है और त्वचा को मॉइस्चराइजर रखने के साथ साथ मुलायम बनाते, जिससे खुजली से आराम मिलता है।
  • रातभर नारियल का तेल में कपूर मिलाकर लगाए रखने से खुजली की समस्या हल हो जाती है।

नीम का उपयोग:

  • नीम में एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल के पोषक तत्व पाएं जाते है, जो त्वचा से संक्रमण को साफ़ करते है।
  • इसका उपयोग कई एंटी फंगल दवाई बनाने के लिए भी उपयोग होता है।
  • नीम के पत्तों को पानी में उबालकर, छानकर स्नान करने से खुजली से जल्दी छुटकारा मिल सकता है।
  • इसके अलावा नीम के पत्ते और काली मिर्च के दाने पीसकर पानी के साथ पीने से भी काफी फायदा होता है।

सेब का सिरका:

  • इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण इंफेक्शन को दूर करने में मदद करते हैं जिससे खुजली की समस्या दूर होती है।
  • रूई के टुकडे़ को सेब के सिरके में डुबोएं और प्रभावित क्षेत्र पर दिन में 2 से 3 बार लगाएं।

इसके अलावा भी कई सारे उपाय है Itching Skin से छुटकारा पाने के लिए। आपको यदि इन उपाय से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता तो आप डॉक्टर की सलाह लेकर कोई अच्छा सा एंटी फंगल क्रीम का उपयोग कर सकते है। यदि आपको  Itchy Skin all Over बॉडी पर है तो आप ट्रीटमेंट भी करवा सकते है।

Subscribe to