Face Oil: जाने सौंदर्य बढ़ाने में मददगार कुछ उपयोगी ब्यूटी आयल के बारे में

Face Oil: जाने सौंदर्य बढ़ाने में मददगार कुछ उपयोगी ब्यूटी आयल के बारे में

आज का जमाना सौंदर्य एवं ख़ूबसूरती के पीछे पागल है। हर किसी को खुद को दूसरों से ज्यादा सुन्दर एवं आकर्षक बनाने के लिए एक होड़ सी लगी हुई है। लोग खुद को खूबसूरत बनाने के लिए बाजार में उपलब्ध कई प्रकार के सौंदर्य प्रसाधन का उपयोग करते हैं साथ ही कई सारे फेस पैक एवं फेस मास्क का भी इस्तेमाल करते हैं।

कुछ प्राकृतिक तेल भी सुंदरता बढ़ाने में बहुत मददगार साबित होते हैं। Face Tips in Hindi के अंतर्गत अगर आप चाहें तो अपने घरेलू सौंदर्य उपचारों में कुछ उपयोगी प्राकृतिक तेल का उपयोग कर सकते हैं। इससे आपके सौंदर्य में दिन प्रति दिन निखार आने लग जायेगा और आपका चेहरा हर वक़्त खिला खिला सा नजर आएगा।

इन Beauty Oil for Face की मदद से आप अपने सौंदर्य प्रसाधनों पर किये जाने वाले मोठे खर्च को भी कम कर पाएंगे वो भी बिना अपनी ख़ूबसूरती के साथ किसी प्रकार का समझौता किये हुए। इन तेलों में ऐसे बहुत सारे गुणकारी तत्व मौजूद होते हैं जिसकी मदद से आपकी त्वचा को पौष्टिकता मिलती है और साथ ही साथ यह त्वचा के रंग को भी साफ एवं निखरी हुई बनाने में मदद करता है।

इन तेलों का इस्तेमाल आप सिर में लगाने के साथ साथ अपने लिए प्राकृतिक स्क्रब, बॉडी लोशन, आई क्रीम तथा मेकअप रिमूवर बनाने के लिए भी कर सकती हैं। आज के लेख में अब आइये विस्तार से जानते हैं इन्हीं Face Oil से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य एवं इन तेलों के बारे में।

Face Oil: इन गुणकारी ब्यूटी आयल की मदद से निखारें अपनी ख़ूबसूरती को

Face-Oil-in-Hindi

Best Face Oil नारियल तेल

  • नारियल तेल बालों के पोषण के लिए अच्छा होता है ये तो सब जानते हैं पर इसके सौंदर्य सम्बन्धी गुणों को जान कर आप हैरान रह जायेंगे।
  • सर्दियों के मौसम में त्वचा को सॉफ्टनेस देने के लिए हम महज क्रीम तथा लोशन लगाते हैं। इससे अच्छा है की हम इसके लिए नारियल का तेल लगाएं। इससे त्वचा को सॉफ्ट हो जाता है।
  • चेहरे के अलावा इसका इस्तेमाल आप फटी एड़ियों की समस्या से निजात पाने के लिए भी कर सकते हैं।
  • मेकअप हटाने के क्लींजर का उपयोग किया जाता है। आप चाहें तो नारियल तेल का उपयोग इसके लिए कर सकते हैं। कैमिकल्स के उपयोग की जगह नारियल तेल का इस्तेमाल कोई दुष्प्रभाव भी नहीं होने देगा।
  • स्किन रिलेटेड प्रॉब्लम्स जैसे एक्ने, एक्जिमा, सोरियासिस आदि से निजात दिलाने में भी नारियल तेल मददगार होता है।
  • आप नारियल तेल का उपयोग स्क्रब के रूप में भी कर सकते हैं। इसके लिए नारियल तेल को चीनी या फिर नमक के साथ मिक्स करें और इसके हल्के-हल्के स्किन पर रगड़ कर लगाएं। इससे डेड सेल्स निकल जाएंगे।

Beauty Oil कपूर का तेल

  • ज्यादातर लोग कपूर का इस्तेमाल सिर्फ हवन पूजन आदि धर्मिक कार्यों में करते हैं। पर यह जानकार आपको हैरानी होगी की इसके तेल इस्तेमाल सुन्दरता बढ़ाने के लिए भी लोग करते हैं।
  • अगर आप नियमित तौर पर कपूर के तेल का उपयोग अपनी त्वचा पर करते हैं तो कपूर में मौजूद गुणों की वजह से आपकी स्किन हेल्दी होती है। ये स्किन पर होने वाले किल, मुंहासे, पिंपल तथा फोड़े आदि की प्रॉब्लम्स को दूर कर देती है।
  • स्किन रिलेटेड समस्याओं में प्रमुख होती है झुर्रियाँ जो उम्र के बढ़ने के साथ बढ़ती है और आपकी सुंदरता को खत्म कर देती है।
  • झुर्रियों की समस्या से निजात पाने में कपूर का तेल बहुत सहायक सिद्ध होता है आप इस तेल से अपनी त्वचा पर नियमित तौर पर मालिश करें और मनचाहे परिणाम प्राप्त करें।
  • अगर आपकी त्वचा पर लाल चकत्ते आने की समस्या हो तो इससे भी आपकी सुंदरता घाट जाती है । इससे बचने के लिए आप कपूर के तेल की मालिश प्रभावित जगह पर करें और राहत प्राप्त करें।

Makeup Oil सरसो का तेल

  • सरसों का तेल भी त्वचा के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। इसमें ओमेगा 3 और ओमेगा 6 फैटी एसिड, विटामिन ई तथा एंटीऑक्सिडेंट्स जैसे तत्व अच्छी मात्रा में मौजूद होते हैं।
  • यही मुख्य कारण है जिसकी वजह से इसे बहुत ज्यादा त्वचा के लिए उपयोगी तेलों में से एक माना जाता है।
  • इसमें उपस्थित मेडिसिनल गुणों की वजह से ही इसका उपयोग हमेशा से आयुर्वेद में किया जाता आ रहा है।
  • स्किन पर आने वाली टैनिंग या फिर काले धब्बों की समस्या से निजात पाने और नेचुरल तरीके से साइनिंग स्किन पाने में भी सरसों का तेल बहुत असरकारी माना जाता है।

Facial Oil अखरोट का तेल

  • अखरोट का तेल भी त्वचा को पोषण देने के साथ ख़ूबसूरती बढ़ाने में मदद करता है।
  • इस तेल में उच्च मात्रा में विटामिन तथा प्रोटीन मौजूद होते हैं जो स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं।
  • अखरोट के तेल का उपयोग बहुत सारे सौंदर्य उत्पादों के निर्माण में भी किया जाता रहा है।
  • जैसा की आप जानते हैं की अखरोट खाने से हमें बहुत सारे हेल्थ बेनिफिट्स मिलते हैं और खाने के बजाय हम इस तेल का अपनी सुंदरता की देखभाल के लिए भी इस्तेमाल करते है।
  • यह Face Glow Tips in Hindi के अंतर्गत एक बहुत ही उपयोगी तेल माना जाता है।
  • अखरोट के तेल में ओमेगा 3 फैटी एसिड के साथ साथ बहुत सारे आवश्यक विटामिन मौजूद होते हैं जो स्किन रिलेटेड सौंदर्य उपचारों में मदद करते हैं।

Essential Oils For Skin आलिव आइल

  • मेकअप रिमूवर के तौर पर आलिव आइल का इस्तेमाल करना बहुत लाभदायक सिद्ध होता है।
  • लो प्रत्येक दिन मेकअप करती हैं, शादी और पार्टी में मेकअप का प्रयोग बहुत ज्यादा किया जाता है।
  • ऐसे में रात को मेकअप उतारने की भी जरुरत पड़ती है नहीं टी इसका बुरा असर स्किन पर पड़ता है।
  • इस मेकअप को उतारने के लिए आप पानी में गीली की हुई रुई के ऊपर आलिव आइल की कुछ बुंदें डाल दें और इसकी मदद से मेकअप हटाएँ।
  • अगर आपका मेकअप बहुत ज्यादा हेवी है, तो आप इस प्रक्रिया को 2 से 3 बार करें। इससे आप वाटरप्रूफ मेकअप को भी सफलता से हटा पाएंगी।
  • मेकअप हटाने के लिए हल्के हाथों का प्रयोग करें और इसके पश्चात ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें।
  • इससे आपके स्किन के भीतर रक्तसंचार बढ़ जाएगा, बंद पोर्स खुल जाएंगे और स्किन की खोयी नमी वापिस लौट आएगी।
  • आइली या मुंहासे वाली स्किन के ऊपर इसका इस्तेमाल नहीं करें। ऐसा करने से मुंहासे में संक्रमण की समस्या बढ़ जायेगी।

आज के लेख में आपने स्किन के लिए फायदेमंद तेलों से जुड़े Skin Care Tips in Hindi at Home के बारे में जाना। आप भी अपने घर पर इन तेलों का इस्तेमाल कर निखरी हुई त्वचा प्राप्त कर सकती हैं।

Subscribe to